Shuru
Apke Nagar Ki App…
st ki Jamin
Surendar Sanodiya
st ki Jamin
More news from Seoni and nearby areas
- *पीएन 224 को पकड़ एयरक्राफ्ट से राजस्थान भेजा गया* वन परिक्षेत्र रुखड 245 कंपाउंड से आज पीएम 224 बाघिन को आज वन विभाग की टीम ने घेर कर पकड़ कर मैक्सी को एयरस्पेस लिमिटेड सुकतरा हवाई पट्टी मे वन विभाग के वाहन से लाया गया जिसे राजस्थान से आयेअधिकारी एवं पेच अभ्यारण सिवनी की संयुक्त वन विभाग के टीम ने विशेष वायुयान से रविवार शाम शाम को भेजा गया इस दौरान सुश्री गुरलीन कौर (भा व से ), डॉ प्रशांत देशमुख (डब्लू सी टी ),डॉक्टर अखिलेश मिश्रा, वन क्षेत्रपरि अधिकारी पैच मोगली अभ्यारण लोकेश चौधरी और राजस्थान से अधिकारियों को भी साथ में वायुवान से भेजा गया इस दौरान फील्ड डायरेक्टर रजनीश सिंह एसडीम विजय सेन तहसीलदार सतीश चौधरी थाना प्रभारी कृपाल सिंह टेकाम एवं बड़ी संख्या में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे2
- https://www.youtube.com/@News-Unity-ATV यहां क्लिक करके चैनल तक पहुंचे1
- Post by Dvarka tumram1
- संस्कारधानी जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव शक्ति नगर स्थित चर्च में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां हंगामे की स्थिति बन गई और मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। . . . . . . . . . . #Jabalpur #SanskarDhani #Madhotal #MadhyaPradesh #BreakingNews1
- 🔴 जबलपुर के चर्च में हंगामा, धर्मांतरण के आरोप को लेकर दो पक्ष आमने-सामने; पुलिस ने 2 युवकों को लिया हिरासत में 》 📍जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक चर्च में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था, जबकि चर्च से जुड़े लोगों ने इन आरोपों को निराधार बताया। 》 मामला शिव शक्ति नगर के पास स्थित चर्च का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में धक्का-मुक्की और हंगामे में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान कुर्सियां फेंकी गईं और चर्च परिसर में अफरा-तफरी मच गई। 》 हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब उन्होंने प्रार्थना सभा में जुटी भीड़ और बाहर से आए लोगों को लेकर सवाल किए, तो चर्च में मौजूद लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उनका आरोप है कि लोहे की रॉड और हॉकी से मारपीट की गई और पथराव भी हुआ। 》 वहीं, चर्च से जुड़े लोगों का कहना है कि कुछ युवक चर्च में घुस आए और नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप है कि जयकारे लगाए गए और प्रार्थना के दौरान कुर्सियां उछाली गईं, जिससे महिलाएं और बच्चे घबरा गए। 》 स्थिति बिगड़ती देख माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। 》 पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल मामले की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। --- 📌 NOTE यह रिपोर्ट मौके से मिली जानकारी और दोनों पक्षों के आरोपों पर आधारित है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। ___ 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- लांजी। रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक डंफर को पकड़कर मामले में अपराध दर्ज किया गया है, बता दें कि रात के दौरान अवैध रेत के परिवहन के मामलो को रोकने की कवायद के तहत मामला सामने आया है, जानकारी मुताबिक रविवार 21 दिसंबर को रात्रि करीबन 12.30 बजे के दरम्यानी रेत का अवैध परिवहन कर रहे डंफर को कारंजा में पकड़ा गया, जिसके बाद फरियादी ने उक्ताशय की सूचना पुलिस को दी और आखिरकार उक्त डंफर को पुलिस थाना लांजी लाया गया जहां मामले मे ंपुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपित को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय फरियादी ने बताया कि कारंजा चौराहे पर एक डम्फर क्र. एमएच 35/एजे 2041 मिला जिसमे रेत भरी हुई थी जिसके ड्रायवर प्रकाश बघाडे पिता अरूण बघाडे जाति अहिर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम घंसा से रेत के परिवहन संबंधी वैध कागजात (रायल्टी) पूछने पर वह उक्ताशय के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद रेत से भरे उक्त डंफर को पुलिस थाना लांजी लाकर खड़ा कर दिया गया, जहां मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 326/25 के तहत धारा 303(2) बीएनएस एवं धारा 4/21 खान एवं खनिज (विकास का विनियमन अधिनियम 1957) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है, पुलिस ने आरोपित को विधिवत गिरफ्तार किया, जानकारी अनुसार आरोपित को माननीय न्यायालय से जेल भेज दिया गया।1
- https://youtu.be/_iMHUGk5104?si=OZihLhx4FcEY629H Narsinghpur पत्रकारों ने स्वच्छता अभियान के तहत बरमान के रेत घाट पर की साफ सफाई1
- Check This Video: 'Hazrat tajuddin Baba Nagpur Baba Tajuddin or Garib Ke Ghar Dawat ' https://www.youtube.com/watch?v=9osTV318Dos1