भुजरियों का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया, तालाबों में हुआ विसर्जन जालौन, 10 अगस्त। रक्षाबंधन के त्यौहार के दूसरे दिन रविवार को नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भुजरियों का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों ने अपने घर में बोई गई भुजरियों को देवी मंदिरों से होते हुए नगर के प्रमुख मुरलीमनोहर तालाब समेत सभी गांवों के तालाबों में विधिवत विसर्जित किया। महिलाओं ने तालाब किनारे पारंपरिक गीत गाकर नृत्य किया, वहीं पुरुषों ने भुजरियां लेकर एक-दूसरे को बधाई दी और गले मिलकर पुराने गिले-शिकवे दूर किए। इतिहास के अनुसार, आल्हा खंड में वर्णित है कि जब पृथ्वीराज चौहान ने महोबा पर चढ़ाई का मन बनाया, तो रानी मल्हना ने अपने कुल देवता मनिया देव से रक्षा की प्रार्थना की। मनिया देव के स्वप्न संकेत पर उदल ने मलखान, सयैद ढेवा समेत साथियों के साथ साधु वेश में महोबा पहुंचकर पृथ्वीराज से युद्ध किया और उन्हें दिल्ली वापस लौटने पर मजबूर किया। विजय के उपरांत उदल की बहन चंद्रावल ने भुजरियों का तालाब में विसर्जन किया। तभी से रक्षाबंधन के अगले दिन भुजरियां निकालने की परंपरा आरंभ हुई, जो आज भी उसी उत्साह से निभाई जा रही है।
भुजरियों का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया, तालाबों में हुआ विसर्जन जालौन, 10 अगस्त। रक्षाबंधन के त्यौहार के दूसरे दिन रविवार को नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भुजरियों का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों ने अपने घर में बोई गई भुजरियों को देवी मंदिरों से होते हुए नगर के प्रमुख मुरलीमनोहर तालाब समेत सभी गांवों के तालाबों में विधिवत विसर्जित किया। महिलाओं ने तालाब किनारे पारंपरिक गीत गाकर नृत्य किया, वहीं पुरुषों ने भुजरियां लेकर एक-दूसरे को बधाई दी और गले मिलकर पुराने गिले-शिकवे दूर किए। इतिहास के अनुसार, आल्हा खंड
में वर्णित है कि जब पृथ्वीराज चौहान ने महोबा पर चढ़ाई का मन बनाया, तो रानी मल्हना ने अपने कुल देवता मनिया देव से रक्षा की प्रार्थना की। मनिया देव के स्वप्न संकेत पर उदल ने मलखान, सयैद ढेवा समेत साथियों के साथ साधु वेश में महोबा पहुंचकर पृथ्वीराज से युद्ध किया और उन्हें दिल्ली वापस लौटने पर मजबूर किया। विजय के उपरांत उदल की बहन चंद्रावल ने भुजरियों का तालाब में विसर्जन किया। तभी से रक्षाबंधन के अगले दिन भुजरियां निकालने की परंपरा आरंभ हुई, जो आज भी उसी उत्साह से निभाई जा रही है।
- सेल्फी लेने के चक्कर में गई पांच लोगों की जान।। देखिए कैसे हाथी ने कैमरे के सामने पांच लोगों को रौंद रौं कर मार डाला।1
- लड़कियों जीजा के जूते मत चुराओ उनका मोबाइल चुराओ 5000 मांगेगा 25000 देंगे№🤣 दिमाग लगाओ पैसे कमाओ हंसते-मस्त करते रहा करो भाई1
- औरैया: फफूंद क्षेत्र के दिबियापुर मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत से मचा हड़कंप Auraiya, Auraiya | Dec 22, 2025 फफूंद थाना क्षेत्र के दिबियापुर रोड पर हुआ सड़क हादसा, दो लोगों की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बाइक और मोपेड की हुई टक्कर।1
- जब तक टोल नहीं बनेगा चप्पल नहीं पहनूगा कहा समाजसेवी एवं नमो संघ अध्यक्ष मुकेश दीक्षित ने1
- *ब्रेकिंग न्यूज़* *इटावा: कानपुर–इटावा मार्ग पर मौत का गड्ढा, प्रशासन बेखबर* कानपुर से इटावा आने वाले मार्ग पर पक्के बाग ओवर ब्रिज मोड़ के पास बना हाईवे की सर्विस रोड पर बने नाली की पटिया टूटने से बना बड़ा गड्ढा दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। कोहरा होने पर यहां कुछ भी दिखाई नहीं देता, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। न तो मौके पर कोई चेतावनी बोर्ड लगा है और न ही गड्ढे को ढकने की कोई व्यवस्था की गई है। स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और उनका कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि कानपुर से आने वाले अधिकारी कर्मचारी की गाड़ियां वहीं से गुजरती है फिर भी समस्या का समाधान नहीं है यदि समय रहते प्रशासन ने कदम नहीं उठाए, तो यह गड्ढा किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद2
- इंदरगढ़ पुलिस कर्मी ने वर्दी का रोब दिखाते हुए एक ट्रक ड्राइवर से मारपीट एवं बदसुलूकी की जो काफी निन्दनीय है पुलिस कर्मी ने बीच रोड पर ट्रक के ऊपर चढ़कर गुंडागर्दी एवं जो तानाशाही की वह वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रही है पुलिस को यह अधिकार किसने दे दिया कि वह किसी आम इंसान को बगैर गलती के मारपीट और गाली गलौज कर उसके मान सम्मान की धज्जियां उड़ाऐ एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है इंदरगढ़ के जाम में फंसा ट्रक के ड्राइवर के साथ एक पुलिसकर्मी ड्राइवर बदसलू की करता दिख रहा है जिसका विरोध एक मीडिया के साथी ने किया तो वह पुलिसकर्मी मीडिया कर्मी को भी वर्दी का रोब दिखाने लगा आखिर इस पुलिसकर्मी को मीडिया वालों से ऊंची आवाज में बात करके चौथे स्तंभ की आवाज को दबाने अधिकार किसने दिया है जो काफी निंदनीय है दतिया पुलिस कप्तान को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिसकर्मी के ऊपर उचित कारवाई करना चाहिए जिससे जनता में पुलिस प्रशासन के लिए एक अच्छा मैसेज पहुंचे जिससे पुलिस प्रशासन में इस प्रकार की घटना करने वाले पुलिस कर्मियों को 100 बार सोचना पड़े आसा करते हैं पुलिस कप्तान दतिया से इस घटना पर संज्ञान लेते हुए कठोर कार्रवाई करने की कृपा करेंगे दतिया जिला ब्यूरो रहमत खान1
- कुदरत का करिश्मा कहीं ना किसी का श्राप। अजीबो गरीब बीमारी लड़की का शरीर हुआ पत्थर का। देखिए वीडियो और बताइए इस बीमारी को क्या कहा जाता है??1
- बहुत चालबाज औरत#🤣🤣🤣🤣#कभी-कभी तो हंस लिया करो सब्सक्राइब भी कर दिया करो1