Shuru
Apke Nagar Ki App…
भाजपा के चाल-चरित्र-चेहरा वाले तीनों बंदरों को छोड़ने वाले नहीं हैं!!
Md Arif
भाजपा के चाल-चरित्र-चेहरा वाले तीनों बंदरों को छोड़ने वाले नहीं हैं!!
More news from Purbi Champaran and nearby areas
- *शिवमंगल साह,अनुमंडल ब्यूरो चीफ, सिकरहना ढाका पूर्वी चंपारण, दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार।* * सिकरहना अनुमंडल के चिरैया प्रखंड अंतर्गत परेवा पंचायत में लगभग सवा करोड़ के पंचायत सरकार भवन बनाने में हो रही काफी गड़बड़ी परेवा पंचायत के वार्ड नंबर 01 के वार्ड सदस्य अरुण पासवान द्वारा पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन बनाने में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इनके साथ साथ कई लोगों ने भी कहा है कि अगर इस तरह से पंचायत सरकार भवन का निर्माण होगा तो यह घर ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएगा। लोगों ने बताया कि इसमें दो नंबर का ईंट लगाया जा रहा हैं और फाउंडेशन कम से कम चार से पांच फीट नीचे के लगाना चाहिए लेकिन मुखिया जी द्वारा इक फिट नीचे से फाउंडेशन का काम करवाया जा रहा है। बिहार के पंचायत सरकार भवन का निर्माण सरकार द्वारा प्राथमिकता दे कर कारवाई जा रही है। इस कार्य को पूर्व मुखिया पति विजय कुमार यादव द्वारा कराया जा रहा था, जिसके बाद उनके चुनाव हारने के बाद वर्तमान मुखिया पति सुरेश प्रसाद यादव द्वारा अधूरा पड़े कार्य को कराया जाने लगा, जिसपर काफी गड़बड़ी किए जाने पर कई बार ग्रामीणों द्वारा कार्य को बंद करवाया गया तथा कई बार इस पर पत्रकारों द्वारा न्यूज भी चलाया गया, इस तरह करते धरते पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया गया। उसमें गार्ड रूम, किचेन रूम, शौचालय का निर्माण शुरू किया गया है जिसमें काफी गड़बड़ी की जा रही है, इसमें फाउंडेशन का कार्य में चार फीट की जगह इक फिट नीचे से मात्र काम किया जा रहा है, और दो नम्बर ईंट से जोड़ाई का काम और छह छड़ के जगह पर चार छड़ लगाकर ही तथा एक एक फिट पर रिंग बांध कर पिलर का कार्य किया जा रहा है। इससे यह घर काफी कमजोर होगा जो जल्द ही गिर कर धराशाही हो जाने की संभावना है। इसमें मुखिया पति सुरेश प्रसाद यादव द्वारा बताया जा रहा है कि इस कार्य को LEO जेई द्वारा आकर इस तरह से कार्य करने के लिए कहा गया है। सभी कार्य ठीक ठाक से कराया जाएगा। तथा स्टीमेट दिखाने से पूछे हट गए। उसके बाद प्रखंड के बाराबाबु और पंचायत सचिव से बात करने पर बताया गया कि इस पर शिकायत कीजिए तो उस पर जांच होगी उसके बाद गड़बड़ी पाई जाने पर उचित कारवाई होगी और उसे हटाकर पुनः सुधार कर इसे नए सिरे से बनाना होगा। अब देखना है कि शिकायत आवेदन तथा न्यूज चलने के बाद विभागीय अधिकारी द्वारा क्या कारवाई की जाती है। अरुण पासवान द्वारा इस संबंध में कई अधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें प्रखंड विकास अधिकारी चिरैया, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी चिरैया, अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना ढाका, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मोतिहारी, जिला अधिकारी मोतिहारी है।1
- न्यायालय के आदेश के आलोक में सुगौली पुलिस ने फरार वारंटियों के विरुद्ध चलाया अभियान।दो ने किया आत्मसमर्पण।1
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज जिले के सासामुसा मिल को चालू कराने को लेकर किसानों का प्रदर्शन रविवार को सासामुसा चीनी मिल को चालू कराने को लेकर किसानों ने मिल गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि सरकार ने जो मिल को नीलाम किया है, उसे तुरंत वापस ले और इसे सरकार खुद इसको चालू कराए। मिल के ऊपर जो किसान और मजदूरों का बकाया है उसे सरकार यथाशीघ्र भुगतान करें। अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने की चेतावनी दी गई। मौके पर अर्जुन सिंह, ध्रुप प्रसाद, सत्येंद्र बैठा, गुड्डू प्रसाद, सुनील यादव सहित सैकड़ो की संख्या में किसान और मजदूर उपस्थित रहे..1
- ये बंदा जो बोलता है डंके की चोट पर बोलता है, सच कड़वा है लेकिन सच यही है।1
- buldojar action ke khilaf birodh1
- 📍गोपालगंज में घर के पास मोबाइल पर गेम खेल रहे 15 वर्षीय किशोर के सिर में गोली मारकर हत्या #gopalganj #news #bignews #bigbreaking #crimenews #halchalnews #Gopalganjnews #GopalganjPolice #publinews #reels #crime1
- SRAP कॉलेज में प्रोफेसर और छात्र धरने पर — भ्रष्टाचार पर लगाम कब लगेगी? पूर्वी चंपारण के सांसद, विधायक, एसपी और पुलिस प्रशासन से विनम्र लेकिन सख़्त अपील है — 👉 सिर्फ़ अफ़वाहों पर बयान नहीं, ज़मीन पर कार्रवाई चाहिए। हालात यह हैं कि 👉 कॉलेज के प्रोफेसर को खुद धरने पर बैठना पड़ रहा है। 👉 उनका दर्द साफ़ है — “जिस संस्थान से जिले की पहचान बनती है, वही आज जिले की छवि धूमिल कर रहा है।” यह कोई राजनीतिक बयान नहीं, 👉 यह शिक्षा व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मजबूरी में उठी आवाज़ है। अब सवाल साफ़ है — ❓ जब शिक्षक सड़क पर हैं, ❓ छात्र आक्रोशित हैं, ❓ तब भी जिम्मेदार लोग चुप क्यों? 🎥 वीडियो ज़रूर देखिए 📢 राधिक से अधिक शेयर कीजिए ताकि यह आवाज़ दबे नहीं और 👉 भ्रष्टाचार-मुक्त चंपारण की दिशा में कम से कम शुरुआत तो हो। --- #SRAP_कॉलेज #पूर्वी_चंपारण #शिक्षा_भ्रष्टाचार #प्रोफेसर_धरना #छात्र_आंदोलन #Accountability #EducationSystem #BiharNews #जनप्रतिनिधि_जवाब_दो #पुलिस_प्रशासन #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- atma ko ghanghor dene wala accident1
- सिवान जदयू जिला कार्यालय में जिला संगठन प्रभारी ने 2025-2028 के लिए जदयू सदस्यता अभियान का किया सुभारम्भ1