कोतवाली बैतूल पुलिस ने गौकशी के फरार आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में जिले में गौवंश तस्करी एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इन्हीं प्रयासों के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल श्री सुनील लाटा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने गौकशी के दो फरार आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ⸻ *घटना का विवरण* दिनांक 07.08.2025 की रात्रि को प्राप्त गुप्त सूचना पर कोतवाली पुलिस ने झगड़िया रोड, झाड़ेगांव के जंगल में दबिश दी। यहां राजा कुरैशी निवासी आजाद वार्ड बैतूल व उसका साथी गौकशी करने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। मौके से खून, खाल, थैली में रखा मांस, तथा कपड़े के बंडल में लिपटे हथियार (छूरे एवं कुल्हाड़ी) बरामद किए गए। बरामद सामग्री को विधिवत ज़ब्त कर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 809/25, धारा 4, 5, 9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। यह मामला धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा होने के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साक्ष्य संकलित किए और आरोपियों की तलाश में विशेष टीम गठित कर लगातार दबिश दी। ⸻ *गिरफ्तारी एवं कार्रवाई* लगातार खोजबीन के बाद पुलिस ने राजा कुरैशी एवं शेख इसरार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी* 1. *राजा उर्फ शेख निजामुद्दीन कुरैशी पिता शेख नसरू कुरैशी,* उम्र 37 वर्ष, निवासी फांसी खदान बैतूल / तिलक वार्ड बैतूल 2. *शेख इसरार पिता शेख नसरू,* उम्र 43 वर्ष, निवासी महावीर वार्ड बैतूल • 02 मोटरसाइकिल (कुल कीमत लगभग ₹1,00,000/-) पुलिस दल की सराहनीय भूमिका* थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, उनि उत्तम मस्तकार, उनि राकेश सरयाम, उनि नरेन्द्र उईके, प्र.आर. 64 तरुण पटेल, प्र.आर. 369 शिवकुमार, प्र.आर. 143 दिनेश निमोदा, प्र.आर. 677 दीपक कटियार, आर. 83 अनिल बैलवंशी, आर. 56 नितिन चौहान, आर. 625 पवन, आर. 723 हर्षित डांगे।
कोतवाली बैतूल पुलिस ने गौकशी के फरार आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में जिले में गौवंश तस्करी एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इन्हीं प्रयासों के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल श्री सुनील लाटा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने गौकशी के दो फरार आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ⸻ *घटना का विवरण* दिनांक 07.08.2025 की रात्रि को प्राप्त गुप्त सूचना पर कोतवाली पुलिस ने झगड़िया रोड, झाड़ेगांव के जंगल में दबिश दी। यहां राजा कुरैशी निवासी आजाद वार्ड बैतूल व उसका साथी गौकशी करने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। मौके से खून, खाल, थैली में रखा मांस, तथा कपड़े के बंडल में लिपटे हथियार (छूरे एवं कुल्हाड़ी) बरामद किए गए। बरामद सामग्री को विधिवत ज़ब्त कर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 809/25, धारा 4, 5, 9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। यह मामला धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा होने के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साक्ष्य संकलित किए और आरोपियों की तलाश में विशेष टीम गठित कर लगातार दबिश दी। ⸻ *गिरफ्तारी एवं कार्रवाई* लगातार खोजबीन के बाद पुलिस ने राजा कुरैशी एवं शेख इसरार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी* 1. *राजा उर्फ शेख निजामुद्दीन कुरैशी पिता शेख नसरू कुरैशी,* उम्र 37 वर्ष, निवासी फांसी खदान बैतूल / तिलक वार्ड बैतूल 2. *शेख इसरार पिता शेख नसरू,* उम्र 43 वर्ष, निवासी महावीर वार्ड बैतूल • 02 मोटरसाइकिल (कुल कीमत लगभग ₹1,00,000/-) पुलिस दल की सराहनीय भूमिका* थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, उनि उत्तम मस्तकार, उनि राकेश सरयाम, उनि नरेन्द्र उईके, प्र.आर. 64 तरुण पटेल, प्र.आर. 369 शिवकुमार, प्र.आर. 143 दिनेश निमोदा, प्र.आर. 677 दीपक कटियार, आर. 83 अनिल बैलवंशी, आर. 56 नितिन चौहान, आर. 625 पवन, आर. 723 हर्षित डांगे।
- बैतूल गंज हत्याकांड में पुलिस का सख्त एक्शन: आरोपियों का शहर में जुलूस, भारी पुलिस बल तैनात1
- ग्रामीण क्षेत्र के आरोग्य केंद्र के बुरे हाल लेकिन स्वस्थ अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान,CHO की मनमानी से चल रहे केंद्र या आशीर्वाद1
- Post by Shivnarayan Maskole1
- आशा हे जिला प्रशासन ही कोई कार्यवाही करें तहसील स्तर के प्रशासन से कोई उम्मीद करना ही बेकार । क्योंकि यहां के जो अधिकारी हैं वह मुद्दे को दबाते हैं अब किस कारण से इस बात से आम नागरिक भली भांति परिचित है 🖊️🖊️🖊️1
- नगर परिषद चंद वार्ड क्रमांक 13 के पिछले 5 सालों से शासकीय भूमि पर कब्जा करके रह रहे लोगों को हटाने हेतु सारी नोटिस । जबकि नगर परिषद द्वारा भूमि आवंटन के लिए पट्टा प्रदान करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। रह रहे कब्जा धारी द्वारा नोटिस नहीं लिए जाने की स्थिति में आज दिनांक 19 दिसंबर तारीख को नोटिस करके दरवाजे पर चिपकाए जा रहा है ।2
- Pratap Singh1
- भोपाल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में महिला प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी से चर्चा दिया संदेश1
- नगर परिषद चंद वार्ड क्रमांक 13 के पिछले 5 सालों से शासकीय भूमि पर कब्जा करके रह रहे लोगों को हटाने हेतु सारी नोटिस । जबकि नगर परिषद द्वारा भूमि आवंटन के लिए पट्टा प्रदान करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। रह रहे कब्जा धारी द्वारा नोटिस नहीं लिए जाने की स्थिति में आज दिनांक 19 दिसंबर तारीख को नोटिस करके दरवाजे पर चिपकाए जा रहा है ।2