अतिवृष्टि की वर्षा से खंडार व्यापार मंडल प्रभावित। रक्षाबंधन की खरीदारी चौपट। खंडार उपखंड मुख्यालय से लेकर खंडार उपखंड मुख्यालय क्षेत्र में सभी जगह पर 15 दिन करीबन से लगातार बारिश का दौर चल रहा है। 27 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक लगातार मूसलाधार बारिश का दौर चलने से खंडार उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के कई ग्रामों का संपर्क खंडार उपखंड मुख्यालय से टूट गया। क्योंकि कई ग्रामों के मुख्य मार्ग वर्षा के पानी की मार से टूट गए। तो कई ग्रामों के मुख्य मार्ग पर बड़ी भारी स्थिति पर वर्षा के पानी का भराव हो गया। जिससे ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया। खंडार उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के ग्रामीणों का मुख्यालय पर आवागमन नहीं होने से खंडार उपखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक नहीं होने से रक्षाबंधन पर्व की खरीदारी पूरी तरह से चौपट हो गई। व्यापारियों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के पर्व के लिए। व्यापारियों ने लाखों रुपए का माल व्यापार मंडल पर मंगवा लिया है। लेकिन मुख्य बाजार में ग्राहक नहीं होने के कारण व्यापारी व्यापार मंडलों पर हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए। रक्षाबंधन पर्व की खरीदारी चौपट होने से व्यापार मंडल के व्यापारियों के चेहरों पर साफ तौर पर चिंता की लखिर देखी जा रही है।
अतिवृष्टि की वर्षा से खंडार व्यापार मंडल प्रभावित। रक्षाबंधन की खरीदारी चौपट। खंडार उपखंड मुख्यालय से लेकर खंडार उपखंड मुख्यालय क्षेत्र में सभी जगह पर 15 दिन करीबन से लगातार बारिश का दौर चल रहा है। 27 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक लगातार मूसलाधार बारिश का दौर चलने से खंडार उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के कई ग्रामों का संपर्क खंडार उपखंड मुख्यालय से टूट गया। क्योंकि कई ग्रामों के मुख्य मार्ग वर्षा के पानी की मार से टूट गए। तो कई ग्रामों के मुख्य मार्ग पर बड़ी भारी स्थिति पर वर्षा के पानी का भराव हो गया। जिससे ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया। खंडार उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के ग्रामीणों का मुख्यालय पर आवागमन नहीं होने से खंडार उपखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक नहीं होने से रक्षाबंधन पर्व की खरीदारी पूरी तरह से चौपट हो गई। व्यापारियों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के पर्व के लिए। व्यापारियों ने लाखों रुपए का माल व्यापार मंडल पर मंगवा लिया है। लेकिन मुख्य बाजार में ग्राहक नहीं होने के कारण व्यापारी व्यापार मंडलों पर हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए। रक्षाबंधन पर्व की खरीदारी चौपट होने से व्यापार मंडल के व्यापारियों के चेहरों पर साफ तौर पर चिंता की लखिर देखी जा रही है।
- 312 वे दिन भी बकाया वेतन की माग को लेकर जे के मजदूरों का धरना जारी रहा। कोटा, 26दिसम्बर 2025/ कोटा जिला कलेक्ट्रेट के सामने जे के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान सरकार से दिलवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले 18 फ़रवरी 2025 से जे के सिंथेटिक की तीनो मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह ओर कामरेड उमाशंकर के सयुक्त नैतृत्व मे चल रहे अनिश्चित कालीन धरने को आज चलते हुए 312 दिन हो चुके है सरकार ने धरने के दबाव मे फैक्ट्री की जमीन को भी मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने की शर्त के आधार पर अधिग्रहण कर लिया है लेकिन जमीन अधिग्रहण करने 5-6 माह निकलने के बाद भी मजदूरों को सरकार की नियत बकाया वेतन भुगतान करने की नहीं हो रही है जिससे 11 महीनो से अपने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठे जे के मजदूरों ओर सीटू के नेताओं ओर महिलाओ मे राज्य की बीजेपी सरकार ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा रहा है। कामरेड अली मोहम्मद ने धरना स्थल से जानकारी देते हुए बताया की धरने का संचालन का. अशोकसिंह ने किया धरने को कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड उमाशंकर, कामरेड केदार जोशी, कामरेड कालीचरण सोनी आदि ने सम्बोधित किया। धरने को सम्बोधित करते हुए कामरेड उमाशंकर कामरेड नरेंद्रसिंह ने कहा की कोटा के जनप्रतिनिधि ओर भूमाफियाओ के इशारो पर सरकार ओर प्रशासन काम कर रहा है जे के फैक्ट्री के 4200 मजदूरों का 28-29 साल से फैक्ट्री की तरफ अपनी मेहनत का वेतन बकाया है समय पर बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने के सदमे के कारण आज 60% मजदूर साथी हमारे बीच नहीं रहे ओर जो बचे हुए उनकी उम्र भी 70-80 के पार है इस उम्र मे मजदूरों का अपने वेतन के लिए संघर्ष करना सरकार को शर्म आनी चाहिए साथ ही इन्ही मजदूरों के वोटो से चुनकर सत्ता का सुख भोग रहे जनप्रतिनिधियों पर भी लानत है हम प्रशासन से मांग करते है की जल्द से जल्द सरकार से हमारा बकाया वेतन भुगतान कराया जाये अभी हम शांति प्रिय तरिके से आंदोलन कर रहे लेकिन अब मजदूरों के सब्र का बांध टूट रहा है। किही ऐसा ना हो की कोटा मे भी श्रीलंका ओर नेपाल जैसे हालात पैदा जाये जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होंगी। धरने पर उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए कामरेड महावीर प्रसाद ने कहा की सोमवार से लगातार धरने के समर्थन मे महिलाओ ओर आमजन की संख्या बढ़ रही आज धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 710 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर सरकार से बकाया वेतन करवाने तक जे के मजदूरों के साथ संघर्ष मे शामिल होने का निर्णय लिया है। सीटू के मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने कहा सरकार से बकाया वेतन जे के मजदूरों को भुगतान करवाने को लेकर सीटू के नैतृत्व मे लगातार सैकड़ो की संख्या मे मजदूर सड़को पर रैली निकालकर प्रदर्शन करके प्रशासन से मांग कर रहे की जल्द से जल्द सरकार हमारा बकाया वेतन जो 500 करोड़ रुपयों से अधिक है उसका भुगतान किया जाये ओर फैक्ट्री की करोड़ो रुपयों की मशीनरी को चोरी करने वाले आराफ़ात ओर उसके दलालो को गिरफ्तार करके जेल मे डालो। 11 महीनो से लगातार जे के मजदूरों के धरने का मोर्चा महिलाओ ने भी संभाल रखा है जे के मजदूरों का आंदोलन अब जन आंदोलन बनता जा रहा है श्रमिकों संगठनों के साथ साथ कर्मचारियों ओर किसानों महिलाओ के संगठनों का भी जे के मजदूरों को समर्थन मिल रहा है मजदूर नेताओं ने सरकार ओर प्रशासन को चेतावनी दी है ज़ब तक पाई पाई का भुगतान नहीं किया जाता ओर बन्द उद्योग को चालू करके मजदूरों युवाओं को रोजगार नहीं जाता तब तक जिला कलेक्ट्रेट के गैट के सामने सीटू के बैनर तले जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना निरंतर जारी रहेगा।4
- *खेड़ा मंडल कार्यालय पर वीर बाल दिवस एवं अटल बिहारी वाजपेई जी की मनाई जयंती* कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह रहे मंडल अध्यक्ष गीता जाट की अध्यक्षता में हुईं बीरबाल दिवस की बैठक इस दौरान देवेन्द्र भारद्वाज, विकास व्यास, शोभा तिवारी, ममता सैनी, मनोज तिवारी,जगदीश मीणा, इन्द्रजीत जूबेर खान, रिंकू मीणा, शाहबुद्दीन, मलखान, अमरसिंह,नटवर सिंह, सुल्तान सिंह,उदय सिंह, संजीव,छोटे लाल जीतेन्द्र, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें4
- please subscribe me my YouTube channel https://www.youtube.com/@Deepak_Sherawat03 @mr fitness fix #mrfitnessfix1
- सर मथुरा धौलपुर की न्यूज़ खबर सर मथुरा रोडवेज बस बाईपास से निकल चुकी बड़ी रोड पर सवारी इंतजार कर रही यह रोडवेज प्रशासन भ्रष्टाचार बैठे हैं1
- Post by शालिम खान1
- ब्रेकिंग न्यूज़ रोड़वेज बस के परिचालक को जान से मारने की धमकी थोड़े दिनों से चलने लगी थी बस सांगोद प्राइवेट बस वालो की खुलेआम गुंडागर्दी सांगोद 26 दिसम्बर को खानपुर से सांवलियाजी होकर बस को जाना था उदयपुर, सांगोद में मोईन खान नामक युवक ने दी धमकी, रोड़वेज परिचालक सुरेंद्र कुमार को बस को ले गया थाने, परिचालक को धमकाते हुए कहा कि अगर बस लाओगे तो कोमा में चले जाओगे, कुछ दिन पूर्व ही शुरु हुई है खानपुर-उदयपुर बस सेवा, निजी बस वाले चाहते है बंद हो जाए रोड़वेज सेवा, सांगोद सीआई अनिल गौतम ने कहा-दबंगई व दादागिरी करने वालों के लिए कानून अपना काम करेगा, नही होने दिया जाएगा रोड़वेज स्टॉफ को परेशान- बस को सांगोद से उदयपुर के लिए किया रवाना1
- बधाई हो बधाई हो बधाई हो। आज आज सुप्रसिद्ध समाजसेवी प्रदेश कांग्रेस पाटी के महासचिव अमित धारीवाल जी का जन्मदिन है। सुबह से उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।1
- सर मथुरा धौलपुर की न्यूज़ खबर सर मथुरा मसलपुरिया की दुकान से लगता है प्रशासन ध्यान नहीं देती हैं पुलिस प्रशासन सो रही है1