पिछले दो दिनों से सिविल अस्पताल के सामने लग रहा है चक्का जाम रविवार रात में मक्के के खेत में मिली युवक की लाश * मक्के के खेत में युवक की लाश मिलने से गांव में फैली सनसनी * देर रात को पुलिस के द्वारा युवक की लाश को पहुंचाया सिविल अस्पताल मुंगावली * परिजनों का आरोप करेंट लगने से हुई युवक की मौत मुंगावली। सिविल हॉस्पिटल मुंगावली के सामने पिछले दो दिन से चक्का जाम की घटनाएं हो रही है। आपको बता दें कि रविवार को गर्भवती महिला के साथ पांच महीने की भूण की मौत पर डॉक्टर पर परिजनों द्वारा आरोप लगाए गए थे जिसमें परिजनों द्वारा डॉक्टर पर कार्यवाही के लिए चक्का जाम किया। तो बही आज सोमवार को मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढूढेंर में रविवार रात को मक्के के खेत में शव मिलने की सूचना मुंगावली पुलिस की मिली थी जिस पर थाना प्रभारी सहित मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शव को सिविल अस्पताल मुंगावली में रखवा कर जिसमें सोमवार को पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें पुलिस के द्वारा उक्त मृतक की पहचान अजीत कुशवाह पुत्र हल्के राम कुशवाह उम्र 20 साल निवासी ढूढेंर जो कि रविवार की सुबह घर से निकला हुआ था परिजनों ने बताया कि खेत पर गया हुआ था जहां पर बह रखवाली का काम करने वाले राजेंद्र सिंह कुशवाह द्वारा गजराम सिंह के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी जिसमें परिजनों द्वारा मृतक को करेंट लगने से हुए मौत से गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा सिविल अस्पताल के सामने शव को रखकर चक्का जाम किया गया जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही करने पर परिजनों द्वारा चक्का जाम खोला। परिजनों द्वारा बताया कि सुअरों से रक्षा करने लगाए जाते हैं करेंट वाले तार मृतक अजीत कुशवाह के भाई ने बताया कि गांव में मक्के की रखवाली के लिए खेत पर करेंट के तार लगाए जाते हैं सुअरों की भरमार रहती है जिसमें मक्के में करेंट के तार लगाए जाने की हमको आशंका है और भाई को भी करेंट लगने के कारण मौत हो गई परिजनों द्वारा बताया कि खेत फूल सिंह अहिरवार का हे जिसको गजराम सिंह यादव द्वारा खेती के लिए लिया गया है।
पिछले दो दिनों से सिविल अस्पताल के सामने लग रहा है चक्का जाम रविवार रात में मक्के के खेत में मिली युवक की लाश * मक्के के खेत में युवक की लाश मिलने से गांव में फैली सनसनी * देर रात को पुलिस के द्वारा युवक की लाश को पहुंचाया सिविल अस्पताल मुंगावली * परिजनों का आरोप करेंट लगने से हुई युवक की मौत मुंगावली। सिविल हॉस्पिटल मुंगावली के सामने पिछले दो दिन से चक्का जाम की घटनाएं हो रही है। आपको बता दें कि रविवार को गर्भवती महिला के साथ पांच महीने की भूण की मौत पर डॉक्टर पर परिजनों द्वारा आरोप लगाए गए थे जिसमें परिजनों द्वारा डॉक्टर पर कार्यवाही के लिए चक्का जाम किया। तो बही आज सोमवार को मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढूढेंर में रविवार रात को मक्के के खेत में शव मिलने की सूचना मुंगावली पुलिस की मिली थी जिस पर थाना प्रभारी सहित मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शव को सिविल अस्पताल मुंगावली में रखवा कर जिसमें सोमवार को पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें पुलिस के द्वारा उक्त मृतक की पहचान अजीत कुशवाह पुत्र हल्के राम कुशवाह उम्र 20 साल निवासी ढूढेंर जो कि रविवार की सुबह घर से निकला हुआ था परिजनों ने बताया कि खेत पर गया हुआ था जहां पर बह रखवाली का काम करने वाले राजेंद्र सिंह कुशवाह द्वारा गजराम सिंह के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी जिसमें परिजनों द्वारा मृतक को करेंट लगने से हुए मौत से गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा सिविल अस्पताल के सामने शव को रखकर चक्का जाम किया गया जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही करने पर परिजनों द्वारा चक्का जाम खोला। परिजनों द्वारा बताया कि सुअरों से रक्षा करने लगाए जाते हैं करेंट वाले तार मृतक अजीत कुशवाह के भाई ने बताया कि गांव में मक्के की रखवाली के लिए खेत पर करेंट के तार लगाए जाते हैं सुअरों की भरमार रहती है जिसमें मक्के में करेंट के तार लगाए जाने की हमको आशंका है और भाई को भी करेंट लगने के कारण मौत हो गई परिजनों द्वारा बताया कि खेत फूल सिंह अहिरवार का हे जिसको गजराम सिंह यादव द्वारा खेती के लिए लिया गया है।
- सागर संक्षिप्त1
- राघौगढ़ में महिला की मौत पर बवाल: इलाज में लापरवाही के आरोप, पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह का धरना1
- Post by User10231
- Post by Patrakar Guddu Kirar Bidisha Network 102
- शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील में एक अजब मामला सामने आया है जहां धर्म परिवर्तन करने वाली एक चर्च को संचालित करने वाला के खिलाफ कार्रवाई की है एवं चर्च को पुलिस प्रशासन की मदद से धराशाई किया गया है1
- उत्तर प्रदेश: सकलडीहा थाने के दरोगा का अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज और धमकी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है उत्तर प्रदेश के सकलडीहा थाने में तैनात एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम गाली-गलौज करते और एक व्यक्ति को अमानवीय धमकी देते नजर आ रहे हैं। “हजार जूते मारकर जूतों की माला पहनाऊंगा” जैसे शब्द पुलिस की गरिमा और कानून की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। क्या कानून के रखवाले अपनी मर्यादा भूल चुके हैं? क्या गरीब और कमजोर लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार जायज़ है? क्या पुलिस को गाली देना और अपमानित करना ही सिखाया जाता है? संविधान हर नागरिक को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है। कोई भी अधिकारी कानून से ऊपर नहीं है। अब देखना होगा कि क्या इस मामले में उच्च अधिकारी संज्ञान लेकर निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे या फिर यह मामला भी दबा दिया जाएगा। जनता जवाब चाहती है। #Hashtags #UttarPradesh #Sakaldiha #PoliceBrutality #UPPolice #PoliceMisconduct #ViralVideo #JusticeForCommonMan #HumanRights #RuleOfLaw #Accountability #LawAndOrder #PublicVoice #BreakTheSilence #UPNews1
- Post by User10231
- चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर छात्र ने लगाई फांसी झांसी के थाना बड़ागांव कस्बे में रहने वाले अस्मित अहिरवार 12वीं का छात्र था, उसके पिता मजदूर हैं और बड़ा भाई एक क्लीनिक पर काम करता है, अस्मित जिम में पार्ट टाइम काम भी करता था कल देर रात वह जिम में पहुंचा और वहीं शराब का सेवन किया, साथ ही चार पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखकर जिम के अंदर ही अपने मफलर से फांसी लगा ली,जिससे उसकी मौत हो गई यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई इसकी सूचना पुलिस को दी गई, इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है,मौके पर पहुंची थाना बड़ागांव पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,3
- Post by राजेश पाटीदार1