Shuru
Apke Nagar Ki App…
मोदी जी! आपने आपने बात तो बिल्कुल सही कही, बस खुद अमल नहीं कर रहे हैं। #reels #viral #trending #fbreels
Kanhiya
मोदी जी! आपने आपने बात तो बिल्कुल सही कही, बस खुद अमल नहीं कर रहे हैं। #reels #viral #trending #fbreels
More news from Nalanda and nearby areas
- Post by RupeshMunnadevi Singh_Bihar-Nalanda1
- लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानो इंग्लिश गांव में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक ही कमरे के भीतर मां और बेटी के शव संदिग्ध अवस्था में पाए गए। मृतकों की पहचान स्वर्गीय छोटू बिंद की पत्नी गौरी देवी और उनकी 17 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में की गई है। इस दोहरी मौत ने पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा दिया है और पुलिस इसे रहस्य मानकर जांच में जुट गई है। कॉल रिसीव न होने पर खुला राज घटना का क्रम रविवार रात से शुरू होता है, जब मां-बेटी खाना खाकर कमरे में सोने गईं। सोमवार सुबह 9 बजे तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों को चिंता हुई। स्थानीय लोगों ने गौरी देवी के मोबाइल पर कई बार कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं होने पर अनहोनी की आशंका गहरा गई। इसके बाद ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाई और छत के सहारे सीढ़ी लगाकर घर के भीतर प्रवेश किया। कई प्रत्यक्षदर्शियों की मौजूदगी में जब कमरे का दरवाजा जबरदस्ती तोड़ा गया, तो भीतर का नजारा देख सबकी रूह कांप गई। पलंग पर मां और बेटी के बेजान शरीर पड़े थे। शिक्षा और पारिवारिक पृष्ठभूमि मृतक काजल कुमारी (17 वर्ष) के भविष्य को लेकर बताया जा रहा है कि वह 2025 की इंटर की परीक्षा में असफल हो गई थी, जिसके बाद वह 2026 में पुनः परीक्षा में बैठने की तैयारी कर रही थी। मृतका के दो भाई दिल्ली में मजदूरी कर परिवार की आर्थिक मदद करते हैं। घर में केवल मां और बेटी ही साथ रहती थीं। जांच में जुटी पुलिस और FSL टीम सूचना मिलते ही सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को सुरक्षित किया। लखीसराय से पहुंची FSL की टीम ने कमरे से वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए हैं। पुलिस के अनुसार, बिस्तर और शवों पर उल्टी के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया जहरीली वस्तु के सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य गहरी साजिश। फिलहाल, पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।1
- आरोग्य भारत हॉस्पिटल के द्वाराकल मंगलवार को 2:00 बजे दिन में बाजार समिति पुराना पुलिस लाइन के समीप निशुल्क स्वास्थ्य जांच केंद्र का किया जाएगा आयोजन1
- रोटरी नालन्दा के रो० डॉ० अजय कुमार रोटरी सत्र 2028-29 के लिए मंडलाध्यक्ष चुने गए।1
- नालंदा : मौसम की ठंडी हवाएं की तीर बच्चों के हौसले पर पड़ी फीकी, बच्चों ने अपने हाथों से ढेर सारा बना डाला लजीज व्यंजन1
- *संत जेवियर गर्ल्स स्कूल का 9th त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का शुभारंभ* संत जेवियर गर्ल्स स्कूल का 9th त्रिदिवसीय वर्ष वार्षिक खेल उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. खुर्शीद आलम डी. एस .पी ट्रैफिक के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉक्टर आलम ने विद्यालय के चारों हाउस की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किए ।वे अपने भाषण में छात्राओं को 'खेलो और नौकरी पाओ' सरकार की नीति का भी उल्लेख किए । वे छात्राओं को निष्पक्ष रूप से सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेलने की सलाह दिए। ओमपाल कुमार द्वारा प्रस्तुत करने एवं पिरामिड की बहुत प्रशंसा किया ।खेल के प्रथम दिन परेड , कराटे, मार्च पास्ट, जुंबा डांस, 50 m, 100m, 150m एवं 200m दौड़ , मैथ रेस , वन लेग रेस, रिंग रेस, बाॅल पासिंग अंडर लेग, रस्सी कूद, स्लो साइकिल रेस ,शॉट पुट, जैवलिन थ्रो, कैरम इत्यादि खेल का आयोजन किया गया। 200 मीटर रेस की प्रथम स्थानअंशिका पटेल वर्ग सप्तम , द्वितीय स्थान रागिनी वर्ग दशम, तृतीय स्थान मोनी वर्ग सप्तम , मैथ्स रेस में वर्ग प्रथम से प्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, विदिशा कुमारी ने द्वितीय स्थान ,रितिका यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50m रेस में प्रथम स्थान पर सृष्टि कुमारी, द्वितीय स्थान पर वैष्णवी, तृतीय स्थान आर्या ने प्राप्त किया। प्रथम दिन के खेल समापन पर विद्यालय के निदेशिका खुशबू सिंह ने सभी छात्राओं को विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिए एवं भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की सलाह दिए साथ ही साथ सरकार की नीति खेलो और नौकरी पाओ पर विशेष जोर दिये।4
- Post by RupeshMunnadevi Singh_Bihar-Nalanda1
- माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ।पार्ट (2)1
- आम जनता पार्टी इंडिया राष्ट्रीय सचिव सम्राट रंजीत चौधरी ने कहा पूरे बिहार को बिहार सरकार ने बीमारू राज्य बना दिया है पूरे बिहार में जल नल योजना फेल बिहार शरीफ प्रखंड मेघ ही नगमा पंचायत दीपनगर गांव 13 नंबर वार्ड स्थान कोऑपरेटिव बैंक के सामने बीते 15 दिन से लाखों लाख लीटर पानी बर्बाद हो रहा है लेकिन नालंदा जिला के एचडी एग्जीक्यूटिव बिहार शरीफ प्रखंड पदाधिकारी नालंदा जिला सदर बिहार शरीफ एसडीओ सभी लोग सिर्फ गवन करने में रहता है कोई ध्यान नहीं देता है अगर जल्द से जल्द नहीं बनाया जाएगा तो मैं इसका उग्र आंदोलन करूंगा1