आज दिनांक 30/9/2025को मीना अधिकारी कर्मचारी संगठन के बैठक का श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर पर रखा गया मिडिया प्रभारी विजय मीणा ने बताया की मीना अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष परमानंद जी मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सर्वसहमति ब्लॉक अध्यक्ष पद पर संतोष मीणा को मनोनीत किया गया तथा उपाध्यक्ष पद पर चंद्र मोहन जी संरक्षक पद पर छीतरलाल मरमीट कोषाध्यक्ष पद पर भोजराज जी महामंत्री पद पर धर्मराज जी सभा अध्यक्ष प्रेमसागर जी संयोजक रामबाबू जी सुरेन्द्र जी सलाहकार गोभरीलाल संगठन मंत्री धनराज जी चंद्रशेखर जी लखन जी प्रचार मंत्री शोभित सुरेंद्र जी प्रवक्ता हुकुमचंद जी महिला मंत्री पूजा जी चेतन जी रामलीला जी को नियुक्त किया गया जिसमें समाज के स्नेह मिलन प्रतिभा सम्मान समारोह करने का निर्णय लिया गया तथा समाज में व्याप्त कुरुतियों को समाप्त करने पर चर्चा की गई
आज दिनांक 30/9/2025को मीना अधिकारी कर्मचारी संगठन के बैठक का श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर पर रखा गया मिडिया प्रभारी विजय मीणा ने बताया की मीना अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष परमानंद जी मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सर्वसहमति ब्लॉक अध्यक्ष पद पर संतोष मीणा को मनोनीत किया गया तथा उपाध्यक्ष पद पर चंद्र मोहन जी संरक्षक पद पर छीतरलाल मरमीट कोषाध्यक्ष पद पर भोजराज जी महामंत्री पद पर धर्मराज जी सभा अध्यक्ष प्रेमसागर जी संयोजक रामबाबू जी सुरेन्द्र जी सलाहकार गोभरीलाल संगठन मंत्री धनराज जी चंद्रशेखर जी लखन जी प्रचार मंत्री शोभित सुरेंद्र जी प्रवक्ता हुकुमचंद जी महिला मंत्री पूजा जी चेतन जी रामलीला जी को नियुक्त किया गया जिसमें समाज के स्नेह मिलन प्रतिभा सम्मान समारोह करने का निर्णय लिया गया तथा समाज में व्याप्त कुरुतियों को समाप्त करने पर चर्चा की गई
- Ek kahani.......MAA.1
- कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग कोटा ने फूंका बिहार के सीएम का पुतला -मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन कोटा। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग कोटा शहर की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर के सुभाष सर्किल श्रीपुरा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए और नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। प्रदर्शन कारियों ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान नव नियुक्त आयुष डॉक्टर नुसरत प्रवीण का हिजाब (नकाब) हटाने का वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया है। वीडियो में नीतीश कुमार डॉक्टर को नियुक्ति पत्र देते समय उनका हिजाब नीचे खींचते नजर आ रहे हैं। विपक्षी दलों ने इसे महिलाओं की गरिमा और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है। पूरे देश की महिलाओं का अपमान कांग्रेस अल्पसंख्यक शहर जिला अध्यक्ष मोहम्मद जुबेर अंसारी ने कहा कि नीतीश कुमार का यह कृत्य न केवल एक मुस्लिम महिला का अपमान है, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। उन्होंने नीतीश कुमार से तुरंत माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर भविष्य में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।वक्ताओं ने कहा कि यह देश रानी लक्ष्मीबाई का है, जहां नारी की पूजा होती है। ऐसे देश में किसी भी महिला का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर स्तर पर इसका खंडन किया जाएगा। प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा, बुजर्ग और महिलाएं शामिल हुईं। सभी में नीतीश कुमार के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला। नारेबाजी के बीच पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन करने वालों में ये रहे शामिल प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुईजुद्दीन गुड्डू, पूर्व पार्षद शमीम भाई, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अल्पसंख्यक विभाग अब्दुल अजीज सिद्दीकी, नावेद खान, मोहम्मद जुनेद, चिंटू गौरी, फिरोज दबंग, अरीब खान, सिद्धिक अंसारी, अमित सूद, जाहिर अहमद, गनी भाई, जीशान अली, फिरोज खान, लियाकत भाई, शेर अली, मोहम्मद भाई, सोहेल लाला, ईशान अंसारी, जाहिर भाई समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।4
- 21 दिसंबर को चुनाव, स्वर्ण–रजत व्यापार समिति के दावेदारों से सीधी बात1
- center of madd ने कैसे बदला high jump game का इतिहास ! physics behind fosbury flop #olympics1
- Ek kahani..... MAA.1
- अशोकनगर के ग्राम कोलुआ स्थित भूमि सर्वे कमांक 262, 221, 216, 222 कुल रकबा 0.4930 हे. भूमि पर शहनाज बानो पत्नि अलीमखांन निवासी वार्ड नंबर 10 संजय स्टेडियम अशोकनगर द्वारा अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा आज अतिक्रामक के अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के पूर्व एवं कार्यवाही के बाद की अवैध निर्माण की स्थिति। Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Department Of Revenue, Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #Collectorashoknagar #ashoknagar1
- ग्राम दुबलिया में सभी स्कूल के छात्रों ने गांव वालों ने हेड पोस्ट में लगे हुए सभी युवाओं का स्वागत की2
- कुल्हाड़ी से पति का सिर धड़ से अलग कर कुएं में कूदी महिला -रावतभाटा के थमलाव गांव में घटी सनसनीखेज घटना -पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ रावतभाटा/ कोटा। रावतभाटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति का सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना के बाद महिला ने आत्महत्या के इरादे से गांव से करीब 400 मीटर दूर कुएं में छलांग लगा दी। लेकिन ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार यह घटना 19 दिसंबर को सुबह करीब 8.30 बजे थमलाव गांव में हुई। गांव निवासी मोहन गुर्जर उम्र करीब 40 वर्ष की पत्नी लाडबाई ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पति की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।हमले में मोहन गुर्जर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इलाज को लेकर हुआ था विवाद बताया जा रहा है कि मोहन गुर्जर का लंबे समय से इलाज चल रहा था और शुक्रवार को उसे जांच के लिए झालावाड़ अस्पताल ले जाने की बात कही जा रही थी। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक घटना में बदल गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। हर चौराहे पर केवल इसी हत्याकांड की चर्चा होती रही। पूरे गांव में मातम पसर गया। पूरे गांव में शोक का माहौल है। मोहन गुर्जर और लाडबाई के दो पुत्र हैं। ग्रामीणों के अनुसार दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। पुलिस व एफएसएल टीम ने किया मुआयना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी लाडबाई को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। --- मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान किया जाएगा। -शंकर लाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक, रावतभाटा4
- iit madras ने बदली btech policy! 3 साल बाद Exit plus bsc degree#iit madras #update1