Shuru
Apke Nagar Ki App…
Barauni ka 11.0
SS
Sanskar Singh
Barauni ka 11.0
More news from Ayodhya and nearby areas
- वर्ष 2026 हेतु ग्रापए कार्यकारिणी का हुआ गठन1
- दिल्ली 4 पुश्ता करतार नगर खजूरी में खाटू श्याम भगवान जी का शोभा यात्रा निकला गया।।।।।1
- आप सभी जनता जनार्दन से हाथ जोड़कर विनम्र अनुरोध है कि आप वीडियो को जमकर शेयर करिए क्योंकि आपका असली हथियार आपका मोबाइल है। जनता को पता चलना चाहिए कि क्या हो रहा है वास्तविक?1
- #भाजपा से मुख्य मंत्री मोहन यादव ने ब्राम्हण और सवर्णों के ऊपर अत्याचार की सारी हदें पार कर दी मोहन यादव ने पुलिस से लाठी चार्ज करवाई और वाटर कैनन के बौछारकरवाई कड़के के ठंड में #संतोष वर्मा को बर्खास्त करने और उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने के लिए आज सवर्ण और ब्राम्हणों ने मुख्य मंत्री आवास का घेराव कर संतोष वर्मा के खिलाफ आंदोलन किया था आज जी भरकर सवर्णों को ठंडी में पानी सींच कर पिटवा दिए भाजपा से मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री हिसाब बराबर कर रहे CM साहब 🔥🔥1
- अंबेडकरनगर के अष्ठखंभा तीर्थस्थल लोरपुर में पूर्व सांसद व वर्तमान एमएलसी श्री हरिओम पांडेय जी एवं सीडीओ श्री आनंद शुक्ल जी ने रविवार को राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण किया....उपेक्षा का शिकार हो चुका महाराज सुहेलदेव का यह किला जल्द ही एमएलसी श्री हरिओम पांडेय जी के प्रयासों से जिले के एतिहासिक महत्व के साथ ही राजभर समाज के गौरवशाली इतिहास का बोध कराएगा.....इस गौरवशाली धरोहर को सजोने में सहयोग कर रहे सभी लोगों का दिल से आभार...कार्यक्रम की कुछ शानदार तस्वीरें..3
- *मिशन नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के साथ जुड़ने के लिए आपका स्वागत है!* हमारा मिशन है समाज के गरीब, पिछड़े और जरूरतमंदों की आवाज बनकर समाज के विकास में योगदान देना। हमारे साथ जुड़कर आप न केवल समाज के विकास में योगदान देंगे, बल्कि आप उन लोगों की जिंदगी में भी सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं जो आपकी मदद की प्रतीक्षा में हैं। तो आइए, सेवा में हाथ बढ़ाएं और समाज के विकास हेतु आगे आएं। हमारे साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें या आधार कार्ड का फोटो भेजें फोन: 7068385923 8417843033 जुड़ें और सहयोग करें!7
- यह मामला वाकई हैरान करने वाला है और कई सवाल खड़े करता है। उत्तर प्रदेश पुलिस की इंस्पेक्टर साहिबा द्वारा भाई-बहन को रोकने और भाई को गार्जियन न मानने का यह रवैया संवेदनशीलता और समझ की कमी को दर्शाता है। इस घटना के संबंध में कुछ मुख्य बातें यहाँ दी गई हैं: घटना का विवरण: एक भाई-बहन शीतला माता के दर्शन करने पहुँचे थे, जहाँ उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस की एक महिला इंस्पेक्टर ने कपल होने के संदेह में रोक लिया। भाई-बहन ने अपनी पहचान स्पष्ट की और इंस्पेक्टर ने परिवार से फोन पर बात करके भी पुष्टि कर ली। इंस्पेक्टर का तर्क: परिवार से पुष्टि होने के बावजूद, इंस्पेक्टर ने उनसे कहा कि अगली बार किसी "गार्जियन" (अभिभावक) को साथ लेकर आएँ। उनका कहना था कि सगा भाई गार्जियन नहीं होता। विवाद: यह कार्रवाई तर्कहीन लगती है, क्योंकि सामान्य सामाजिक और कानूनी मान्यताओं के अनुसार, एक बालिग सगा भाई अपनी बहन के लिए एक वैध गार्जियन या संरक्षक माना जा सकता है, खासकर माता-पिता या अन्य वरिष्ठ परिजनों की अनुपस्थिति में। प्रतिक्रिया: इस घटना ने सोशल मीडिया और आम जनता के बीच यूपी पुलिस के इस रवैये पर कड़ी प्रतिक्रिया और बहस छेड़ दी है, जिसमें पुलिस अधिकारियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण और संवेदनशीलता की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। कई लोगों ने इसे पुलिस की तरफ से अनावश्यक दखलअंदाजी और खराब व्यवहार बताया है। यह घटना निश्चित रूप से पुलिस विभाग के भीतर संवेदनशीलता और सामाजिक समझ की कमी को उजागर करती है।1
- अयोध्या जिले में शहर के सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अयोध्या की आयोजित बैठक में वर्ष 2026 की सदस्यता नवीनीकरण, पत्रकार उत्पीड़न के निराकरण के साथ 2026 की जिला कार्यकारिणी व तहसील अध्यक्षों का हुआ गठन वर्ष 2026 के गठन में देवबक्श वर्मा जिला अध्यक्ष, सुमित्रानंदन यादव उपाध्यक्ष, अवध राम यादव महामंत्री कृष्ण सिंगार (के एस मिश्र)मंत्री चुने गए।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अयोध्या वर्ष 2026 की जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष देवबक्श वर्मा , उपाध्यक्ष- सुमित्रानंदन यादव, सुनील कुमार सिंह, शेख मोहम्मद इशहाक। महामंत्री- अवध राम यादव, ओमप्रकाश वर्मा, पवन कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष- दयाशंकर मौर्य, मंत्री पद पर- कृष्ण सिंगार मिश्र,(के एस मिश्र)संपूर्णनंद बागी, पुरुषोत्तम दास गुप्ता, संगठन मंत्री- जितेंद्र यादव, प्रचार मंत्री- ,रमेश कुमार शर्मा. ऑडिटर- राम केर सिंह, सदस्य कार्यकारिणी- राजेश कुमार पांडे, हरिओम पांडे, कपिल देव वर्मा, शील चंद,कुमकुम भाग्य,मनु कुमार श्रीवास्तव, व दिनेश कुमार का नाम सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया।विशेष आमंत्रित सदस्य में- प्रवीण कुमार चौहान, अजय कुमार पांडे, विक्रम पाल सिंह, आनंद गोपाल सिंह, रामसनेही लोध, रामराज हरिओम पांडे मनोनीत किए गए।तहसील अध्यक्षों में मिल्कीपुर से हृदय राम मिश्र,बीकापुर से अशोक कुमार वर्मा,रुदौली से रवि प्रकाश गुप्त, सदर से रामनाथ शर्मा, सोहावल से दयाशंकर का नाम मनोनीत किया गया, कमेटी गठन के बाद जिला अध्यक्ष देवबक्श वर्मा बोले ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अयोध्या अपनी कार्यकारिणी के बल पर प्रदेश में अपना सर ऊंचा किया है। बाबू बालेश्वर लाल के बताए रास्ते पर चलते हुए संगठन आगे बढ़ रहा है आज जरूरत है कि संगठन के सभी साथियो को समाचार लिखते समय अपनी लेखनी को निष्पक्ष भाव से समाज हित में चलना चाहिए ईर्ष्या द्वेष को त्याग कर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए, संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल के सपनों को साकार करना होगा जून जुलाई में अयोध्या जनपद में पत्रकार सम्मेलन करायेजाने पर विस्तृत चर्चा हुई तथा तहसील अध्यक्षों से अपेक्षा की गई की प्रदेश कमेटी के दिशा निर्देश के अनुसार इसी माह अपनी कमेटी का गठन कर ले जिससे सूची प्रदेश कार्यालय को भेजा जा सके।1