Shuru
Apke Nagar Ki App…
विधायक और कलेक्टर ने केशकाल मुख्य मार्ग का किया निरीक्षण निर्माण कार्य शुरू करने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश कोंडागांव, 27 सितंबर 2025/ केशकाल विधायक किया निरीक्षण।
ESHENDRA PATEL
विधायक और कलेक्टर ने केशकाल मुख्य मार्ग का किया निरीक्षण निर्माण कार्य शुरू करने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश कोंडागांव, 27 सितंबर 2025/ केशकाल विधायक किया निरीक्षण।
More news from Raipur and nearby areas
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- श्री सीमेंट कंपनी प्रबंधन कर रहे हैं मजदूरों पर शोषण | आज बलौदा बाजार जिला के श्री सीमेंट प्लांट में जो एक सप्ताह से सात सुत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन मे 1300 कर्मचारी गेट बाहर शांती पूर्ण बैठे हुए थे लेकिन आज सभी मजदूरों ने अपने अपने बीबी बच्चे को लेकर आये हुए थे जिससे कंपनी प्रबंधन पर दबाव बनाने की कोशिश किया गया फिर भी कंपनी प्रबंधन मजदूरों के हक अधिकार को देने से ईनकार कर रहे थे और उसके बाद एंटक युनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप वर्मा कंपनी प्रबंधन से घंटो से मीटिंग मे बैठकर चर्चा विमर्श किया गया तो कंपनी प्रबंधन ने बोला कि जो मजदूरों पर F I R दर्ज हैं उसे वापस लिया गया और मजदूरों पर चार्ज शीट वापश लिया, और कारण बताओ,युनिरन के सदस्य पर सेवा समाप्ति के आदेश को भी वापसी लिया गया |1
- दिनांक 16.12.25 थाना बिरसा क्षेत्र में लूट की घटना का खुलासा, दो आदतन अपराधी गिरफ्तार पशु तस्करी मे संलिप्त आरोपी अनिल उर्फ अनेक नागेश्वर को लूट कारित करने पर कडी कार्यवाही कर भेजा जेल , गौवंश का अपराध पूर्व से है पंजीबद्द थाना बिरसा, जिला बालाघाट अंतर्गत दिनांक 13.11.2025 को ग्राम सालेटेकरी लांजी रोड पर घटित लूट की घटना में बिरसा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । प्रार्थी दीनू वासुदेव पिता भरत वासुदेव, निवासी वार्ड क्रमांक 19, चौरेंगा, थाना सिमगा, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 275/2025, धारा 308(4),309 (4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । प्रार्थी ने बताया कि बोलेरो वाहन से आए आरोपियों ने चाकू दिखाकर डरा-धमकाते हुए नकद राशि एवं मोबाइल फोन की लूट की तथा प्रार्थी द्वारा क्रय की गई 02 कीमती भैसों को जंगल क्षेत्र में जबरन छोड़ दिया । विवेचना के दौरान आरोपी मनोज जंघेल एवं अनिल उर्फ अनेक नागेश्वर को गिरफ्तार किया गया । विवेचना में यह भी पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी हैं, आरोपी मनोज के विरूद्ध जानकारी के मुताबिक 05 एवं आऱोपी अनिल के विरूद्ध 09 पूर्व के अपराध जिनमे लूट, मारपीट, बलवा, अवैध वसूली एवं गौवंश संबंधी अपराध सहित कई गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध हैं । आरोपियों से पूछताछ में घटना में छत्तीसगढ एवं महाराष्ट्र के आरोपियों की संलिप्तता भी सामने आई है, जो वर्तमान में फरार हैं, जिनकी तलाश हेतु पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है । गिरफ्तार आरोपी – • मनोज पिता संतोष जंघेल, उम्र 31 वर्ष, निवासी रामनगर, थाना गुडियारी, जिला रायपुर • अनिल उर्फ अनेक पिता नागेश्वर, उम्र 47 वर्ष, निवासी चिचटोला लॉजी, थाना लॉजी, जिला बालाघाट (म.प्र.) गिरफ्तार आरोपियों से लूटी गये नगदी, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन एवं अपराध के विषय मे कडी पूछताछ की जा रही है । उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी बिरसा रेवल सिंह बरडे , उप निरी धनसिंह धुर्वे, आर विकाश श्रीवास , आर संपत उइके , आर राम सिंह अहाके , आर भरत परते एवं आर विनोद भलावी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।1
- नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार… आज बुधवार की साम 7 बजे नगर पालिका बोदरी से मिली जानकारी अनुसार बोदरी। नगर पालिका बोदरी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार की दोपहर 3.30 छापा मारकर उप अभियंता के सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सहायक पर आरोप है कि उसने भवन का नक्शा पास करने के एवज में आवेदक से रिश्वत की मांग की थी और बाबू के साथ मिलकर अवैध रकम वसूल रहा था। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एसीबी से की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया। इस कार्रवाई से नगर पालिका कार्यालय में हड़कंप मच गया। एसीबी की टीम ने मौके से आवश्यक दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और पूछताछ का दायरा बढ़ा दिया गया है। कार्रवाई के बाद टीम द्वारा नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) से भी गहन पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि इस पूरे मामले में अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में आ सकती है। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा। इस कार्रवाई को नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल एसीबी की टीम ने बुधवार साम 5.30 बजे रिश्वतखोर बाबू और सी एम ओ को पूछ ताछ के लिए साथ ले गए हैं इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है इसकी जानकारी ए सी बी टीम द्वारा जारी किय गय प्रेस विज्ञप्ति से मिल पाएगी1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- मुंगेली, 150 परिवार मौत के मुहाने पर, डर डर के जी रहे जिंदगी1
- भगवती मानव कल्याण संगठन1
- निशुल्क नेत्र जांच शिविर श्री गणेश विनायक फाउंडेशन और अल्ट्राटेक सीमेंट रावन के तत्वाधान में रखा गया पलारी ब्लाक के ग्राम पंचायत चुंचरूंगपुर में जिसमें स्कूली छात्र और बड़े बुजुर्ग भी बड़ी जनसंख्या में पहुंचे और आसपास के ग्राम पंचायत के ग्रामीण भी निशुल्क नेत्र जांच शिविर मे लाभ उठाने पहुंचे|1