दिल दहला देने वाली सड़क हादसे में एक कि मौत एक गंभीर एक कि ममुली चोट जिला चिकित्सालय में भर्ती इलाज जारी उमरिया// जिले से 20 किलोमीटर दूर nh 43 सड़क धनवार मोड़ के पास एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे में एक की मौत एक गंभीर एक को मामूली चोट जिला अस्पताल में इलाज जारी घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि मृतक राजेश सिंह पिता शारदा सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ऊफरी जो उचेहरा से अपनी भाभी रानी सिंह व अंजू सिंह को अपनी मोटरसाइकिल में लेकर सकवार जाते वक्त एन एच 43 सड़क धनवार के पास समय 2:00 बजे अज्ञात वाहन की जबरदस्त ठोकर से चालक और एक महिला गंभीर स्थिति में होने के कारण सीता शरण सिंह अपने वाहन से तत्काल जिला चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया इलाज के दौरान राजेश सिंह की मौत हो गई वही रानी सिंह गंभीर स्थिति में इलाज जारी है अंजू सिंह को मामूली चोटे आई जो स्वास्थ्य घटना की जानकारी लगते ही परिवार वालों में रो-रो के बुरा हाल बना हुआ है वह शव का पीएम कर परिवार वालों कोशव सौंप दिया गया जिला चिकित्सालय स्थित पुलिस चौकी प्रभारी सोने लाल ठाकुरद्वारा 0 में मर्ग कायम कर मामले को विवेचनामें लिया गया
दिल दहला देने वाली सड़क हादसे में एक कि मौत एक गंभीर एक कि ममुली चोट जिला चिकित्सालय में भर्ती इलाज जारी उमरिया// जिले से 20 किलोमीटर दूर nh 43 सड़क धनवार मोड़ के पास एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे में एक की मौत एक गंभीर एक को मामूली चोट जिला अस्पताल में इलाज जारी घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि मृतक राजेश सिंह पिता शारदा सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ऊफरी जो उचेहरा से अपनी भाभी रानी सिंह व अंजू सिंह को अपनी मोटरसाइकिल में लेकर सकवार जाते वक्त एन एच 43 सड़क धनवार के पास समय 2:00 बजे अज्ञात वाहन की जबरदस्त ठोकर से चालक और एक महिला गंभीर स्थिति में होने के कारण सीता शरण सिंह अपने वाहन से तत्काल जिला चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया इलाज के दौरान राजेश सिंह की मौत हो गई वही रानी सिंह गंभीर स्थिति में इलाज जारी है अंजू सिंह को मामूली चोटे आई जो स्वास्थ्य घटना की जानकारी लगते ही परिवार वालों में रो-रो के बुरा हाल बना हुआ है वह शव का पीएम कर परिवार वालों कोशव सौंप दिया गया जिला चिकित्सालय स्थित पुलिस चौकी प्रभारी सोने लाल ठाकुरद्वारा 0 में मर्ग कायम कर मामले को विवेचनामें लिया गया
- उत्तर प्रदेश विधानसभा समय-समय पर कार्रवाई, छापेमारी हुई है। नेता विरोधी दल से झूठ बुलवाया जा रहा। देश में दो नमूने एक दिल्ली में, एक यूपी में। कोडीन सिरप से यूपी में कोई मौत नहीं हुई है। NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। अन्य राज्यों में मौत के मामले सामने आए। समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा। कोई भी आरोपी छूटेगा नहीं। विपक्ष पर बोले सीएम योगी- बुलडोजर एक्शन के वक्त चिल्लाना मत'' लखनऊ : विधानसभा में सीएम योगी का बयान.1
- राम नाम सत्य है2
- Post by Bablu Namdev1
- सतना जिला अस्पताल में बड़ा खुलासा थैलेसीमिया बच्चों में HIV। जांच जारी, सवाल गंभीर। #Satna #MPBreaking #LocalNews #HealthAlert1
- 🔴 जबलपुर में मामूली विवाद बना मौत की वजह: ई-रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या | Jabalpur ISBT Murder Case 》 📍 जबलपुर | संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News 》 जबलपुर में सड़क पर हुआ एक मामूली विवाद देखते ही देखते खौफनाक हत्या में बदल गया। ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर के बाद हुई कहासुनी के दौरान एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना शहर के ISBT क्षेत्र, कॉफी हाउस के सामने की है, जहाँ रविवार शाम बीच सड़क पर वारदात को अंजाम दिया गया। --- 🔴 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 5:30 बजे ई-रिक्शा चालक पवन अहिरवार (40 वर्ष) अपने वाहन से जा रहा था। इसी दौरान उसकी ई-रिक्शा की टक्कर एक बाइक से हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार युवक और उसके साथी से कहासुनी शुरू हो गई। 》 प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद बढ़ते ही बाइक सवार युवक ने अचानक चाकू निकाला और पवन अहिरवार के गले पर जोरदार वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी युवक अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। --- 🚑 अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने लहूलुहान हालत में पड़े पवन अहिरवार को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक माढ़ोताल थाना क्षेत्र के राजीव नगर का निवासी था और पेशे से ई-रिक्शा चालक था। --- 👮♂️ पुलिस जांच में जुटी, 5 टीमें गठित घटना की सूचना मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस और सीएसपी भगत सिंह गोठरिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। सीएसपी ने बताया कि — > “प्रथम दृष्टया मामला वाहन की टक्कर के बाद हुए विवाद का है। आरोपी की पहचान के लिए 5 पुलिस टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” --- 📸 बीच सड़क मची अफरा-तफरी हत्या की वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बीच सड़क खून से लथपथ शव देख लोग सहम गए। कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं — क्या मामूली सड़क विवाद अब जानलेवा बनते जा रहे हैं? क्या शहर में अपराधियों का डर खत्म हो चुका है? क्या सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की सुरक्षा पर्याप्त है? --- 📌 पुलिस का कहना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में हत्या का केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है। बहस के बाद मरीज ने डॉक्टर पर लातें बरसाईं, जिसके जवाब में डॉक्टर ने भी मरीज को पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है। 16 सेकंड के वीडियो ने अस्पताल के सिस्टम को हिला दिया है। #HimachalPradesh #Shimla1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=Lhq4lHqUQ4B_uUMX4
- T20 WC 2026 टीम वायरल | हकीकत क्या है? वायरल टीम लिस्ट पर बड़ा खुलासा। सच, ताकत और बदलाव – सब एक वीडियो में 👇 #T20WC2026 #TeamIndia #CricketUpdate #ViralPost #IndianCricket1
- 🔴 जबलपुर के चर्च में हंगामा, धर्मांतरण के आरोप को लेकर दो पक्ष आमने-सामने; पुलिस ने 2 युवकों को लिया हिरासत में 》 📍जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक चर्च में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था, जबकि चर्च से जुड़े लोगों ने इन आरोपों को निराधार बताया। 》 मामला शिव शक्ति नगर के पास स्थित चर्च का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में धक्का-मुक्की और हंगामे में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान कुर्सियां फेंकी गईं और चर्च परिसर में अफरा-तफरी मच गई। 》 हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब उन्होंने प्रार्थना सभा में जुटी भीड़ और बाहर से आए लोगों को लेकर सवाल किए, तो चर्च में मौजूद लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उनका आरोप है कि लोहे की रॉड और हॉकी से मारपीट की गई और पथराव भी हुआ। 》 वहीं, चर्च से जुड़े लोगों का कहना है कि कुछ युवक चर्च में घुस आए और नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप है कि जयकारे लगाए गए और प्रार्थना के दौरान कुर्सियां उछाली गईं, जिससे महिलाएं और बच्चे घबरा गए। 》 स्थिति बिगड़ती देख माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। 》 पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल मामले की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। --- 📌 NOTE यह रिपोर्ट मौके से मिली जानकारी और दोनों पक्षों के आरोपों पर आधारित है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। ___ 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1