नवादा खबर : छोटा शेखपुरा में उर्स मुबारक शांतिपूर्ण सौहार्द व भाईचारगी के साथ हुई खत्म, मजार पर चादर कोशिश करने उमड़ रहे थे जन सैलाब बिहार। नवादा जिले के नरहट प्रखंड के तहत छोटा शेखपुरा जामा मस्जिद स्थित ख्वाजा अब्दुल चिश्ती रहमतुल्ला अलैह के मजार पर उर्स मुबारक रविवार को शांतिपूर्ण सौहार्द भाईचारगी के साथ खत्म हुई। मोहम्मद मुमताज अल्ताफ राजा ने बताया कि ख्वाजा अब्दुल्ला चिश्ती ही रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर रंग-बिरंगे लाइट से सजाया गया था। जिससे मजार के चारों तरफ जगमग रौशनी दिखाई दे रहा था। उर्स के मौके पर जामा मस्जिद को रंगीन लाइट से सजाया गया था। जिससे खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा था। मजार पर चादरपोशी करने के लिए अकीदतमंदों व जायरिनों का जन्म सैलाब उमड़ रह थे । अकीदतमंदों ने अकीदत के साथ अगरबत्ती लोहबान इत्तर गुलाब जल व चढ़ाने के लिए इलायची दाना, रेबड़ी,पेड़ा ,बर्फी और घर का बना हुआ रहम मलीदा मुर्गा पुलाव हलवा पुड़ी मजार पर पेश कर चादरपोशी कर रहे थे। इस दरमियान हाफिज साहब मौलाना साहब ने दरूद ए फातिहा पढ़ा। इसके बाद नरहट प्रखंड वासियों जिला वासियों समेत हिंदुस्तान में अमन चैन भाईचारगी खुशहाली सौहार्द की दुआ की मांग की गई। इस मजार पर दूर दराज बेला जहानाबाद मखदुमपुर गया जी शेरघाटी डोभी वजीरगंज बिहार शरीफ नालंदा सब्बैत नवादा रजौली अकबरपुर गोविंदपुर सिरदला हिसुआ समेत दर्जनों गांव से अकीदतमंदों हिंदू मुस्लिम ने धूमधाम से चादरपोशी करने के लिए पहुंचे हुए थे। यहां हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल काम है। दोनों समुदाय के लोगों ने भाईचारगी के साथ मजार पर चादर पोसी करते हैं। उर्स के मौके पर नवादा के मशहूर कव्वाल मोहम्मद अजहर साबरी ने एक से बढ़कर एक कव्वाली सुना कर दर्शकों को महफिल में रात भर बांधे रखा। इस मेले में खाने की हलवा पूड़ी चाट समोसा चाऊमीन, अंडा व पीने की चाय कॉफी कोल्ड ड्रिंक की दुकान मौजूद था। वहीं दूसरी ओर कांच के बर्तन एल्युमिनियम के बर्तन खिलौने कॉस्मेटिक मीना बाजार और सोन पापड़ी, फूलों की चादर कपड़े की चादर की दुकान खुली हुई थी। जायरिनों अकीदतमंदों ने कड़ाके की ठंड को दर किनारे करते हुए रात भर मजार पर पुरुष महिलाएं समेत छोटे बच्चों का हम पहुंच रहे थे। उर्स के मौके पर आने वाले अकीदतमंदों जायरिनों का ठहरने का पूरा इंतजाम था। कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव का इंतजाम था। इस मौके पर रिपोर्टर इम्तियाज फोनवेल शाहबाज समी फैजुन इरफान साइंस अली दानिश समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
नवादा खबर : छोटा शेखपुरा में उर्स मुबारक शांतिपूर्ण सौहार्द व भाईचारगी के साथ हुई खत्म, मजार पर चादर कोशिश करने उमड़ रहे थे जन सैलाब बिहार। नवादा जिले के नरहट प्रखंड के तहत छोटा शेखपुरा जामा मस्जिद स्थित ख्वाजा अब्दुल चिश्ती रहमतुल्ला अलैह के मजार पर उर्स मुबारक रविवार को शांतिपूर्ण सौहार्द भाईचारगी के साथ खत्म हुई। मोहम्मद मुमताज अल्ताफ राजा ने बताया कि ख्वाजा अब्दुल्ला चिश्ती ही रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर रंग-बिरंगे लाइट से सजाया गया था। जिससे मजार के चारों तरफ जगमग रौशनी दिखाई दे रहा था। उर्स के मौके पर जामा मस्जिद को रंगीन लाइट से सजाया
गया था। जिससे खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा था। मजार पर चादरपोशी करने के लिए अकीदतमंदों व जायरिनों का जन्म सैलाब उमड़ रह थे । अकीदतमंदों ने अकीदत के साथ अगरबत्ती लोहबान इत्तर गुलाब जल व चढ़ाने के लिए इलायची दाना, रेबड़ी,पेड़ा ,बर्फी और घर का बना हुआ रहम मलीदा मुर्गा पुलाव हलवा पुड़ी मजार पर पेश कर चादरपोशी कर रहे थे। इस दरमियान हाफिज साहब मौलाना साहब ने दरूद ए फातिहा पढ़ा। इसके बाद नरहट प्रखंड वासियों जिला वासियों समेत हिंदुस्तान में अमन चैन भाईचारगी खुशहाली सौहार्द की दुआ की मांग की गई। इस मजार पर दूर दराज
बेला जहानाबाद मखदुमपुर गया जी शेरघाटी डोभी वजीरगंज बिहार शरीफ नालंदा सब्बैत नवादा रजौली अकबरपुर गोविंदपुर सिरदला हिसुआ समेत दर्जनों गांव से अकीदतमंदों हिंदू मुस्लिम ने धूमधाम से चादरपोशी करने के लिए पहुंचे हुए थे। यहां हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल काम है। दोनों समुदाय के लोगों ने भाईचारगी के साथ मजार पर चादर पोसी करते हैं। उर्स के मौके पर नवादा के मशहूर कव्वाल मोहम्मद अजहर साबरी ने एक से बढ़कर एक कव्वाली सुना कर दर्शकों को महफिल में रात भर बांधे रखा। इस मेले में खाने की हलवा पूड़ी चाट समोसा चाऊमीन, अंडा व पीने की चाय कॉफी कोल्ड ड्रिंक
की दुकान मौजूद था। वहीं दूसरी ओर कांच के बर्तन एल्युमिनियम के बर्तन खिलौने कॉस्मेटिक मीना बाजार और सोन पापड़ी, फूलों की चादर कपड़े की चादर की दुकान खुली हुई थी। जायरिनों अकीदतमंदों ने कड़ाके की ठंड को दर किनारे करते हुए रात भर मजार पर पुरुष महिलाएं समेत छोटे बच्चों का हम पहुंच रहे थे। उर्स के मौके पर आने वाले अकीदतमंदों जायरिनों का ठहरने का पूरा इंतजाम था। कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव का इंतजाम था। इस मौके पर रिपोर्टर इम्तियाज फोनवेल शाहबाज समी फैजुन इरफान साइंस अली दानिश समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
- टोल प्लाजा कर्मियों के द्वारा विधायक जी को....1
- पत्रकार का साझा परिवार है प्रेस क्लब: बीरु1
- नगर निगम चुनाव की तिथि की घोषणा को लेकर देरी होने पर BJP में दिखा आक्रोश, रांची नगर निगम के सामने धरने पर बैठे सैकड़ों BJP कार्यकर्ता, #BJP #nigam #youtube #facebook #news #livenews #news https://youtu.be/4l0KNKvnYvY?si=8Vrkk3gHb_-i0j6H https://www.facebook.com/share/v/17qEySaEra/1
- रांची पुलिस एक्शन मोड पर, बार के अंदर होने वाले मारपीट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा1
- इमरान प्रतापगढ़ी का वो सच जो न्यूज़ चैनल नहीं दिखाएंगे! देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें।1
- हजारीबाग पंचर बनाने से लेकर भारत मंडपम का सफर तय किया छात्र चंदन ने1
- कार बुकिंग के बहाने चालक से ठगी, नकद रुपये और मोबाइल लेकर फरार यात्री इंद्रपुरी से कल्लू चौक की सवारी में रची गई चाल, लोहसिंघना थाने में मामला दर्ज हजारीबाग | हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कार बुकिंग के बहाने एक शातिर यात्री ने चालक को धोखे में लेकर नकद रुपये और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित चालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित मोहम्मद इस्माइल, जो पेलावल, हजारीबाग के रहने वाले हैं, ने पुलिस को बताया कि 4 जनवरी 2026 को एक व्यक्ति ने उनकी स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर JH01A29152) इंद्रपुरी चौक से कल्लू चौक जाने के लिए बुक की थी। कल्लू चौक पहुंचने पर यात्री ने एक फर्नीचर मार्ट के पास गाड़ी रुकवाई। वह अपनी महिला मित्र के साथ दुकान में गया और करीब 75 हजार रुपये कीमत का दीवान पलंग और अलमीरा पसंद किया। सामान ले जाने के लिए एक पिकअप वैन भी मंगाई गई, जिसमें फर्नीचर लोड कर दिया गया। इसी दौरान आरोपी ने चालक से यह कहकर उसका एंड्रॉयड मोबाइल फोन ले लिया कि उसे अपने परिवार से बात करनी है। इसके बाद उसने दुकानदार से भी यह कहकर ₹11,000 नकद ले लिए कि उसकी पत्नी जेवर दुकान गई है वहां उसको कैश देना है मैं आपको फोन पे पत्नी के मोबाइल से कर दूंगा और वह ये बोल कर पत्नी को लाने के लिए चला गया। मौका मिलते ही शातिर ठग ₹11,000 नकद और चालक का मोबाइल फोन (नंबर 9905532145) लेकर फरार हो गया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब वह वापस नहीं लौटा, तब चालक को ठगी का एहसास हुआ। मोहम्मद इस्माइल ने लोहसिंघना थाना में लिखित शिकायत देकर आरोपी की गिरफ्तारी और अपना मोबाइल व नकद राशि बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।1
- भारतमाला परियोजना को लेकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने क्या कहा जरूर सुने1