भैंसदेही के दो बड़े अधिकारी बीईओं एवं परियोजना अधिकारी हुए सेवानिवृत जनप्रतिनिधियों, अधिकारी/कर्मचारियों, शुभचिंतकों एवं स्टॉफ ने दी भावभीनि विदाई भैंसदेही से धनराज साहू की खास रिपोर्ट ... 31 जुलाई को भैंसदेही क्षेत्र के दो प्रमुख अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जी.सी.सिंह एवं महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती ऊषा मसीह सेवानिवृत्त हो चुके है। दोनों ही अधिकारियों का भैंसदेही में कार्यकाल काफी लम्बा, अनुभवशील एवं निर्विवाद रहा है। सेवानिवृत होने पर उन्हें जनप्रतिनिधियों, अधिकारी / कर्मचारीयों गणमान्य नागरिको, शुभचिंतको एवं अधिनस्थ कर्मचारियों व कार्यालय स्टाफ ने भावभिनी विदाई दी। जहां परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह के सम्मान में महिला एवं बाल विकास कार्यालय भैंसदेही में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था वहीं बीईओं श्री जी सी सिंह के सम्मान में सांदीपनि विद्यालय भैंसदेही के सभा कक्ष में सांदीपनि विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। विदाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों,गण मान्य नागरिको, शुभचिंतको एवं स्टाफ के कर्मचारियों ने उपस्थित होकर दोनों अधिकारियों को भावभीनी विदाई देते हुए भव्य स्वागत के साथ गिफ्ट भेंट कर उनके सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की ईश्वर से मंगल कामना की। अधिकारियों द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किए गए उनके बेहतर कार्यों की प्रशंसा करते हुए जनप्रतिनिधियों ने बीते हुए पलों को याद कर उनकी जमकर सराहना की । सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्य संदीप राठौर द्वारा कार्यक्रम का बेहतर संचालन करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी के प्रति आभार जताया। विदाई समारोह में मिले अपार सम्मान के लिए बीईओ श्री जी सी सिंह एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह ने आयोजकों एवं सम्मान कर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।
भैंसदेही के दो बड़े अधिकारी बीईओं एवं परियोजना अधिकारी हुए सेवानिवृत जनप्रतिनिधियों, अधिकारी/कर्मचारियों, शुभचिंतकों एवं स्टॉफ ने दी भावभीनि विदाई भैंसदेही से धनराज साहू की खास रिपोर्ट ... 31 जुलाई को भैंसदेही क्षेत्र के दो प्रमुख अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जी.सी.सिंह एवं महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती ऊषा मसीह सेवानिवृत्त हो चुके है। दोनों ही अधिकारियों का भैंसदेही में कार्यकाल काफी लम्बा, अनुभवशील एवं निर्विवाद
रहा है। सेवानिवृत होने पर उन्हें जनप्रतिनिधियों, अधिकारी / कर्मचारीयों गणमान्य नागरिको, शुभचिंतको एवं अधिनस्थ कर्मचारियों व कार्यालय स्टाफ ने भावभिनी विदाई दी। जहां परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह के सम्मान में महिला एवं बाल विकास कार्यालय भैंसदेही में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था वहीं बीईओं श्री जी सी सिंह के सम्मान में सांदीपनि विद्यालय भैंसदेही के सभा कक्ष में सांदीपनि विद्यालय परिवार द्वारा
विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। विदाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों,गण मान्य नागरिको, शुभचिंतको एवं स्टाफ के कर्मचारियों ने उपस्थित होकर दोनों अधिकारियों को भावभीनी विदाई देते हुए भव्य स्वागत के साथ गिफ्ट भेंट कर उनके सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की ईश्वर से मंगल कामना की। अधिकारियों द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किए गए उनके बेहतर कार्यों की प्रशंसा करते हुए जनप्रतिनिधियों
ने बीते हुए पलों को याद कर उनकी जमकर सराहना की । सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्य संदीप राठौर द्वारा कार्यक्रम का बेहतर संचालन करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी के प्रति आभार जताया। विदाई समारोह में मिले अपार सम्मान के लिए बीईओ श्री जी सी सिंह एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह ने आयोजकों एवं सम्मान कर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।
- User2770Multai, Betul🙏on 3 August
- User2770Multai, Betul🙏on 3 August
- User2770Multai, Betul🙏on 3 August
- User2770Multai, Betul😂on 3 August
- #jrghhfAmla, Betul😡on 1 August
- स्वामी विवेकानंद वार्ड 26 में हो रहा घटिया नाली निर्माण कार्य जिसमें सिमेंट नाम मात्र कि डाली जा रही है सारणी नगरपालिका के इन्जिनियर ओर सुपर कि गैर मोजुदगी में हो रहा घटिया निर्माण सारणी नगरपालिका सी एम ओ सी के मेश्राम भी नहीं दे रहे ध्यान1
- Post by Dvarka tumram1
- भोपाल मेट्रो शुरु कमर्शियल रन कल से ही1
- पिपरिया में घने जंगलों कठिन रास्तों को पार कर पहुंची अमृत सेवा समिति नादिया गांव के ग्रामीणों को बांटे 500 गर्म कपड़े1
- https://www.youtube.com/@News-Unity-ATV यहां क्लिक करके चैनल तक पहुंचे1
- करणी सेना के सदस्य निकले आंदोलन को हरदा,, 21 सूत्री मांगों को लेकर, भाजपा सरकार को चुनौती से मांग रखने की बात बड़ा आंदोलन1
- भोपाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब मामले को लेकर थाना टीला जमाल में FIR दर्ज के लिए ज्ञापन दिया1
- पिपरिया के सांडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने खड़े ट्रैक्टर ट्रालियों से लगा जाम एंबुलेंस भी फसी राहगीर हुए परेशान वीडियो होगा वायरस पिपरिया के सांडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने आज शनिवार को शाम 5:00 बजे जाम लग गया जिसमें मरीज को ले जा रही एंबुलेंस भी कड़ी नजर आई हम आपको बता दें कि नर्मदापुरम जिले के सभी वेयरहाउसों पर धान खरीदी बड़े जोरों पर चल रही है जिसमें धान खरीदी जिला प्रशासन की ओर से सोमवार से शुक्रवार तक ही वेयरहाउस संचालकों द्वारा की जा रही है वहीं किसानों द्वारा स्टॉल बुकिंग से पहले ही ट्रैक्टर ट्रोलिया वेयरहाउस के सामने रोड पर खड़े कर दिए जा रहे हैं जिसके चलते आज शनिवार को शाम 5:00 बजे पिपरिया संडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने रोड पर अवस्थित तरीके से खड़े ट्रैक्टर ट्रालियों से एक लंबा जाम लग गया जो की घंटे तक लग रहा जिसमें एक एक एंबुलेंस जो कि मरीज को ले जा रही थी वह भी जाम में फंसी नजर आई है वही किसी राहगीर नया वीडियो बनाकर अब सोशल मीडिया पर वायरल किया है1