*प्रभु सैनी S/O नारायण सैनी ने अपने बयानों में स्वीकार किया है की खसरा नंबर 403 मैंने बेच दिया है। इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। ना ही मेरा लड़का राजू सैनी का कोई अधिकार नहीं है।* *मनोहर शर्मा S/O राम प्रताप शर्मा ने अवैध रूप से किया है कब्जा* सविनय निवेदन है कि मेरे द्वारा राजस्व न्यायालय SDO राजगढ़ अलवर। वाद संख्या 02/57/2023 में वादी हरिओम धामाणी बनाम जितेन्द्र सैनी वगैरह प्रतिवादी के प्रकरण में दिनांक 17/04/2023 को माननीय न्यायालय द्वारा Stay आदेश पारित किया गया है, जिसकी प्रमाणित प्रति संलग्न है। कोर्ट के स्पष्ट Stay आदेश के बावजूद प्रतिवादीगणः । मनोहर लाल शर्मा S/O रामप्रताप, पटवारी द्वारा प्रतिबन्धित किये जाने के वावजूद चार दिवारी करना टीन शेड डालना। मुख्यत सरकारी अवकाश का फायदा उठाते हुए। अतिक्रमण करता है। राजू सैनी so प्रभूदयाल वगैरह द्वारा गोवर का ढेर लगाना एवं पेड काटना। द्वारा अतिक्रमण। मेरे भूमि/प्लॉट जमीन पर जबरदस्ती प्रवेश कर रहे हैं। कच्चा निर्माण कार्य कर रहे हैं। कब्जा करने का प्रयास कर रहे है कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। कानून का मजाक बनाया जाकर अतिक्रमियो कि हौसलाहफजाई की जा रही है। इनका वेखौफ होकर अतिक्रमण करना सन्देहास्पद है। जिसे रोकना एवं अतिक्रमियो में भय व्याप्त करने कि सख्त आवश्यकता है। कानून की अवहेलना जो कि एक दंडनीय अपराध है और IPC धारा 188 न्यायालय सार्वजनिक अधिकारी के आदेश की अवज्ञा के अंतर्गत दंडनीय है। बौने प्रतिवादी को आदेशा की जानकारी भी दे दी है लेकिन वह जानबूझकर कोर्ट आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। मौके की फोटो वीडियो एवं गवाह भी उपलब्ध हैं। अन आपसे विनम्र निवेदन है कि. न्यायालय के Stay आदेश के उल्लंघन पर प्रतिवादीगण के खिलाफ IPC धारा 188 सहित उपयुक्त धाराओं में FIR दर्ज की जाए। 2 मौके पर पुलिस भेजकर तत्काल अवैध निर्माण कब्जा रोका जाए। 3. भविष्य में किसी भी विवाद या हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। कार्यवाही में तत्कतता कि आपसे आशा करते है। प्रतिवादीगण को उनके 4 कुकृत्य के लिये दंडित करने की कृपा करे।
*प्रभु सैनी S/O नारायण सैनी ने अपने बयानों में स्वीकार किया है की खसरा नंबर 403 मैंने बेच दिया है। इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। ना ही मेरा लड़का राजू सैनी का कोई अधिकार नहीं है।* *मनोहर शर्मा S/O राम प्रताप शर्मा ने अवैध रूप से किया है कब्जा* सविनय निवेदन है कि मेरे द्वारा राजस्व न्यायालय SDO राजगढ़ अलवर। वाद संख्या 02/57/2023 में वादी हरिओम धामाणी बनाम जितेन्द्र सैनी वगैरह प्रतिवादी के प्रकरण में दिनांक 17/04/2023 को माननीय न्यायालय द्वारा Stay आदेश
पारित किया गया है, जिसकी प्रमाणित प्रति संलग्न है। कोर्ट के स्पष्ट Stay आदेश के बावजूद प्रतिवादीगणः । मनोहर लाल शर्मा S/O रामप्रताप, पटवारी द्वारा प्रतिबन्धित किये जाने के वावजूद चार दिवारी करना टीन शेड डालना। मुख्यत सरकारी अवकाश का फायदा उठाते हुए। अतिक्रमण करता है। राजू सैनी so प्रभूदयाल वगैरह द्वारा गोवर का ढेर लगाना एवं पेड काटना। द्वारा अतिक्रमण। मेरे भूमि/प्लॉट जमीन पर जबरदस्ती प्रवेश कर रहे हैं। कच्चा निर्माण कार्य कर रहे हैं। कब्जा करने का प्रयास कर रहे है कोर्ट
के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। कानून का मजाक बनाया जाकर अतिक्रमियो कि हौसलाहफजाई की जा रही है। इनका वेखौफ होकर अतिक्रमण करना सन्देहास्पद है। जिसे रोकना एवं अतिक्रमियो में भय व्याप्त करने कि सख्त आवश्यकता है। कानून की अवहेलना जो कि एक दंडनीय अपराध है और IPC धारा 188 न्यायालय सार्वजनिक अधिकारी के आदेश की अवज्ञा के अंतर्गत दंडनीय है। बौने प्रतिवादी को आदेशा की जानकारी भी दे दी है लेकिन वह जानबूझकर कोर्ट आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। मौके
की फोटो वीडियो एवं गवाह भी उपलब्ध हैं। अन आपसे विनम्र निवेदन है कि. न्यायालय के Stay आदेश के उल्लंघन पर प्रतिवादीगण के खिलाफ IPC धारा 188 सहित उपयुक्त धाराओं में FIR दर्ज की जाए। 2 मौके पर पुलिस भेजकर तत्काल अवैध निर्माण कब्जा रोका जाए। 3. भविष्य में किसी भी विवाद या हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। कार्यवाही में तत्कतता कि आपसे आशा करते है। प्रतिवादीगण को उनके 4 कुकृत्य के लिये दंडित करने की कृपा करे।
- असदुद्दीन ओवैसी ने छिछोरा बोलने पर राजद को घेरा1
- सन्त निरंकारी मण्डल लालसोट के तत्वाधान में क्षमा याचना पर्व सामुदायिक भवन खटवा रोड़ में हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें मण्डल प्रमुख चोथमल सैन ने बताया कि प्रति वर्ष की भाँति सेवा दल के महात्माओं के सहयोग से यह पर्व क्षमा याचना" पर्व मनाया गया । सेवा दल संचालक रामौतार निरंकारी ने बताया कि 78वां अन्तर्राष्ट्रीय सन्त समागम (वार्षिक) समालखा (हरियाणा) में की सेवाओं में किसी भूल (कमी) हुई हो तो हमें क्षमा करें। उनका उद्देश्य "नर सेवा नारायण सेवा" के सिद्धान्त पर आधारित है जहाँ वे निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा को ही ईश्कर की सच्ची भक्ति मानते हैं महिला सेवा दल ईन्चार्ज श्यामा शर्मा, रुकमनी, जसोदा म,नभर संतोष ने भी भजन गाए विचार आनन्दील, किशन लाल, प्रकाश, कैलाश सैनी ताराचंदजी, गंगाधर द्वारा विचार व्यक्त किये। संचालन संरक्षक घनश्याम गुरुजी ने किया।4
- गंगापुर सिटी वजीरपुर क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू बडोली के प्रयास और लगातार संघर्ष का असर दिखाई देने लगा है। बड़ौदा–बडोली सड़क मार्ग पर डामर डालने के लिए डंपर द्वारा काम शुरू कर दिया गया है। सड़क निर्माण कार्य शुरू होते ही क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। #p आदिवासी पिन्टू बडौली आदिवासी पिन्टू बडोली टीम I1
- इस औरत का नाम राधा उर्फ यशोदा गांव शायरा थाना शेरगढ़ की रहने वाली है जो कि अब तक ये औरत चार शादी कर चुकी हैं और इसके बहुत सारे लोगों से संबंध बना चुकी हैं इसकी पहली शादी गांव भद्रवण भदौड़े थाना मांट के पास में हुई थी इसके तीन बच्चे भी हैं एक लड़का और दो लड़की पहले पति से है और इसकी दूसरी शादी मांट के गांव नंद नगरिया राया पुल के पास है वो फौजी राजकुमार जाट दूसरा पति था और तीसरी शादी इसकी गांव भगवानगढ़ी तिलकागढ़ी नौहझील सुरीर मांट मथुरा के मूलचंद शर्मा के साथ हुई है और अब इसने चौथी शादी गांव माल छोटी कोसी तहसील गोवर्धन में कर ली है गांव माल थाना फरह तहसील गोवर्धन ये औरत हर जगह से पैसा गहने लेकर भाग जाती हैं ये अपने तीन महीने की बेटी को छोड़कर भाग गई हैं पहले पति का नाम टिंकू दूसरे पति का नाम राजकुमार जाट तीसरे पति का नाम राकेश ओर चौथे पति का नाम मूलचंद शर्मा पर अब पांचवे पति का नाम संतोष ठाकुर पिता हुकम सिंह माता हरदोई देवी गांव माल थाना फरह तहसील गोवर्धन में हुई है अगर कोई भाई गांव माल या उसके पास का हो तो ये फोटो वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि पुलिस इस औरत को पकड़ ले जल्दी से जल्दी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें मथुरा जिले में ओर छोटी कोसी भैंसे गांव माल थाना फरह तहसील गोवर्धन में जायदा से ज्यादा शेयर करें 🙏🙏🙏🙏🙏4
- Post by ओमप्रकाश लवानिया भारत नेशन न्यूज जिला मीडिया प्रभारी1
- सरपंच चुनाव की गिनती 500 से नहीं एक से चालू होगी1
- लोकसभा में जयपुर ग्रामीण सांसद ने जमकर बोला,लोकसभा में EWS के लिए राष्ट्रीय आयोग बनाने का प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है। यह आयोग पूरे देश में एक समान मानक, स्पष्ट दिशा-निर्देश और पारदर्शी प्रक्रिया तय करेगा ठीक वैसे ही जैसे अन्य वर्गों के लिए बने राष्ट्रीय आयोग काम करते हैं। शिकायत निवारण से लेकर राज्यों की निगरानी तक, यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि EWS को उनका हक बिना देरी और बिना भेदभाव मिले।1
- कमजोर ना समझे ₹5 का पेन 5 करोड़ लिखने के काम में आता है1
- mobile repairing course in jaipur 9985055449 @hkitjaipur1