फर्जी कागजात तैयार करवाने वाले दलाल एवं अधिकारियों पर कार्यवाही के लिए डी.जी.पी. को लिखा पत्र देवास। देवास पुलिस द्वारा अंतर्राज्जीय नकली कागजात बनाकर देवास एवं उज्जैन आरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड करवाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। नकली कागजात के आधार पर आरटीओ कार्यालय में रजिटर्ड करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को आरोपी नहीं बनाया गया है। पूरा खेल दलालों के माध्यम से आरटीओ कार्यालय में किया जाता था। ईदगाह रोड निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मेहमूद शेख ने पुलिस महानिदेशक को एक पत्र भेजकर आरटीओ को भी आरोपी बनाने की मांग की है। यात्री बसो पर फर्जी कागजात तैयार कर और उन फर्जी कागजातो पर देवास आर.टी.ओ. निशा चौहान एवं उज्जैन परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय से संठगांठ कर पहले तो बसो को फर्जी कागजातो के आधार पर रजिस्टर्ड किया जाता है ओर बाद में उज्जैन परिवहन कार्यलय व देवास परिवहन कार्यालय में बकायदा परमिट भी जारी किये जाते हैं। ऐसे तीन हजार यात्री बसो पर फर्जी कागजातो पर यात्री बसो का मामला है। बरोठा पुलिस द्वारा वर्तमान में करीब 20 यात्री बसो को जप्त कर पुलिस लाईन देवास के मैदान में खड़ी की गई है। बरोठा पुलिस द्वारा न तो उज्जैन परिवहन अधिकारी और न ही देवास आर.टी.ओ. को आरोपी बनाया गया हैं। करीब तीन हजार बसो पर फर्जी कागजात से परिवहन विभाग से बसे रजिस्टर्ड कराई गई है इस मामले में अंतरप्रांतीय गेंग से देवास, बागली, इंदौर, उज्जैन, खरगौन, धार, व अन्य प्रदेश गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, नई दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशो के गिरोह और देवास के बस दलाल मिलकर बसो पर फर्जी कागजात तैयार अन्य प्रदेशो में भी उंचे दामो पर अपने गिरोह के दलालो के माध्यम से बेच देते हैं। तत्कालीन जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जय वसावा के द्वारा भी करीब 70 से अधिक यात्री बसो के फर्जी रजिस्ट्रेशन एवं फर्जी कागजात दलाल दलालो के माध्यम से यात्री बसो पर इन्द्राज किये गये हैं। वर्तमान जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान द्वारा अभी करीब 50 यात्री बसो के रजिस्ट्रेशन निरस्त किये गये है जिसकी भी जांच की जायें। देवास यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण अन्य बसे न तो चेंकिग करते है और न ही उनके कागजात चेचिस, इंजनो की चेकिंग की जाती है। प्रदेश में देवास, उज्जैन में करीब हजारो बसो पर फर्जी कागजातो पर बसे संचालित करने का एक बड़ा केन्द्र बन गया हैं। मेहमूद शेख ने मांग की हैै कि उज्जैन के परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय, देवास की तत्कालीन परिवहन अधिकारी जया वसावा, वर्तमान जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान एवं दलाल को गिरफ्तार कर हजारो गाड़ी जो फर्जी कागजातो पर है उनकी पूछताछ की जावें। भवदीय मेहमूद शेख 9827029401 सादर प्रकाशनार्थ दिनांक 18 सितम्बर 2025
फर्जी कागजात तैयार करवाने वाले दलाल एवं अधिकारियों पर कार्यवाही के लिए डी.जी.पी. को लिखा पत्र देवास। देवास पुलिस द्वारा अंतर्राज्जीय नकली कागजात बनाकर देवास एवं उज्जैन आरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड करवाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। नकली कागजात के आधार पर आरटीओ कार्यालय में रजिटर्ड करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को आरोपी नहीं बनाया गया है। पूरा खेल दलालों के माध्यम से आरटीओ कार्यालय में किया जाता था। ईदगाह रोड निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मेहमूद शेख ने पुलिस महानिदेशक को एक पत्र भेजकर आरटीओ को भी आरोपी बनाने की मांग की है। यात्री बसो पर फर्जी कागजात तैयार कर और उन फर्जी कागजातो पर देवास आर.टी.ओ. निशा चौहान
एवं उज्जैन परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय से संठगांठ कर पहले तो बसो को फर्जी कागजातो के आधार पर रजिस्टर्ड किया जाता है ओर बाद में उज्जैन परिवहन कार्यलय व देवास परिवहन कार्यालय में बकायदा परमिट भी जारी किये जाते हैं। ऐसे तीन हजार यात्री बसो पर फर्जी कागजातो पर यात्री बसो का मामला है। बरोठा पुलिस द्वारा वर्तमान में करीब 20 यात्री बसो को जप्त कर पुलिस लाईन देवास के मैदान में खड़ी की गई है। बरोठा पुलिस द्वारा न तो उज्जैन परिवहन अधिकारी और न ही देवास आर.टी.ओ. को आरोपी बनाया गया हैं। करीब तीन हजार बसो पर फर्जी कागजात से परिवहन विभाग से बसे रजिस्टर्ड कराई
गई है इस मामले में अंतरप्रांतीय गेंग से देवास, बागली, इंदौर, उज्जैन, खरगौन, धार, व अन्य प्रदेश गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, नई दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशो के गिरोह और देवास के बस दलाल मिलकर बसो पर फर्जी कागजात तैयार अन्य प्रदेशो में भी उंचे दामो पर अपने गिरोह के दलालो के माध्यम से बेच देते हैं। तत्कालीन जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जय वसावा के द्वारा भी करीब 70 से अधिक यात्री बसो के फर्जी रजिस्ट्रेशन एवं फर्जी कागजात दलाल दलालो के माध्यम से यात्री बसो पर इन्द्राज किये गये हैं। वर्तमान जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान द्वारा अभी करीब 50 यात्री बसो के रजिस्ट्रेशन निरस्त किये
गये है जिसकी भी जांच की जायें। देवास यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण अन्य बसे न तो चेंकिग करते है और न ही उनके कागजात चेचिस, इंजनो की चेकिंग की जाती है। प्रदेश में देवास, उज्जैन में करीब हजारो बसो पर फर्जी कागजातो पर बसे संचालित करने का एक बड़ा केन्द्र बन गया हैं। मेहमूद शेख ने मांग की हैै कि उज्जैन के परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय, देवास की तत्कालीन परिवहन अधिकारी जया वसावा, वर्तमान जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान एवं दलाल को गिरफ्तार कर हजारो गाड़ी जो फर्जी कागजातो पर है उनकी पूछताछ की जावें। भवदीय मेहमूद शेख 9827029401 सादर प्रकाशनार्थ दिनांक 18 सितम्बर 2025
- इसे कहते हैं जुनून1
- एमजी हॉस्पिटल में जितने भी डॉक्टर हैं सबके प्राइवेट निजी क्लीनिक में व्यस्त रहते हैं और यहां पर सिर्फ मुन्ना भाई एमबीबीएस डॉक्टर को एमजी हॉस्पिटल में बिठा रखते हैं जो मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं माननीय कलेक्टर महोदय से अनुरोध है की जांच कराया जाए जितने भी डॉक्टरों की एमजी हॉस्पिटल में ड्यूटी है अगर उनके कहीं भी शहरी क्षेत्र में निजी क्लीनिक है या लैब है या पैथोलॉजी है उन्हें बंद कराया जाए और नहीं तो की फिर इनका कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफर किया जाए जब जाकर यह स्थिति एमजी हॉस्पिटल की सुधरेगी एम जी हस्पीटल में कार्यरत डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब सोनोग्राफी सिटी स्कैन लिखते हैं जहां पर उनका कमीशन बना है।4
- Post by जैद फैजान1
- Post by Manoj_bamniya_official1
- आगर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का नजारा1
- इन्दौर का MYH बनेगा नया G+8 लागत hugi777.07 करोड1
- देपालपुर विधायक मनोज जी पटेल ने अपने बेटे निरल पटेल के जन्मदिवस पर अनिका शर्मा के लिए पाँच लाख इक्कावन {551000} रुपये देने की घोषणा की 🙏1
- जबरन लगवाए जयश्री राम के नारे1