सैंथल उपखंड क्षेत्र के खड़का में निमाली ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा अतिरिक्त विकास अधिकारी जयराम मीना के नेतृत्व में दुकानदारों को नोटिस दिए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की निदेशक के औचक निरीक्षण के बाद ग्राम पंचायत निमाली के खड़का गांव में गंदगी और पानी के भराव को लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा अतिरिक्त विकास अधिकारी जयराम मीणा के नेतृत्व में दुकानदारों को नोटिस दिए गए। निमाली ग्राम विकास अधिकारी इंद्र राज सैनी व सरपंच यशोदा देवी ने बताया कि मुख्य रास्ते और सड़क पर गंदा पानी छोड़कर गंदगी करने वाले लोगों और अतिक्रमण करने वाले लोगों को तीन दिन में अपने स्तर पर गंदगी नहीं करने और अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया है। तीन दिन में पानी व अतिक्रमण नहीं हटाया तो नियम अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मौके पर अतिरिक्त विकास अधिकारी जयराम मीणा ग्राम विकास अधिकारी निमाली इंद्रराज सैनी, सौदान गुर्जर,महेंद्र कसाना,रामबल, प्रहलाद निमाली आदि मौजूद रहे।
सैंथल उपखंड क्षेत्र के खड़का में निमाली ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा अतिरिक्त विकास अधिकारी जयराम मीना के नेतृत्व में दुकानदारों को नोटिस दिए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की निदेशक के औचक निरीक्षण के बाद ग्राम पंचायत निमाली के खड़का गांव में गंदगी और पानी के भराव को लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा अतिरिक्त विकास अधिकारी जयराम मीणा के नेतृत्व में दुकानदारों को नोटिस दिए गए। निमाली ग्राम विकास अधिकारी इंद्र राज सैनी व सरपंच यशोदा देवी ने बताया कि मुख्य रास्ते और सड़क पर गंदा पानी छोड़कर गंदगी करने वाले लोगों और अतिक्रमण करने वाले लोगों को तीन दिन में अपने स्तर पर गंदगी नहीं करने और अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया है। तीन दिन में पानी व अतिक्रमण नहीं हटाया तो नियम अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मौके पर अतिरिक्त विकास अधिकारी जयराम मीणा ग्राम विकास अधिकारी निमाली इंद्रराज सैनी, सौदान गुर्जर,महेंद्र कसाना,रामबल, प्रहलाद निमाली आदि मौजूद रहे।
- यह विज़ुअल ट्रेसिंग तकनीक तेजी से वायरल हो रही है क्योंकि यह सिर्फ 10 सेकंड में बेचैनी और Anxiety को शांत करने में मदद करती है। स्क्रीन पर दिख रहे किसी भी छोटे फ़िगर को 1–2 बार अपनी आँखों या उंगली से ट्रेस करने से दिमाग को एक सरल, दोहराव वाली गतिविधि पर फोकस मिलता है, जिससे पैनिक और तेज़ विचार कम होते हैं। यह एक आसान, तुरंत असर करने वाली कैल्मिंग एक्सरसाइज़ है। #reels #viral #anxietyrelief #calming #explore1
- जिला कांग्रेस कमेटी के नव-नियुक्त अध्यक्ष इन्द्राज गुर्जर जबरदस्त स्वागत#कोटपुतली-बहरोड़#विराटनगर#पावटा#बानसूर#1
- नजर खंजर दोनों मिलते हैं पीठ पीछे1
- mobile repairing course in jaipur Rajasthan #Jaipurrajasthan @hkitjaipur contact 99820554491
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- सुन्दरपुरा निवासी- रामसिंह कसाना की अंतिम यात्रा में शामिल होकर, उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व नमन किया इस दुःख की घड़ी में हम सब की संवेदनाएं परिवारजनों के साथ हैं ।। जय हिंद जय भारत1
- महिलाएं अपनी संतुष्टि के लिए कुत्ते के साथ सोती है: भाजपा विधायक ने कहा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे मोतिहारी के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार का शर्मनाक बयान "महिलाएं अपनी संतुष्टि के लिए कुत्ते के साथ सोती है।" मोदी जी की मां को गाली दिया, बिहार बंद किया गया था। आज महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान दिया जा रहा कोई निंदा भी नहीं कर रहा है। जिस आधी आबादी के दम पर भाजपा सरकार बनाई उसी को भाजपा विधायक गाली दे रहा है। हम इस बदतमीज विधायक के अमर्यादित बयान की कड़ी निंदा और इनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की मांग करते हैं।1
- जिला कांग्रेस कमेटी #जिलाध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह#कोटपूतली–बहरोड़#इंद्राज गुर्जर पूर्व विधायक विराटनगर#1