*शनिवार को रियां बड़ी में होगी आरएलपी की रैली* *अवैध बजरी खनन और मुआवजे सहित कई मुद्दों को लेकर किसान भरेंगे हुंकार* नागौर(प्रदीप कुमार डागा)राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा नागौर जिले के रियां बड़ी में शनिवार को दोपहर 12:15 विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है,आरएलपी के कार्यालय से जारी प्रेस बयानों के अनुसार इस रैली का आयोजन मेड़ता विधानसभा सहित आस - पास के क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर की जनसमस्याओं को किया जा रहा है,रैली में भारी संख्या में किसानों, युवा तथा मजदूर सम्मिलित होंगे,रैली को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सहित कई वरिष्ठ नेता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि संबोधित करेंगे। इस रैली में बजरी माफियाओं की मनमर्जी एवं बजरी खनन करने वाले लोगों की अवैध गतिविधियों, रेलवे लाइनों में अवाप्त होने वाली भूमि के गलत सर्वे एवं कम मुआवजे से प्रभावित किसानों को उनका न्यायोचित हक दिलवाने ,मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों को आपदा की श्रेणी में सम्मिलित करवाने,विद्युत की हाई टेंशन लाइन के कार्य से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने हेतु,धनापा–पुंदलू क्षेत्र में भाजपा नेताओं के इशारे पर गौचर भूमि की किस्म परिवर्तन से जुड़े प्रकरण तथा फसल बीमा कंपनियों की मनमर्जी सहित कई मुद्दों को लेकर इस रैली का आयोजन होगा | *खून से लिखा दिया ज्ञापन* गुरुवार को नागौर आवास पर अलाय को पंचायत समिति मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर पशु प्रदर्शनी स्थल पर आंदोलित नागरिकों ने खून से लिखा पत्र सांसद हनुमान बेनीवाल को दिया, बेनीवाल ने कहा कि कड़ाके की ठंड में किसान आंदोलित हैं,सरकार को आंदोलित पक्ष की बात पर त्वरित सकारात्मक संज्ञान लेना चाहिए | *खरीद केंद्रों पर ठेकेदारों और कर्मचारियों की मनमानी पर लगे लगाम* नागौर आवास पर जन - सुनवाई में नागौर,चुरू,बीकानेर सहित कई जिलों के किसानों ने सांसद को ज्ञापन देकर समर्थन मूल्य पर मूंगफली व मूंग खरीद केंद्रों पर ठेकेदारों व कर्मचारियों की मनमर्जी से अवगत करवाया,सांसद बेनीवाल ने तत्काल राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करके खरीद केंद्रों पर मनमर्जी रोकने व किसानों की उपज बिना किसी बाधा के खरीदने के निर्देश दिए | *कई समस्याओं को लेकर मिले लोग* गुरुवार को सांसद हनुमान बेनीवाल की नागौर स्थित आवास पर जन सुनवाई में सड़क,पानी,स्वास्थ्य और बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे,सांसद ने तत्काल समस्याओं को सुनकर विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए | *माली समाज ने किया सांसद को आमंत्रित* नागौर आवास पर माली समाज द्वारा आयोजित हो रही श्रीमद भागवत कथा का निमंत्रण समाज के मौजीज लोगों ने सांसद हनुमान बेनीवाल को दिया | *नगद पारितोषिक देकर किया सम्मानित* मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सम्पन्न हुई 69 वीं राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालय हॉकी खेल कूद प्रतियोगिता में खींवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम -नागड़ी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा रेणुका कागट व भावना सोउ ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया ,गुरुवार को दोनों छात्राओं ने सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की, सांसद ने दोनों को नगद पारितोषिक देकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी |
*शनिवार को रियां बड़ी में होगी आरएलपी की रैली* *अवैध बजरी खनन और मुआवजे सहित कई मुद्दों को लेकर किसान भरेंगे हुंकार* नागौर(प्रदीप कुमार डागा)राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा नागौर जिले के रियां बड़ी में शनिवार को दोपहर 12:15 विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है,आरएलपी के कार्यालय से जारी प्रेस बयानों के अनुसार इस रैली का आयोजन मेड़ता विधानसभा सहित आस - पास के क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर की जनसमस्याओं को किया जा रहा है,रैली में भारी संख्या में किसानों, युवा तथा मजदूर सम्मिलित होंगे,रैली को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सहित कई वरिष्ठ नेता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि संबोधित करेंगे। इस रैली में बजरी माफियाओं की मनमर्जी एवं बजरी खनन करने वाले लोगों की अवैध गतिविधियों, रेलवे लाइनों में अवाप्त होने वाली भूमि के गलत सर्वे एवं कम मुआवजे से प्रभावित किसानों को उनका न्यायोचित हक दिलवाने ,मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों को आपदा की श्रेणी में सम्मिलित करवाने,विद्युत की
हाई टेंशन लाइन के कार्य से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने हेतु,धनापा–पुंदलू क्षेत्र में भाजपा नेताओं के इशारे पर गौचर भूमि की किस्म परिवर्तन से जुड़े प्रकरण तथा फसल बीमा कंपनियों की मनमर्जी सहित कई मुद्दों को लेकर इस रैली का आयोजन होगा | *खून से लिखा दिया ज्ञापन* गुरुवार को नागौर आवास पर अलाय को पंचायत समिति मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर पशु प्रदर्शनी स्थल पर आंदोलित नागरिकों ने खून से लिखा पत्र सांसद हनुमान बेनीवाल को दिया, बेनीवाल ने कहा कि कड़ाके की ठंड में किसान आंदोलित हैं,सरकार को आंदोलित पक्ष की बात पर त्वरित सकारात्मक संज्ञान लेना चाहिए | *खरीद केंद्रों पर ठेकेदारों और कर्मचारियों की मनमानी पर लगे लगाम* नागौर आवास पर जन - सुनवाई में नागौर,चुरू,बीकानेर सहित कई जिलों के किसानों ने सांसद को ज्ञापन देकर समर्थन मूल्य पर मूंगफली व मूंग खरीद केंद्रों पर ठेकेदारों व कर्मचारियों की मनमर्जी से अवगत करवाया,सांसद बेनीवाल ने तत्काल राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करके
खरीद केंद्रों पर मनमर्जी रोकने व किसानों की उपज बिना किसी बाधा के खरीदने के निर्देश दिए | *कई समस्याओं को लेकर मिले लोग* गुरुवार को सांसद हनुमान बेनीवाल की नागौर स्थित आवास पर जन सुनवाई में सड़क,पानी,स्वास्थ्य और बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे,सांसद ने तत्काल समस्याओं को सुनकर विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए | *माली समाज ने किया सांसद को आमंत्रित* नागौर आवास पर माली समाज द्वारा आयोजित हो रही श्रीमद भागवत कथा का निमंत्रण समाज के मौजीज लोगों ने सांसद हनुमान बेनीवाल को दिया | *नगद पारितोषिक देकर किया सम्मानित* मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सम्पन्न हुई 69 वीं राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालय हॉकी खेल कूद प्रतियोगिता में खींवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम -नागड़ी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा रेणुका कागट व भावना सोउ ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया ,गुरुवार को दोनों छात्राओं ने सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की, सांसद ने दोनों को नगद पारितोषिक देकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी |
- *रिया बड़ी मिड- डे- मिल घोटाले में कांग्रेस सरकार के समय शिक्षा मंत्री रहे गोविंद सिंह डोटासरा की बड़ी भूमिका- नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल*1
- भूडोल सर्किल का साहसिक व ऐतिहासिक निर्णय दहेज के नाम पर यदि लड़के पक्ष पर झूठे मुकदमे लगाए जाते हैं, तो लड़की का परिवार समाज का दोषी माना जाएगा। साथ ही अशोभनीय रील बनाने वालों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। — भूडोल सर्किल, रावत समाज शिरोमणि रावत महासभा राजस्थान, पुष्कर में दिनांक 21 दिसंबर को लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों की पालना सभी सर्किलों द्वारा अभियान के रूप में की जा रही है। इसी क्रम में आज रावत महासभा के मुख्य संरक्षक आदरणीय श्री ज्ञान सिंह जी रावत एवं सर्किल अध्यक्ष आदरणीय श्री नुकता सिंह जी रावत की अध्यक्षता में भूडोल सर्किल की अहम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महासभा के सभी निर्णयों को पूरी तरह लागू करने पर सर्वसम्मति बनी। आज समाज की एक ज्वलंत समस्या को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि विवाह उपरांत लड़का–लड़की के बीच किसी भी प्रकार का विवाद होने पर सबसे पहले घर-परिवार, फिर गांव स्तर और उसके बाद सर्किल स्तर पर निपटारा किया जाएगा। यदि दहेज के नाम पर लड़के पक्ष पर झूठे मुकदमे लगाए जाते हैं, तो लड़की का परिवार समाज का दोषी माना जाएगा। यह एक साहसिक व प्रशंसनीय निर्णय है। इसके अतिरिक्त महासभा के पूर्व निर्णय यथावत लागू रहेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से— कासा प्रथा पर रोक डीजे पूर्णतः बंद बारहवें एवं गंगा प्रसादी में कपड़ों पर पाबंदी शादी-विवाह व मायरे में शराब पीने-पिलाने पर पूर्ण प्रतिबंध शादी में अधिकतम 2 तोला सोना एवं 750 ग्राम चांदी की सीमा बैठक में मुख्य संरक्षक श्री ज्ञान सिंह जी, सर्किल अध्यक्ष श्री नुकता सिंह जी के साथ श्री बजरंग सिंह जी, एडवोकेट भिया सिंह रावत, श्री मोहन सिंह जी (लाडपुरा), गुमान सिंह रावत, मूल सिंह जी, विजेंद्र सिंह जी, गणेश जी महाराज, मदन जी भोपा, कुला जी, निम्बा सिंह जी, करण सिंह जी (गोड़ियावास) सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।1
- जमीन बेचने के मामले में फर्जीवाड़ा करने पर दो गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचने का है आरोप, निरस्त किए हुए खसरों के मूल मालिकों के नाम से बनाए गए फर्जी आधार कार्ड व मुख्यतयारनामे, सोलर कंपनियों के चलते भूमि के बढ़ते दामों के लिए उठाया गया फायदा, करणीसर भटियान निवासी रूपसिंह राजपूत व चुन्नी सिंह राजपूत हुए गिरफ्तार,1
- hudera aathuna mi Kalu Ram ji ki khita mi ya pol kbhabi jan hani ho prashasan se anurodh hai ki jaldi se jaldi yah Pol lagaya jaaye yah Pol lagaye jaaye1
- रियांबड़ी: 12 बजे रात को प्रशासन पहुंचा धरनास्थल, बजरी माफिया के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग पर मंथन शुरू!1
- ओसियां कस्बे के बाहर चाडी चौराहे स्थित प्रजापत समाज छात्रावास व न्याति नौहरा में रविवार को ओसियां नगरी में प्रथम बार आयोजित कुम्हार महापंचायत में जोधपुर, फलोदी,नागौर बाड़मेर, ओसियां सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की तादाद में जनसैलाब उमड़ा और पूरा पंडाल श्री यादें माता के जयकारे से गूंज उठा। प्रजापत समाज के अध्यक्ष कानाराम भोभरिया ने बताया कि समाज के लोगों ने महापंचायत में समाज सुधार व शिक्षा को लेकर सात सूत्रीय मांगों को सबके सामने रखा। महापंचायत का उद्देश्य श्री देवनारायण बोर्ड की तर्ज पर श्रीयादे माता बोर्ड को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने, मिट्टी पर से कर हटाकर प्रदुषण मुक्त प्रमाण पत्र देने, प्रजापत समाज के होनहार बालक- बालिकाओं को बोर्ड के द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान करने, तहसील स्तर पर छात्रावास हेतू नि:शुल्क जमीन आवंटन करने, मिट्टी के बर्तन दरी उद्योग को बढ़ावा देकर सब्सिडी प्रदान करने,मुल ओबिसी में कुम्हार समाज को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने इत्यादि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन ओसियां उपखंड अधिकारी को सौंपा गया।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मदनलाल प्रजापत ने सम्बोधित करते हुए बताया कि राजनीति में प्रजापत समाज को विशेष दर्जा देने,श्री यादें माता बोर्ड को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने, श्रीयादे माता जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित करने जैसे अनेक मांगों को लेकर प्रजापत समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर वार्तालाप करेंगे। पाटोती प्रधान ममता जोगेंद्र शक्षी पडावा ने मृत्यू भोज, बाल विवाह जैसी कुप्रथा को बंद करने व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया।वही प्रजापत समाज के लोगों ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि अगर सरकार द्वारा जल्द हमारी मांगे नहीं मानी गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान संत चेतनराम महराज ,पारसाराम महराज,अध्यक्ष कानाराम भोभरीया, सरपंच प्रतिनिधि तुलछाराम भैरुसागर, नारायणराम नागौर,भलाराम नागोरा, नथुराम किजरी,उपअध्यक्ष करणराम भीमसागर ,सचिव लक्ष्मीनारायण दादरवाल, कोषाअध्यक्ष भंवरलाल माधणीया, मिडिया प्रभारी भियाराम नाराणिया खाबडा खुर्द, छोटु,ओसियां प्रजापति छात्रावास एवं न्योती नोहरा की कार्यकारणी समिति,सामाजसेवी पुनाराम खेतासर,छोटु संवाल, दिनेश नागोरा, प्रेमप्रकाश दादरवाल ,उद्योग पती हुकमाराम नेवरा सहित अन्य अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।2
- जोधपुर - हैंडीक्राफ्ट फेक्ट्री में लगी आग आग लगने से फैली सनसनी, सूचना के बाद पहुंची दमकल, दमकलों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू कांकाणी मैन रोड पर भाखरी के पास स्थित फेक्ट्री में लगी थी आग, आग लगने के कारणों का फिलहाल नही लग पाया पता सम्भवतः शार्ट सर्किट के चलते लगी थी आग1
- नागौर,,रियांबड़ी में पड़ाव डालकर बैठे सांसद हनुमान बेनीवाल,प्रशासन में हड़कंप1