रायबरेली जनपद में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल ❗ थाना लालगंज क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी इंतियाज की वायरल फोटो सामने आई है, जिसमें वह हाथों में 500-500 रुपये की गड्डियाँ और ताश की गोटियाँ लेकर बैठा साफ़ नज़र आ रहा है। सूत्रों का कहना है कि इंतियाज के संबंध लालगंज, खीरो और गुरुबक्शगंज – तीन थानों से जुड़े हुए हैं। यही कारण है कि लंबे समय से चल रहे इस गोरखधंधे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। स्थानीय जनता का आरोप है कि पुलिस की ढिलाई और संरक्षण के कारण जुआ माफिया बेखौफ होकर खुलेआम खेल रहे हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि इस वायरल तस्वीर की जांच कर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय हो। ⚡ समाज तक मीडिया ने इस पूरे मामले को सबसे पहले उजागर करते हुए ट्विटर के माध्यम से संबंधित विभाग और यूपी पुलिस को अवगत करा दिया है। 👉 अब जनता की नज़र प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई है।
रायबरेली जनपद में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल ❗ थाना लालगंज क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी इंतियाज की वायरल फोटो सामने आई है, जिसमें वह हाथों में 500-500 रुपये की गड्डियाँ और ताश की गोटियाँ लेकर बैठा साफ़ नज़र आ रहा है। सूत्रों का कहना है कि इंतियाज के संबंध लालगंज, खीरो और गुरुबक्शगंज – तीन थानों से जुड़े हुए हैं। यही कारण है कि लंबे समय से चल रहे इस गोरखधंधे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। स्थानीय जनता का आरोप है कि पुलिस की ढिलाई और संरक्षण के कारण जुआ माफिया बेखौफ होकर खुलेआम खेल रहे हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि इस वायरल तस्वीर की जांच कर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय हो। ⚡ समाज तक मीडिया ने इस पूरे मामले को सबसे पहले उजागर करते हुए ट्विटर के माध्यम से संबंधित विभाग और यूपी पुलिस को अवगत करा दिया है। 👉 अब जनता की नज़र प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई है।
- ट्रेन के नीचे लेता बच्चा।। ये छोटा बच्चा पटरी के अंदर लेट ऐसे गया जैसे डर नाम की चीज़ हो ही नहीं ट्रेन ऊपर से गुजरती रही पर इसका जिगरा पत्थर जैसा है मैं सभी बच्चों को यही सलाह देता हूं कि तभी आप भी ऐसी गलती ना करें थोड़ी सी चुक हुई तो आप मौत के मुंह में जा सकते हैं1
- जनपद उन्नाव में गाने को कारण जिला अधिकारी ने जारी किया निर्देश देखें पूरी खबर।1
- एक अफगान युवक ने अरब और इस्लामी देशों के नेताओं से भावुक अपील की है। उसने कहा: “मैं एक अफगान नौजवान हूं और अफगान युवाओं की ओर से अरब और इस्लामी देशों के नेताओं को संदेश देना चाहता हूं। मज़लूम फ़िलिस्तीन को बचाइए और ज़ालिम इज़राइल के खिलाफ उनका साथ दीजिए। हमें पता है कि अरब देशों के नेताओं में इस्राइली कब्जे के खिलाफ जंग लड़ने का जज़्बा या हिम्मत नहीं है। लेकिन अगर जंग नहीं लड़ सकते, तो कम से कम हमारे लिए सरहदें खोल दीजिए, ताकि हम वहां पहुंचकर फ़िलिस्तीनियों और हमास लड़ाकों की मदद कर सकें।” यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई देशों में बहस का विषय बना हुआ है।1
- क्रिसमस डे मनाते हुए पंजाब2
- जिम्मेदारी सिर्फ खबर लिखने तक सीमित नहीं रहती कार्य भी अपने आप में मायने रखता है अलाव जलाने की जिम्मेदारी को क्रियान्वित करवाते पत्रकार (राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी ए )श्री विवेक प्रताप सिंह जी।1
- Post by Prabhu Saran1
- मथुरा बस हादसा: 4 दिन बाद भी लापता नरेंद्र यादव, डीएनए रिपोर्ट के सहारे परिवार की उम्मीद #NDNEWS1
- प्रदेश के जनपद उन्नाव जिलाधिकारी महोदय ने ठंड एवं शीत लहर के मध्य नजर क्षेत्र में ग्रस्त कर जरूरतमंदों को बांटे कंबल व गर्म कपड़े1
- राजधानी लखनऊ के थाना गोमती नगर पुलिस व क्राइम टीम को मिली बड़ी सफलता!! लखनऊ में फर्जी मार्कशीट-डिग्री बनाने वाले गिरोह का खुलासा!! पीएचडी होल्डर चलाता था फर्जी डिग्री बनाने का गैंग!! 25 हज़ार से 4 लाख तक में बेचते थे फर्जी डिग्री!! लखनऊ के गोमतीनगर में प्रिंटिंग शॉप में छपती थी फर्जी डिग्री!! सतेंद्र,अखिलेश,सौरभ की गोमतीनगर से गिरफ्तारी!! 923 फर्जी मार्कशीटें15 फर्जी मोहरें 2 लाख कैश मिला!! नीला इंक पैड 65 मार्कशीट पेपर 6 लैपटॉप बरामद!! देश भर के 25 विश्वविद्यालयों की बेचते थे नकली डिग्री!! DCP शशांक सिंह ने दी जानकारी!!1