*प्रेस नोट* *सार्वजनिक स्थान पर जुंआ खेल रहे 04 अदद अभियुक्त कैण्ट पुलिस द्वारा गिरफ्तार रूपये 12530 व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद* *दिनांक – 13.01.2026* *श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय , श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय व श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल कैण्ट कमि0 वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण मे अपराधियों के विरुद्ध "जीरो टालरेन्स" की नीति अपनाते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कैण्ट की टीम द्वारा आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग में सार्वजनिक स्थान पर जुंआ खेल रहे 04 अदद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।* *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –* 1. सुनील यादव पुत्र स्व० तूफानी यादव निवासी पंचायत भवन हनुमान मंदिर सरैया फुलवरिया थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 34 वर्ष , 2. किशन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी कुम्हारपुरा फुलवरिया थाना कैंट कमि0 वाराणसी उम्र लगभग 21 वर्ष , 3. जितेंद्र मौर्या पुत्र श्री राम मौर्य निवासी मानस नगर कॉलोनी कुम्हारपुरा फुलवरिया थाना कैण्ट कमि0 वाराणसी उम्र 32 वर्ष , 4. दिव्यलोक मिश्रा पुत्र स्व० मदन मोहन मिश्रा निवासी कुम्हारपुरा फुलवरिया थाना कैंट वाराणसी उम्र लगभग 38 वर्ष *पंजीकृत अभियोग/ आपराधिक इतिहास का विवरण-* 1. मु0अ0सं0 0008/2026 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, 1867 थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी। *गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान* दिनांक 13.01.2026 समय 15:35 बजे व स्थान सद्भावना पार्क सदर बाजार, बहादुर शहीद मजार थाना कैण्ट कमि0 वाराणसी । *बरामद सम्पत्ति का विवरण* 1) 52 तास के पत्ते , 2) माल फंड पर रुपए 11000 व जामा तलाशी में कुल 1530 रुपए (कुल 12.530 रुपये)। *घटना का संक्षिप्त विवरण-* आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग में मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुंआ खेल रहे 04 अदद अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 52 तास के पत्ते तथा माल फंड पर रुपए 11000 व जामा तलाशी में कुल 1530 रुपए (कुल 12.530 रुपये) । *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण* 1. शिवाकान्त मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट कमि0 वाराणसी , 2. उ0नि0 दीक्षा पांडेय चौकी प्रभारी फुलवरिया , 3. उ0नि0 शांतनु मिश्रा, 4. का0 आशीष मिश्रा 5. का0 नागेंद्र कुमार, 6. का0 आशीष मिश्रा , 7. का0 राकेश कुमार
*प्रेस नोट* *सार्वजनिक स्थान पर जुंआ खेल रहे 04 अदद अभियुक्त कैण्ट पुलिस द्वारा गिरफ्तार रूपये 12530 व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद* *दिनांक – 13.01.2026* *श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय , श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय व श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल कैण्ट कमि0 वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण मे अपराधियों के विरुद्ध "जीरो टालरेन्स" की नीति अपनाते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कैण्ट की टीम द्वारा आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग में सार्वजनिक स्थान पर जुंआ खेल रहे 04 अदद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।* *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –* 1. सुनील यादव पुत्र स्व० तूफानी यादव निवासी पंचायत भवन हनुमान मंदिर सरैया फुलवरिया थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 34 वर्ष , 2. किशन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी कुम्हारपुरा फुलवरिया थाना कैंट कमि0 वाराणसी उम्र लगभग 21 वर्ष , 3. जितेंद्र मौर्या पुत्र श्री राम मौर्य निवासी मानस नगर कॉलोनी कुम्हारपुरा फुलवरिया थाना कैण्ट कमि0 वाराणसी उम्र 32 वर्ष , 4. दिव्यलोक मिश्रा पुत्र स्व० मदन मोहन मिश्रा निवासी कुम्हारपुरा फुलवरिया थाना कैंट वाराणसी उम्र लगभग 38 वर्ष *पंजीकृत अभियोग/ आपराधिक इतिहास का विवरण-* 1. मु0अ0सं0 0008/2026 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, 1867 थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी। *गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान* दिनांक 13.01.2026 समय 15:35 बजे व स्थान सद्भावना पार्क सदर बाजार, बहादुर शहीद मजार थाना कैण्ट कमि0 वाराणसी । *बरामद सम्पत्ति का विवरण* 1) 52 तास के पत्ते , 2) माल फंड पर रुपए 11000 व जामा तलाशी में कुल 1530 रुपए (कुल 12.530 रुपये)। *घटना का संक्षिप्त विवरण-* आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग में मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुंआ खेल रहे 04 अदद अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 52 तास के पत्ते तथा माल फंड पर रुपए 11000 व जामा तलाशी में कुल 1530 रुपए (कुल 12.530 रुपये) । *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण* 1. शिवाकान्त मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट कमि0 वाराणसी , 2. उ0नि0 दीक्षा पांडेय चौकी प्रभारी फुलवरिया , 3. उ0नि0 शांतनु मिश्रा, 4. का0 आशीष मिश्रा 5. का0 नागेंद्र कुमार, 6. का0 आशीष मिश्रा , 7. का0 राकेश कुमार
- Post by गजेन्द्र कुमार सिंह1
- Post by Beeru Yadav1
- चित्रकूट में अजय सेवा समिति की मानवता की मिसाल, प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने जरूरतमंदों को दी आर्थिक सहायता1
- सुजानपुर टिहरा सैनिक स्कूल के भवन में लगी आग, मची अफरातफरी, #latestnews #update #fire #shorts1
- वाराणसी के दाल मंडी में चला बाबा का बुलडोजर स्थानीय लोग दिखे नाराज।1
- नगर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पतंग और मांझा की खरीदारी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बाजारों में पतंगों की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी, जहां बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक ने जमकर खरीदारी की। दुकानदारों के अनुसार मकर संक्रांति के मौके पर दर्जन के दर्जन लोगों ने रंग-बिरंगी पतंगें और मांझा खरीदा। बाजार में छोटे-बड़े, सादे और डिजाइनदार पतंगों की खूब मांग रही। खासकर बच्चों में नई डिजाइन की पतंगों को लेकर खासा उत्साह देखा गया। खरीदारी करने आए लोगों का कहना है कि मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है और इसी परंपरा को निभाने के लिए वे हर साल पूरे परिवार के साथ पतंग और मांझा की खरीदारी करते हैं। बाजार की रौनक से दुकानदार भी खुश नजर आए। वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से सुरक्षित मांझे का उपयोग करने और सावधानी बरतने की अपील भी की गई है, ताकि पर्व को खुशी और सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके2
- Post by UMESH Kumar1
- "मार मारकर भगवाएंगे तुम लोगों को यहां से" यूपी के जिला हाथरस में नगर पालिका EO विकास कुमार की स्ट्रीट वेंडर्स को सख्त चेतावनी।1