#जींद के nidaani में #पहली बार हो रही #अनोखे #खेल की #प्रतियोगिताएं#gadarmedia #न्यूज #news जींद गांव निडानी स्थित सीबीएसएम स्पोर्टस स्कूल में शनिवार को लेक्रोस एसोसिएशन द्वारा शनिवार को दूसरी हरियाणा सीनियर स्टेट लेक्रोस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के शुभारंभ पर एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र सिंह, राजेश कुमार, जिला प्रधान शेखर रेढू, सचिव राजपाल रेढू, सतेंद्र मलिक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतिभागी खिलाडिय़ों के परिचय से हुआ। इसके बाद खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में जोहर दिखाए। प्रतियोगिता में सिरसा से आए खिलाडिय़ों ने बताया कि वो पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए हैं। यह गेम बहुत रोचक है और इस खेल का भविष्य के लिए बहुत लाभकारी है। आयोजकों द्वारा यहां बेहतरीन खेल सुविधा के साथ-साथ खाने व रहने की अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। पहली प्रतियोगिता पानीपत में हुई थी और अब दूसरी प्रतियोगिता जींद में हो रही है। लैक्रोस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजेश कुमार ने बताया कि निडानी स्कूल में दूसरी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसका खेलों के क्षेत्र में बहुत योगदान है। यहां से बहुत इंटरनेशनल खिलाड़ी निकले हैं। उनका सौभाग्य है कि वो सीबीएसएम स्पोर्टस स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित कर पा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 16 जिलों के लगभग 350 महिला तथा पुरूष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह नया गेम है हिंदुस्तान के लिए। यह गेम 1904, 1908, 1912, 1928 के ओलंपिक खेलों में शामिल था। अब 2028 के ओलंपिक खोलों में लैक्रोस गेम को शामिल किया गया है। इंटरनेशनल ओलंपिक से इस खेल को मान्यता प्राप्त है। इस प्रतियोगिता से बेहतरीन खिलाड़ी मिलेंगे।
#जींद के nidaani में #पहली बार हो रही #अनोखे #खेल की #प्रतियोगिताएं#gadarmedia #न्यूज #news जींद गांव निडानी स्थित सीबीएसएम स्पोर्टस स्कूल में शनिवार को लेक्रोस एसोसिएशन द्वारा शनिवार को दूसरी हरियाणा सीनियर स्टेट लेक्रोस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के शुभारंभ पर एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र सिंह, राजेश कुमार, जिला प्रधान शेखर रेढू, सचिव राजपाल रेढू, सतेंद्र मलिक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतिभागी खिलाडिय़ों के परिचय से हुआ। इसके बाद खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में जोहर दिखाए। प्रतियोगिता में सिरसा से आए खिलाडिय़ों ने बताया कि वो पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए हैं। यह गेम बहुत रोचक है और इस खेल का भविष्य के लिए बहुत लाभकारी है। आयोजकों द्वारा यहां बेहतरीन खेल सुविधा के साथ-साथ खाने व रहने की अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। पहली प्रतियोगिता पानीपत में हुई थी और अब दूसरी प्रतियोगिता जींद में हो रही है। लैक्रोस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजेश कुमार ने बताया कि निडानी स्कूल में दूसरी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसका खेलों के क्षेत्र में बहुत योगदान है। यहां से बहुत इंटरनेशनल खिलाड़ी निकले हैं। उनका सौभाग्य है कि वो सीबीएसएम स्पोर्टस स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित कर पा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 16 जिलों के लगभग 350 महिला तथा पुरूष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह नया गेम है हिंदुस्तान के लिए। यह गेम 1904, 1908, 1912, 1928 के ओलंपिक खेलों में शामिल था। अब 2028 के ओलंपिक खोलों में लैक्रोस गेम को शामिल किया गया है। इंटरनेशनल ओलंपिक से इस खेल को मान्यता प्राप्त है। इस प्रतियोगिता से बेहतरीन खिलाड़ी मिलेंगे।
- दिल्ली-UP से बंगाल तक महसूस हुए झटके, नेपाल में आया 7.1 तीव्रता का भूकंप #earthquake #Nepal #Bihar #assam #DelhiEarthquake #up #tibet #china #WestBengal #bhukampa #भूकंप #7January #MorningUpdate1
- PANIPAT SUNDAY SALE 😳Only 200/kg winter clothes1
- जय श्री श्याम चुलकाना धाम🙏1
- नदिया किनारे से पानीपत1
- Jai Hanuman 🙏🏻|| Panipat ke Hanuman ji1
- होके का तंबाकू लेने के लिए संपर्क करें पानीपत में1
- चौधरी के चांद वर्ग Ravi Both Hathwaliya R B म्यूजिक पानीपत1