Shuru
Apke Nagar Ki App…
मुंबई विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन
अटल प्रदेश न्यूज़
मुंबई विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- *बड़ी खबर सिद्दीकगंज से डॉक्टर जयपाल जाजपुरिया द्वारा गलत दवाई देने से हुआ दो माह का गर्भपात* *संवाद दाता दिनेश सोलंकी* आष्टा विधान सभा के सिद्दीकगंज से बड़ी खबर सामने आई है आपको बता दें कि डॉक्टर को भारत देश में भगवान का दर्जा दिया गया है यूं कहे कि भगवान ही मानते हैं मगर वहीं आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सिद्दीकगंज के आयुष्मान आरोग्य केंद्र के डॉक्टर जयपाल जाजपुरिया द्वारा गलत दवाई देने से दो माह का गर्भपात हो गया है। दरअसल मामला यहां है कि उषा मालवीय पति कुलदीप मालवीय निवासी धरमपुरी का दो माह का गर्भपात हो गया है जिसका कारण डॉक्टर जयपाल जाजपुरिया को बताया गया है कुलदीप मालवीय का कहना है कि वह अपनी पत्नी की गर्भावस्था में चांच के लिए सिद्दीकगंज के आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर ले गए थे जहां पर जांच होने के पश्चात डॉक्टर जयपाल जाजपुरिया द्वारा दवाई दी गई दवाई का उपयोग करने के बाद मेरी पत्नी ऊषा मालवीय को ब्लेड आना प्रारंभ हो गया जिसके कारण हमारे दो माह के बच्चे की मृत्यु हो गई कुलदीप मालवीय का कहना है कि मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन 181पर शिकायत भी की गई थी मगर डॉक्टर जयपाल जाजपुरिया ने मुझको हॉस्पिटल में बुलाया और मुझको खर्चे का पेशा दिया और कहा कि इस मामले को यहीं खत्म कर दो मगर में मेरे बच्चे की मौत का जवाबदार कौन में तो गरीब आदमी हु तो मुझको तो दबा देंगे और ऐसी घटनाएं हर किसी के साथ होगी और आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर तो अधिकतर गरीब तबके के लोग आते है। पता नहीं अब तक कितनी जाने ली गई हैं। कुलदीप मालवीय का कहना है कि डॉक्टर ने कहा कि हमारे द्वारा गलती से दवाई दी गई थी हमने जान बूझकर नहीं दी। इस पर सवाल यह खड़ा हो ता हैं कि क्या डॉक्टर जयपाल जाजपुरिया पड़े लिखे हैं नहीं एक डॉक्टर द्वारा इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है लगता हैं कि डॉक्टर साहब किसी ओर की डिग्री पर नौकरी कर रहे हैं। इस विषय पर पत्रकार दिनेश सोलंकी जब आयुष्मान आरोग्य केंद्र सिद्दीकगंज पहुंचे तो कोई भी कर्मचारी कैमरे के सामने आने से मना कर रहे थे जब इस मामले को लेकर पत्रकार दिनेश सोलंकी ने बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) अमित माथुर से बात की तो उन्होंने कहा कि यहां मामला आपके द्वारा हमारे संज्ञान में आया है में तत्काल नोटिस जारी कर पूरी जांच करवाता हूं और जो उचित होगी वहां कार्यवाही करूंगा अब देखना यहां है कि क्या बीएमओ द्वारा उचित कार्यवाही की जावेगी या सिर्फ टालमटोल होगी।3
- नेताजी विद्या मंदिर माध्यमिक शाला कालापीपल में बड़े हर्षवनाथ के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें सभी बच्चों की उपस्थिति से गाँव में रैली निकाली गई और आजादी के नारे लगाए कार्यक्रम में अतिथि द्वारा झंडा फहराया गया और माता सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई कार्यक्रम में स्कूल संचालक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया1
- सांसद खेल महोत्सव को लेकर रायसेन जिला भाजपा कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता देखिए खबर सिर्फ DD NEWS दूरदर्शन मध्य प्रदेश पर रायसेन ज़िला संवाददाता विनीत माहेश्वरी 99813223431
- डामरीकरण रोड का घटिया निर्माण ग्रामीणों ने काम करवाया बंद1
- मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं तृप्ति शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में आज बुधवार को शाम 4 को उपजेल पिपरिया का निरीक्षण किया गया एवं बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया गया।इसके अतिरिक्त सिविल न्यायालय पिपरिया में मध्यस्थता जागरूकता कार्यकम का आयोजन किया गया जहां उपस्थित अधिवक्ताओं को बताया गया कि वह अपने पक्षकारों को मध्यस्थता योजना के लाभ से अवगत करायें एवं वर्ष 2026 की प्रथम नेशनल लोक अदालत दिनांक 14 मार्च 2026 के सफल आयोजन हेतु समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण को प्रकरणों को चिहिन्त कर अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त कार्यक्रम में राजेश कुमार अग्रवाल प्रथम जिला न्यायाधीश पिपरिया एवं समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।1
- सोहागपुर- जयमल सिंह कॉलोनी निवासी स्वर्गीय श्री प्रमोद उपाध्याय (पप्पू भाई) की गंगाजली पूजन (13वीं) उपरांत जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को भी कराए गए भोजन।1
- ⚡🌧️ *सीहोर में मौसम बदला* तेज बिजली चमक के साथ सीहोर शहर में बारिश शुरू हो गई है। अचानक बदले मौसम से ठंडक बढ़ी,1
- रायसेन एसपी ने पुलिस महकमे में की बड़ी सर्जरी करते हुए 103 पुलिस कर्मियों का किया तबादला1
- नर्मदापुरम शहर के एनएम कॉलेज से भोपाल चौराहा पर जाने वाले ओवर ब्रिज पर अचानक लंबा जाम लग गया जिसमें भोपाल की ओर जाने वाली एम्बुलेंस फस गए यह जाम लगभग आधा घंटे तक लग रहा जाम में आने एवं जाने वाली एंबुलेंस तक को रास्ता जाने के लिए नहीं मिला1