जल निकासी को लेकर दो गांव के लोग आमने-सामने प्रशासन मैं हड़कंप मामला गोवर्धन तहसील के सौख क्षेत्र अंतर्गत नगला फोडर और मगोररा के नगला कंजा के पास सड़क मार्ग का है जहां कुछ ग्रामीणों द्वारा सड़क काटकर नगला फोडर की तरफ से पानी को मगोररा क्षेत्र की तरफ निकलने लगे जो यह सूचना मगोररा क्षेत्र के लोगों को मिली तो कई लोग मौके पर पहुंचे और फोडर के लोगों को मना किया तो दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति पैदा हो गई किसी के द्वारा यह सूचना इलाका पुलिस थाना मगोररा को दी गई पुलिस द्वारा स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास किया गया और राजस्व विभाग को सूचना दी गई मौके पर उक्त क्षेत्र का लेखपाल एवं तहसीलदार सुशील गुप्ता गोवर्धन पहुंच गए और लोगों को समझने का प्रयास करने लगे गोवर्धन तहसीलदार सुशील गुप्ता एवं प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी अंकुर कुमार ने ट्रैक्टर पर बैठकर उक्त क्षेत्र का सर्वेक्षण किया लेकिन बात नहीं बन पाई यह सूचना मथुरा जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी तक पहुंच गई और भाजपा नेता किशन चौधरी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश करने लगे बमुश्किल बात बनी और पीब्लूडी टीम द्वारा गई सड़क को बंद करवा दिया गया
जल निकासी को लेकर दो गांव के लोग आमने-सामने प्रशासन मैं हड़कंप मामला गोवर्धन तहसील के सौख क्षेत्र अंतर्गत नगला फोडर और मगोररा के नगला कंजा के पास सड़क मार्ग का है जहां कुछ ग्रामीणों द्वारा सड़क काटकर नगला फोडर की तरफ से पानी को मगोररा क्षेत्र की तरफ निकलने लगे जो यह सूचना मगोररा क्षेत्र के लोगों को मिली तो कई लोग मौके पर पहुंचे और फोडर के लोगों को मना किया तो दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति पैदा हो गई किसी के द्वारा यह सूचना इलाका पुलिस थाना मगोररा को दी गई पुलिस द्वारा स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास किया गया और राजस्व विभाग को सूचना दी गई मौके पर उक्त क्षेत्र का लेखपाल एवं तहसीलदार सुशील गुप्ता गोवर्धन पहुंच गए और लोगों को समझने का प्रयास करने लगे गोवर्धन तहसीलदार सुशील गुप्ता एवं प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी अंकुर कुमार ने ट्रैक्टर पर बैठकर उक्त क्षेत्र का सर्वेक्षण किया लेकिन बात नहीं बन पाई यह सूचना मथुरा जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी तक पहुंच गई और भाजपा नेता किशन चौधरी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश करने लगे बमुश्किल बात बनी और पीब्लूडी टीम द्वारा गई सड़क को बंद करवा दिया गया
- Post by Subhash Chand3
- समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा अनिरुद्ध आचार्य पहले भी कर चुके हैं टिप्पणी1
- Post by Kashim Ali K. @. S1
- एस एस डी पब्लिक स्कूल वृंदावन में थाना वृंदावन अपराध शाखा की उप निरीक्षक स्मृति पवार के द्वारा बच्चों को साइबर क्राइम तथा फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई स्कूल की अध्यापिका रेनू उपाध्याय ने स्मृति पवार को अंग वस्त्र पहना कर उनका स्कूल में स्वागत किया उप निरीक्षक स्मृति पवार ने बच्चों को साइबर क्राइम से होने वाली जानकारी उनके फोन नंबर फ्रॉड से होने वाली जानकारी दी तथा सभी आपातकालीन फोन नंबर उपलब्ध कराए और बच्चों को जागरूक किया1
- Post by औमपरकास3
- मणिपुर चक्र।1
- आज दोपहर 2 बजे कुम्हेर में सुशासन रथ पहुंचा पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि बीजेपी चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादों में से 70% हमने किए पूर्ण, नदी जल समझौता, नकल माफिया पर रोक, सरकारी एवं निजी क्षेत्र में साढ़े तीन लाख रोजगार दिए, ऑनलाइन ठगी के मामलों में 40% की कमी, लूटपाट #politics #national1
- #मथुरा में कथा वाचक अनिरुद्धचार्य के खिलाफ पत्रकारों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन1