ग्वारीघाट स्थित लालपुर बस्ती में स्थानीय लोगों ने मकान बेचने के पोस्टर किए चस्पा पटवारी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर जाकर लिया जायजा। जबलपुर - जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित लालपुर बस्ती है जो कि शिवराज सिंह चौहान बस्ती के नाम से जानी जाती है उस बस्ती में रहने वाले लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से उन्होंने अपने मकान के बाहर मकान बेचने के पोस्टर चिपका दिए हैं, दरअसल मामला सिर्फ इतना है कि वहां पर कोई दूसरे जिलों के लोग बस्ती में मकान बनाकर रहने लगे हैं जिनके द्वारा वहां पर काफी गंदगी और अशांति का माहौल निर्मित कर दिया जाता है यही वजह है कि जो वहां पर स्थानीय लोग रह रहे हैं वह वहां से अब अपना मकान छोड़कर बेचने की तैयारी में लग गए हैं जिसकी शिकायत आला अधिकारियों तक की पहुंच चुकी है इसके बाद आज शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लेते हुए सभी से उनकी जान पहचान जानी। बाइट - शुभाष चन्द्र भगेल थाना प्रभारी बाइट - मुक्ता चौकसे हल्का पटवारी जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
ग्वारीघाट स्थित लालपुर बस्ती में स्थानीय लोगों ने मकान बेचने के पोस्टर किए चस्पा पटवारी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर जाकर लिया जायजा। जबलपुर - जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित लालपुर बस्ती है जो कि शिवराज सिंह चौहान बस्ती के नाम से जानी जाती है
उस बस्ती में रहने वाले लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से उन्होंने अपने मकान के बाहर मकान बेचने के पोस्टर चिपका दिए हैं, दरअसल मामला सिर्फ इतना है कि वहां पर कोई दूसरे जिलों के लोग बस्ती में मकान बनाकर रहने
लगे हैं जिनके द्वारा वहां पर काफी गंदगी और अशांति का माहौल निर्मित कर दिया जाता है यही वजह है कि जो वहां पर स्थानीय लोग रह रहे हैं वह वहां से अब अपना मकान छोड़कर बेचने की तैयारी में लग गए हैं जिसकी शिकायत आला अधिकारियों
तक की पहुंच चुकी है इसके बाद आज शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लेते हुए सभी से उनकी जान पहचान जानी। बाइट - शुभाष चन्द्र भगेल थाना प्रभारी बाइट - मुक्ता चौकसे हल्का पटवारी जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
- प्रदीप शर्माJabalpur, Madhya Pradesh👏on 16 September
- User5403Adhartal, Jabalpur🤝on 14 September
- Pardeep ChhariAmbah, Morena👏on 12 September
- कटनी में कांग्रेस संगठन की शक्ति का भव्य प्रदर्शन नवनियुक्त पदाधिकारियों का गरिमामय स्वागत–सम्मान, संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प कटनी। आज जिला कांग्रेस कार्यालय, कटनी में नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों के स्वागत–सम्मान हेतु एक भव्य, गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन कांग्रेस संगठन की एकजुटता, सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता एवं आगामी राजनीतिक गतिविधियों के लिए नई ऊर्जा का सशक्त संदेश लेकर आया। इस अवसर पर कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामू टेकाम जी एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप अहिरवार जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने जिले के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों का पुष्पमालाओं एवं शॉल भेंट कर सम्मान किया। जमीनी संघर्ष और सामाजिक न्याय पर दिया जोर समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्षों ने कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जो संविधान, सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों के अधिकारों की सच्ची प्रहरी है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें और कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचाएँ। प्रदेश अध्यक्षों ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। अमित शुक्ला की सक्रिय भूमिका रही प्रेरणास्रोत इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष श्री अमित शुक्ला जी की सक्रिय एवं प्रेरणादायी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। अपने संबोधन में श्री शुक्ला ने कहा कि “पदाधिकारियों का सम्मान कांग्रेस की परंपरा है और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।” उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से आपसी समन्वय, अनुशासन एवं संगठन के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया। वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की रही सशक्त मौजूदगी कार्यक्रम में कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह, शिक्षक प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक सुनील मिश्रा, इंटक अध्यक्ष बी.एम. तिवारी, विजय पटेल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के उपाध्यक्ष राकेश जैन कक्का, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा, प्रदेश सचिव अंशु मिश्रा, सेवादल अध्यक्ष मुकेश परोहा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष इजरायल खान सहित आफताब अहमद, गोल्डन पाण्डेय, पंकज गौतम, मंजू निषाद, कल्पना पाठक, आनंद पटेल, राजेश जाटव, कमल पांडे, नारायण निषाद, श्याम यादव, संजय गुप्ता, दिग्विजय सिंह, रविंद सिंह बघेल, शरद द्विवेदी, रामकांत दुबे, आनंद मिश्रा, अजय कोल, ओमकार सिंह टेकाम, श्याम पाहुजा, रमेश प्यासी, अजय जैसवानी, जितेंद्र गुप्ता, विकास निगम, शिवचरण, जमशेद अंसारी, ओमप्रकाश कुशवाहा, शशि शेखर भारद्वाज, शेख मुश्ताक, प्रभात तिवारी, इरशाद खान, शिव प्रताप, मनीष, प्रीतम निषाद, शशांक गुप्ता, लकी, राहुल तिवारी, समीर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। नई ऊर्जा, नई दिशा का प्रतीक यह भव्य समारोह कांग्रेस संगठन की एकता, मजबूती और जनसंघर्ष के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा। कार्यक्रम ने स्पष्ट कर दिया कि कटनी में कांग्रेस संगठन पूरी मजबूती के साथ आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए तैयार है।2
- 🔴 जबलपुर पवन हत्याकांड का खुलासा “मेरे सामने मां को थप्पड़ मारा था… तभी ठान लिया था हत्या करूंगा” — आरोपी रोहित पाल गिरफ्तार _ 📍 जबलपुर | ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा | 📰 Sach Tak Patrika News _ जबलपुर में बीच सड़क हुई पवन अहिरवार की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल थाना पुलिस ने आरोपी रोहित पाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में हत्या की वजह बताते हुए कहा कि— > “मेरे सामने ही उसने मेरी मां को थप्पड़ मारा था… तभी सोच लिया था कि आज नहीं तो कल इसे मार दूंगा।” --- 🔎 क्या है पूरा मामला? मृतक पवन अहिरवार (40) और आरोपी रोहित पाल दोनों ई-रिक्शा चालक थे और राजीव गांधी नगर में पड़ोसी थे। 👉 दोनों के बीच सितंबर महीने में एक मामूली विवाद हुआ था, जिसने आगे चलकर खौफनाक रूप ले लिया। --- ⚠️ सितंबर में शुरू हुआ था विवाद पुलिस के मुताबिक, सितंबर में पवन अहिरवार का ई-रिक्शा आरोपी रोहित के घर के दरवाजे से टकरा गया था। इसी बात पर विवाद हुआ। 👉 इस दौरान रोहित की मां शकुन बर्मन बाहर आईं और पवन को डांटा। 👉 आरोप है कि गुस्से में पवन ने महिला को थप्पड़ मार दिया और नुकीली चीज से वार भी किया, जिससे उनके चेहरे से खून निकल आया। यह पूरी घटना रोहित के सामने हुई थी। --- 🧠 उसी दिन बना लिया था बदले का प्लान अगले दिन फिर दोनों आमने-सामने आए। कहासुनी बढ़ी तो पवन ने कथित तौर पर कहा— > “तेरी मां को मारा, तूने क्या कर लिया?” पुलिस के अनुसार, यही बात रोहित के दिल में घर कर गई। 👉 उसने उसी दिन ठान लिया कि पवन या उसके भाई में से किसी एक की हत्या जरूर करेगा। --- 🔪 रविवार को मिला मौका, ISBT के पास की हत्या रविवार शाम पवन अहिरवार ई-रिक्शा लेकर दमोह नाका की ओर जा रहा था। 👉 आरोपी रोहित सफेद एक्सिस स्कूटी से उसका पीछा करता रहा। 👉 जैसे ही पवन ISBT बस स्टैंड के पास पहुंचा, रोहित ने जानबूझकर ई-रिक्शा में टक्कर मारी। बहस के दौरान रोहित ने चाकू निकाला और 🔪 पवन के गले पर ताबड़तोड़ 4 से 5 वार कर दिए। अत्यधिक खून बहने से पवन की मौके पर ही मौत हो गई। --- 🚨 हत्या के बाद फरार, गांव में छिपा था आरोपी हत्या के बाद आरोपी माढ़ोताल होते हुए 👉 जबलपुर–नागपुर हाईवे स्थित ग्राम बसा में छिप गया। वह शहर छोड़कर भागने की तैयारी में था। 🔎 पुलिस की 5 टीमें लगातार तलाश में लगी थीं। --- 👮♂️ ऐसे हुई गिरफ्तारी मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि 👉 ग्राम बसा के पास बिना नंबर की सफेद एक्सिस खड़ी है। एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर एएसपी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी कर 👉 आरोपी रोहित पाल को गिरफ्तार कर लिया। --- 🧾 आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस के अनुसार— ⚠️ रोहित पाल के खिलाफ पहले से मारपीट जुआ आर्म्स एक्ट के 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। --- 🚔 हत्या स्थल पर निकाला गया जुलूस गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को 👉 ISBT के पास उसी जगह लेकर गई, जहां हत्या की गई थी। वहीं उसका पुलिस जुलूस निकाला गया। --- 🧑⚖️ कोर्ट में पेश, भेजा गया जेल आरोपी को कोर्ट में पेश कर 👉 न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है। --- ❓ उठते सवाल इस वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं— ❓ क्या मामूली विवाद इतने बड़े अपराध में बदल रहे हैं? ❓ खुलेआम सड़कों पर चाकूबाजी क्यों बढ़ रही है? ❓ अपराधियों में कानून का डर क्यों खत्म हो रहा है? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- लोकेशन बरगी जबलपुर रामकुमार वरकड़े की रिपोर्ट 9131640750 आदिवासी समाज उत्थान सेवा समिति बड़ा देव थाना पुराना पानी जमानिया ठाना बरगी तहसील व जिला जबलपुर मध्य प्रदेश प्रति तहसीलदार महोदय तहसील जबलपुर विषय —भूमाफियाओं द्वारा गुंडागर्दी से आदिवासी महिलाओं के साथ की जमीन हड़पने बाबत महोदय लेख है कि ग्राम का जनक तिंसी के सैकड़ो किसने की पट्टा एवं निजी भूमि को भूमाफिया अश्वनी सोनकर पिता अजय सोनकर जबलपुर के द्वारा गजन एवं तिंसी में आदिवासियों की जमीन कम दाम पर खरीद कर उसके आसपास लोगों की सरकारी पत्ता एवं निजी जमीन पर गुंडागर्दी एवं बंदूक की आड़ से कब्जा किया जा रहा है इतना ही नहीं चारों ओर से तार बाउंड्री कर किसानों के पुराने रास्ते बंद कर दिया गया है जिससे भोले भाले किसानों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है डरे शहर में आदिवासी इसका विरोध करते हैं तो उनके द्वारा मां बहन की भक्ति गाली दी जाती है जिससे आदिवासी समाज दहशत में है शासन प्रशासन को पूर्व मैं इस संबंध में आऊंगा तो भी कर दिया गया है किंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई यदि एक सप्ताह के अंदर इन पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आदिवासी समाज जबलपुर जिले के समस्त आदिवासी समाज और सभी सामाजिक संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी अतः महोदय जी से ऐसे भूमाफियाओं पर कठोर कार्रवाई करने का कष्ट करें अन्यथा समस्त क्षेत्र आदिवासी समाज उग्रआंदोलन के लिए बाध्य होगा4
- एक बीघा में 50 क्विंटल गेहूं के बाद मोहन बाबू का नया चमत्कार!1
- “जंगलों के बीच बसा वो गांव, जहां विकास कभी पहुंचा ही नहीं”1
- Post by Ankit Raikwar1
- आप विचलित हो सकते हैं?आदिवासियों के घर और जमीन....? दमोह कलेक्टर महोदय जी ने गंभीरता से..?1
- 🔴 जबलपुर में नशे में धुत सपेरे का कारनामा: शराब दुकान के पास छोड़ गया कोबरा, मची अफरा-तफरी _ 📍 जबलपुर | संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News _ मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ नशे में धुत एक सपेरा शराब दुकान के सामने कोबरा सांप छोड़कर मौके से फरार हो गया। कोबरा दिखाई देने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और शराब खरीदने आए लोग दहशत में आ गए। --- 🔴 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर की है। एक सपेरा पाटन क्षेत्र स्थित शराब दुकान पर पहुंचा और शराब खरीदने के बाद वहीं बैठकर पीने लगा। कुछ ही देर में वह इस कदर नशे में धुत हो गया कि उसे अपने होश का ध्यान ही नहीं रहा। नशे की हालत में सपेरे ने अपने साथ लाई सांप की पोटली खोली और कोबरा सांप को वहीं छोड़कर चुपचाप वहां से निकल गया। --- 😨 कोबरा देख दहशत में लोग कुछ देर बाद जब लोग शराब खरीदने दुकान पहुंचे, तो पोटली के पास बैठे काले कोबरा को देखकर घबरा गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सांप की वजह से दुकान पर शराब की बिक्री भी कुछ समय के लिए रुक गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि वे सांप की सुरक्षा कर रहे थे, ताकि नशे में कोई व्यक्ति सांप को नुकसान न पहुंचा दे और कोई बड़ा हादसा न हो जाए। --- 🐍 सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू करीब आधे घंटे तक परेशानी झेलने के बाद शराब दुकान संचालक ने एक सर्प विशेषज्ञ को मौके पर बुलाया। कड़ी मशक्कत के बाद विशेषज्ञ ने कोबरा को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं — नशे की हालत में खतरनाक जीवों के साथ लापरवाही क्यों? सपेरों पर निगरानी और नियमों का पालन कौन सुनिश्चित करेगा? सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की घटनाओं से लोगों की सुरक्षा कैसे होगी? --- 📌 प्रशासन से कार्रवाई की मांग स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस तरह की लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1