संतो ने किया पुलिस अधीक्षक का सम्मान नरसिंहपुर । शिष्य मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत आशुतोष ब्रह्मचारी की अगुवाई में साध्वी और संतो द्वारा नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक की तत्परता और महिला शास्कतिकरण के प्रति कर्तव्य निष्ठा से प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक मृगाक्षी डेका को पुष्पा हार और सम्मान पत्र देकर संतो द्वारा कृतज्ञता जाहिर की गई बीते दिवस बरमान घाट में श्री श्री 108 कुंडी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है वहीं यज्ञ स्थल पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नशे की हालत में रात्रि में उत्पात मचाया जा रहा था जिसकी सूचना साध्वी श्यामा दीदी द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई और पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्परता दिखाई गई भारी पुलिस बल भेजकर न केवल आपराधिक घटना को रोका गया साथ और संतो को सुरक्षा भी प्रदान की गई जिससे प्रभावित होकर संतो द्वारा कृतज्ञता जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया को सम्मानित कर उनका आभार प्रकट किया गया ।
संतो ने किया पुलिस अधीक्षक का सम्मान नरसिंहपुर । शिष्य मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत आशुतोष ब्रह्मचारी की अगुवाई में साध्वी और संतो द्वारा नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक की तत्परता और महिला शास्कतिकरण के प्रति कर्तव्य निष्ठा से प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक मृगाक्षी डेका को पुष्पा हार और सम्मान पत्र देकर संतो द्वारा कृतज्ञता जाहिर की गई बीते दिवस बरमान घाट में श्री श्री 108 कुंडी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है वहीं यज्ञ स्थल पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नशे की हालत में रात्रि में उत्पात मचाया जा रहा था जिसकी सूचना साध्वी श्यामा दीदी द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई और पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्परता दिखाई गई भारी पुलिस बल भेजकर न केवल आपराधिक घटना को रोका गया साथ और संतो को सुरक्षा भी प्रदान की गई जिससे प्रभावित होकर संतो द्वारा कृतज्ञता जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया को सम्मानित कर उनका आभार प्रकट किया गया ।
- Post by Vikas Jaiswal1
- PATEL EVENT NSP 🌪️1
- 📍❤💔💔1
- आप व्रत रखे है तो आ सकते है यहाँ 😋1
- NEW YEAR OFFER - 850 WATSAPP SCREEN SHOT - 7566777665-7477282428 SHOP ADDRESS - BHARI ROAD MASJID KE SAMNE , NARSINGHPUR (MP) COD NOT AVAILABLE ❌ shoe_point___1
- ▲ जय दादा महाराज जी🙏🏻🚩1
- आर्थिक सहायता पाने डेढ़ साल से भटक रहा पीड़ित परिवार करंट लगने से बेटे की हुई थी मौत अब तक नहीं मिली आर्थिक मुआवजा राशि1
- नरसिंहपुर :-परिवार वालो ने बिना पूछे बेच दी जमीन पीड़ित परिवार काट रहा विभागों के चक्कर1