*केकड़ी सिटी थाने में मारपीट व तोड़फोड़ का मामला दर्ज, हेड कांस्टेबल पर गंभीर आरोप* *केकड़ी 06जनवरी l* *सिटी थाना केकड़ी में एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट, धमकी और वाहन में तोड़फोड़ के गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी ओमप्रकाश गुर्जर (24) पुत्र मेवाराम गुर्जर, निवासी सापुंदा (थाना सरवाड़) ने बताया कि वह 6 जनवरी की रात करीब 12.30 बजे अपने भाई मनीष गुर्जर के साथ केकड़ी अस्पताल आया था।* *अस्पताल से लौटते समय होटल पर चाय पीने गए, तभी एक सफेद गाड़ी में सवार दो-तीन लोग वहां पहुंचे। आरोप है कि इनमें से एक पुलिस वर्दी में हेड कांस्टेबल राजेश मीणा था, जबकि दो अन्य सिविल ड्रेस में थे। आते ही उन्होंने हॉकी व लकड़ी से दोनों भाइयों के साथ मारपीट की और ऑल्टो कार में तोड़फोड़ कर करीब 30 हजार रुपये का नुकसान पहुंचाया। बाद में थाने में भी मारपीट व पिस्टल से धमकी देने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।*
*केकड़ी सिटी थाने में मारपीट व तोड़फोड़ का मामला दर्ज, हेड कांस्टेबल पर गंभीर आरोप* *केकड़ी 06जनवरी l* *सिटी थाना केकड़ी में एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट, धमकी और वाहन में तोड़फोड़ के गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी ओमप्रकाश गुर्जर (24) पुत्र मेवाराम गुर्जर, निवासी सापुंदा (थाना सरवाड़) ने बताया कि वह 6 जनवरी की रात करीब 12.30 बजे अपने भाई मनीष गुर्जर के साथ केकड़ी अस्पताल आया था।* *अस्पताल से लौटते समय होटल पर चाय पीने गए, तभी एक सफेद गाड़ी में सवार दो-तीन लोग वहां पहुंचे। आरोप है कि इनमें से एक पुलिस वर्दी में हेड कांस्टेबल राजेश मीणा था, जबकि दो अन्य सिविल ड्रेस में थे। आते ही उन्होंने हॉकी व लकड़ी से दोनों भाइयों के साथ मारपीट की और ऑल्टो कार में तोड़फोड़ कर करीब 30 हजार रुपये का नुकसान पहुंचाया। बाद में थाने में भी मारपीट व पिस्टल से धमकी देने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।*
- न्यूज़ राज 01 तुम्हारा भाई1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- 14 बंगाली बोलने वाले भारतीयों को बांग्लादेश में धकेला गया! हफ़्तों तक कोई पता नहीं चला! दिसंबर में BSF ने कथित तौर पर एक उड़िया-बंगाली मुस्लिम परिवार के 14 सदस्यों को बांग्लादेश में धकेल दिया, जिससे वे कड़ाके की ठंड में नो मैन्स लैंड में फंस गए। ओडिशा में रजिस्टर्ड वोटर होने के साथ, उनके पास आधार, वोटर आईडी, ज़मीन के कागज़ात और जन्म प्रमाण पत्र है। रिश्तेदारों का दावा है कि उन्हें हफ़्तों तक हिरासत में रखा गया और सिर्फ़ बंगाली बोलने की वजह से उन्हें निशाना बनाया गया।1
- 📍 नैनवां जय जवान, जय किसान किसान आन्दोलन 2026 , किसान महापंचायत बून्दी राजस्थान किसान हित में काम करेगा,वहीं जनप्रतिनिधि बनेगा बार बार खाया धोखा है, किसानो जागो मौका है। किसान भाईयो राम,राम सा. किसान भाईयो अपने हक के लिए अब आपको जागना होगा .. फसल खराबा का मुआवजा,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्लेम,प्रत्येक ग्रांम सहकारी समिति स्तर पर खरीद केन्द्र खुलवाने,नैनवां में स्वीकृत गौण मण्डी को चालू करवाने,न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सम्पूर्ण खरीद गारंटी का कानून बनाये जाने,खाद,बीज की समस्याओ के समाधान को लेकर किसान महापंचायत के आव्हान पर एक जनवरी 2026 से तहसील कार्यालय परिसर के बाहर हल को उल्टा गाढ़ कर किसानो द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। ये धरना किसानो की आवाज को बुलंद किया जाने के लिए दिया जा रहा है। आपको लगे कि यह धरना हमारे हक के लिए है,तो धरने पर पहुॅच कर खुला समर्थन करे। आखिरी उपाय- किसानो को अब पार्टी धर्म छोड़कर किसान संगठन के साथ जुड़ कर किसान आन्दोलन को खड़ा करना पड़ेगा। आज बिना मांगे कुछ नहीं मिलता है,इसलिए जागो उठो,सोचो,किसानो का साथ दो। किसान महापंचायत संगठन के प्रयास से कई सफलताए मिली है। आपको फसल खराबा सहित अन्य समस्याओ का समाधान अवश्य मिलेगा इसमें कोई संदेह नहीं है। आप किसान यज्ञ में सहयोग करे। विनीत किसान महापंचायत के सभी पदाधिकारीगण सर्म्पक सूत्र,9461752453,9928777988,9460025135,96601204581
- अगर आप भी बिजली चोरी करते हैं... तो जरा सावधान हो जाइए... क्योंकि अब बिजली विभाग का कर्मचारी आपको पकड़ेगा नहीं... बल्कि अब एक ऐसा सिस्टम तैयार किया जा रहा है... जिससे आपकी चोरी पकड़ी जाएगी... और ये है ड्रोन सिस्टम... जी हां... राजस्थान के अजमेर डिस्कॉम द्वारा पहली बार 14 जिलों में ड्रोन उड़ाकर बिजली चोरों को गिरफ्त में लिया जाएगा. इसमें ड्रोन से चोरी की जगह पता चलेगी और फिर उस पर एक्शन लिया जाएगा. साथ ही अवैध ट्रांसफार्मर लगाने वालों की सूची तैयार की जा रही है. जानकारी के अनुसार, अभी डिस्कॉम के पास 61 लाख कंज्यूमर है. बीते साल बिजली (लॉस) 7.56% रहा... और इस साल अप्रैल से अगस्त तक बिजली छीजत का 9.98 प्रतिशत है.1
- Post by Ratan Saini1
- किशनगढ़ मे अवैध खनन की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 टन अवैध बजरी को किया गया जब्त जोगियो के नाड़े क्षेत्र से अवैध बजरी से भरे डंपर को पुलिस ने पीछा करना किया शुरू हाइवे से गुजर रहे डंपर को पुलिस ने रोकने का किया प्रयास डंपर को एस्कॉर्ट कर रही थी बोलेरो कार पुलिसकर्मियों ने मोबाइल में बना लिया डंपर और बोलेरो कार का वीडियो पुलिस को पीछे आता देख डंपर चालक ने हरमाड़ा चौराहे के पास अचानक डंपर को लिफ्ट से ऊंचा कर सड़क पर बजरी फैलाकर मौके से हो गए फरार डंपर चालक और एस्कॉर्ट कर रहे बोलेरो चालक रामनेर की ढाणी निवासी प्रदीप चौधरी के खिलाफ एमएमआरडी एक्ट के तहत मुकदमा किया दर्ज फिलहाल शहर थाना पुलिस फरार आरोपियों की कर रही तलाश1
- ek nazar se police 🚓🚓🚨 hai rasan wala1