श्रीमद्भागवत महापुराण कथा सुनने मात्र से सद्गति प्राप्त हो जाती है -विकास प्रतिमा जी एक घड़ी आधी घरी आधी में पुनि आधि तुलसी चर्चा राम की हरै कोटि अपराध रायबरेली। जनपद के विकास खंड शिवगढ़ के देहली गांव में राजनरायन चौरसिया ने किया श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन जिसमें यजमान श्रीमती रश्मि चौरसिया व श्रीमान बाल्मीकि चौरसिया थे। सप्तम दिन की कथा में व्यास श्रीमती प्रतिमा मिश्रा ने सुदामा चरित्र पर बड़े मार्मिक ढंग से प्रकाश डाला। कथा का रसास्वादन करते हुए हजारों की संख्या में दूरदूर से आए श्रद्धालुओं ने आन्नद की डुबकी लगाई। कथा इतनी मार्मिक थी कि श्रोताओं के आंखों में अश्रु की धाराएं भी बहने लगी। व्यास प्रतिमा मिश्रा ने कहा कि श्रीमद् भागवत पुराण कथा एक ऐसी कथा है जिसे सुनने मात्र से ही जीव मोक्ष प्राप्त कर लेता है। और भवसागर के बंधनों से मुक्ति हो जाती है।
श्रीमद्भागवत महापुराण कथा सुनने मात्र से सद्गति प्राप्त हो जाती है -विकास प्रतिमा जी एक घड़ी आधी घरी आधी में पुनि आधि तुलसी चर्चा राम की हरै कोटि अपराध रायबरेली। जनपद के विकास खंड शिवगढ़ के देहली गांव में राजनरायन चौरसिया ने किया श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन जिसमें यजमान श्रीमती रश्मि चौरसिया व श्रीमान बाल्मीकि चौरसिया थे। सप्तम दिन की कथा में व्यास श्रीमती प्रतिमा मिश्रा ने सुदामा चरित्र पर बड़े मार्मिक ढंग से प्रकाश डाला। कथा का रसास्वादन करते हुए हजारों की संख्या में दूरदूर से आए श्रद्धालुओं ने आन्नद की डुबकी लगाई। कथा इतनी मार्मिक थी कि श्रोताओं के आंखों में अश्रु की धाराएं भी बहने लगी। व्यास प्रतिमा मिश्रा ने कहा कि श्रीमद् भागवत पुराण कथा एक ऐसी कथा है जिसे सुनने मात्र से ही जीव मोक्ष प्राप्त कर लेता है। और भवसागर के बंधनों से मुक्ति हो जाती है।
- विश्व हिंदू महासंघ बाराबंकी में बंटे नियुक्ति पत्र, नए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी1
- मोदी सरकार ने केवल राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का अपमान भर नहीं किया है बल्कि भारत के गाँवों में सामाजिक आर्थिक बदलाव लाने वाले काम के अधिकार को कुचलने का काम किया है। सत्ताधारी तानाशाह सरकार के इस ज़ुल्म के खिलाफ़, हम संसद से सड़क तक संघर्ष करेंगे।1
- एडवोकेट असमा शैख की महिला संगठनों से अपील, " एक मुख्यमंत्री द्वारा एक महिला का हिजाब सरेआम खींचना महिला का अपमान नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का अपमान है , इसके लिए हिन्दू - मुस्लिम सभी धर्मों के लोगो के संगठनों को एकजुट होकर आवाज उठाना चाहिए क्यूंकि यह धर्म से जुड़ा मुद्दा नहीं बल्कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है "...1
- लखनऊ कुट्योर वीक-LCW 2025 का भव्य आयोजन 14 दिसंबर 2025 | होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ लखनऊ ने एक बार फिर फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई, जब लखनऊ कुट्योर वीक (LCW) 2025 का भव्य और सफल आयोजन 14 दिसंबर 2025 को होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित फैशन शो को Fragrance Di Oasis द्वारा Presented By किया गया, जबकि आयोजन की कमान Fashion Pulse Production एवं UP Model Production के हाथों में रही। कार्यक्रम के आयोजक युगांक सिंह और आमिर खान रहे। इवेंट का संपूर्ण प्रबंधन 21st Century Productions द्वारा किया गया, जिसे Mr. Abhishek Rajput के कुशल नेतृत्व में अत्यंत पेशेवर और भव्य रूप दिया गया। इस आयोजन में Monkey Troopers ने Associate Partner के रूप में सहयोग किया। लखनऊ कुट्योर वीक 2025 में देशभर से आए 20 से अधिक प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर्स ने अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शंस प्रस्तुत किए, जिनमें ट्रेडिशनल, इंडो-वेस्टर्न और कंटेम्पररी फैशन का आकर्षक संगम देखने को मिला। इस भव्य मंच पर 500 से अधिक मॉडल्स ने शानदार रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। देश के विभिन्न राज्यों से डिजाइनर्स और मॉडल्स की भागीदारी ने इस इवेंट को ऑल इंडिया लेवल का स्वरूप प्रदान किया। बेहतरीन कोरियोग्राफी, प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन और भव्य रैंप डिज़ाइन ने दर्शकों और फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लखनऊ कुट्योर वीक का मुख्य उद्देश्य नए और उभरते टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना और लखनऊ को फैशन मैप पर और अधिक मजबूती से स्थापित करना रहा, जिसमें यह आयोजन पूरी तरह सफल साबित हुआ। कुल मिलाकर, LCW 2025 फैशन, क्रिएटिविटी और प्रोफेशनलिज़्म का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसने लखनऊ को एक बार फिर फैशन की उभरती राजधानी के रूप में स्थापित कर दिया।1
- https://www.youtube.com/@FaujiSpiritbySaheen चैनल को सब्सक्राइब करें1
- अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बारुन बाजार अंधी अंधा मोड़ के बगल लगे इंडिया वन एटीएम पर बीती रात चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने का किया प्रयास नगदी रखे हुए स्ट्रांग बॉक्स को काटने में असफल रहे एटीएम के बगल लगे कैमरे में सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो उसमें दो लोगों के शामिल होने की संभावना दिखाई दे रही है चोरों द्वारा किया गया प्रयास असफल हुआ जानकारी प्राप्त होने पर बारुन चौकी इंचार्ज अविनाश सिंह पुलिस बल के साथ व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे इंडिया 1 एटीएम के उच्च अधिकारियों के आने पर जांच पड़ताल शुरू की गईं चोरों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है1
- Post by Munna Lal Kanojia राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व रजक महासंघ1
- यह MGNREGA का केवल नाम बदलने का मामला नहीं है, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी रोज़गार योजना की योजनाबद्ध हत्या है। - मल्लिकार्जुन खड़गे जी1