जी राम जी कानून कांग्रेस को राम के नाम से आपत्ती। साहिबगंज भारत सरकार ने 2047 तक देश के ग्रामीण जन जन का विकास करने के उद्देश्य से विकसित भारत जी राम जी कानून लेकर आया. जिसमे ग्रामीण परिवेश का पूर्ण विकास समाहित हैं. यह बाते आज साहिबगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के पूर्व विधायक सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य अनंत ओझा ने अपने कार्यालय में कहा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश तिवारी, नगर अध्यक्ष बिनोद चौधरी, नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष रामानंद साह, तालझारी मण्डल अध्यक्ष राजेश मण्डल सहित कई भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे. अनंत ओझा ने कहा जिससे घबराकर कांग्रेस देश में झूठा प्रलाप करने का काम कर रही हैं. इस कानून में सरकार ने 100 दिन को बढाकर 125 दिन करने का काम किया हैं. इस मनरेगा कानून में जो भ्रष्टाचार ब्याप्त था. उसे दूर कर पुरा पारदर्शी बनाया गया हैं. इसमें राज्य सरकारों का भी जिम्मेदारी तय कि गई हैं. जिससे कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले घबराये हुए हैं. इसलिए देश के लोगो को कार्यक्रम के माध्यम से गुमराह करने का कुत्सित प्रयास कर रहा हैं। कांग्रेस को राम नाम से घोर आपत्ति हैं और महात्मा गाँधी के नाम पर खेल करने का कोशिश हैं. जबकि महात्मा गाँधी के जीवन के कण कण में भगवान राम समाए हुए थे. इसलिए उन्होंने अपने अंतिम शब्द के रूप में हे राम कहा. कांग्रेस और उसके साथी गठबंधन कभी भी देश को आगे बढ़ते देखना नहीं चाहता हैं।
जी राम जी कानून कांग्रेस को राम के नाम से आपत्ती। साहिबगंज भारत सरकार ने 2047 तक देश के ग्रामीण जन जन का विकास करने के उद्देश्य से विकसित भारत जी राम जी कानून लेकर आया. जिसमे ग्रामीण परिवेश का पूर्ण विकास समाहित हैं. यह बाते आज साहिबगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के पूर्व विधायक सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य अनंत ओझा ने अपने कार्यालय में कहा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश तिवारी, नगर अध्यक्ष बिनोद
चौधरी, नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष रामानंद साह, तालझारी मण्डल अध्यक्ष राजेश मण्डल सहित कई भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे. अनंत ओझा ने कहा जिससे घबराकर कांग्रेस देश में झूठा प्रलाप करने का काम कर रही हैं. इस कानून में सरकार ने 100 दिन को बढाकर 125 दिन करने का काम किया हैं. इस मनरेगा कानून में जो भ्रष्टाचार ब्याप्त था. उसे दूर कर पुरा पारदर्शी बनाया गया हैं. इसमें राज्य सरकारों का भी जिम्मेदारी तय कि गई हैं. जिससे कांग्रेस और इंडी गठबंधन
वाले घबराये हुए हैं. इसलिए देश के लोगो को कार्यक्रम के माध्यम से गुमराह करने का कुत्सित प्रयास कर रहा हैं। कांग्रेस को राम नाम से घोर आपत्ति हैं और महात्मा गाँधी के नाम पर खेल करने का कोशिश हैं. जबकि महात्मा गाँधी के जीवन के कण कण में भगवान राम समाए हुए थे. इसलिए उन्होंने अपने अंतिम शब्द के रूप में हे राम कहा. कांग्रेस और उसके साथी गठबंधन कभी भी देश को आगे बढ़ते देखना नहीं चाहता हैं।
- Post by Rahis Nusrat Vlog1
- प्रयाग राज मेला में बना मिथुन आकर्षण का केंद्र गाता है 48 से अधिक भाषाओं में बड़ा सुरीला #प्रयागराज#वायरल▶️PRIME NEWS LIVE TV TV1
- Post by User7197 मेराज सिलवर1
- राष्ट्रीयपति के जाती के गाँव के स्कूल,बना समाइक का अड्डा, स्कूल के शिक्षक ले रहे मजा, प्राथमिक विद्यालय हरिपुर संथाली टोला, बोहरा भारत के राष्ट्रीयपति के जाती के गाँव के स्कूल,बना समाइक का अड्डा, स्कूल के शिक्षक ले रहे मजा, प्राथमिक विद्यालय हरिपुर संथाली टोला की हालत देखकर किसी का भी मन विचलित हो जाएगा विद्यालय भवन जर्जर अवस्था में है दीवारों से प्लास्टर उखड़ चुका है रंग रंगो वर्षों पुराना हो गया है और पूरा परिसर उपेक्षा का शिकार नजर आता है तस्वीर साफ बयां करती है कि यह स्कूल लंबे समय से सरकारी अनदेखी का शिकार है पूर्णिया के बनमनखी प्रखंड के बोहरा पंचायत में शिक्षा व्यवस्था बदहाल, वर्षों से उपेक्षित पड़ा प्राथमिक विद्यालय हरिपुर संथाली टोला #school #simanchalnews #PurniaNews #bidhayek #Banmankhi #krishankumarrishi #NitishKumarCM #sp #purniabihar #bahora #banmankhi_purnea #sarkari #schooldays District Administration, Purnea Leshi Singh VIJAY KUMAR SINHA Nitish Kumar Chirag Paswan Tejashwi Yadav Santosh Kumar Kushwaha Rajesh Ranjan Krishna Kumar Bihar Police1
- मनोज यादव का बड़ा बयान1
- डीएम ने कसबा में सीएमआर अधिप्राप्ति का किया उद्घाटन, आज दिन के करीब 1 बजे पूर्णियां डीएम ने कहा छोटे से लेकर बड़े किसानों को भी मिले लाभ बताया जा रहा है कि बुधवार को बिहार राज्य खाद्य निगम पूर्णिया के तत्वावधान में सीएमआर अधिप्राप्ति का उद्घाटन पूर्णिया डीएम अंशुल कुमार ने कस्बा एच एफ सी गोदाम में फीता काट कर किया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए पैक्स अध्यक्ष को निर्देश दिए उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार करते हुए धान की खरीददारी करें ऐसा न हो कि एक किसान से धान खरीद कर लक्ष्य पूरा कर लिया जायें छोटे एवं सीमांत किसानों का भी धान खरीददारी की जाये न ताकि उसे भी धान का उचित मूल्य प्राप्त हो सके उन्होंने निर्देश दिया कि एक एक फैक्स अध्यक्ष कम से कम 400 किसान का धान खरीददारी करवाएं।1
- झरना पहाड़ का मकर संक्रांति मेला – आस्था और उत्सव का संगम1
- पदा० एवं पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते बांका जिले के परेशान आदिवासी समुदाय के दर्जनों ग्रामीण1
- Post by Rahul Kumar1