नधौवा गांव के पास अज्ञात कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग हुए थे घायल,उपचार के दौरान एक की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम सिकंदरा तहसील क्षेत्र के नधौवा गांव के पास सोमवार को बोलेरो की टक्कर से चाचा व भतीजे घायल हो गए थे जिनका कानपुर में उपचार चल रहा था।जहां उपचार के दौरान चाचा की मौत हो गई।अनोखे पुरवा गांव निवासी राजेंद्र अपने भतीजे करन के साथ बाइक से सांधूपुर गांव जा रहे थे। तभी नधौवा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सीएचसी झींझक पहुंचाया।जहां चिकित्सक जेपी सिंह ने हालत गंभीर देख दोनों को रेफर कर दिया था।परिजनों के मुताबिक दोनों की हालत गंभीर देख कानपुर भेजा गया।जहां सोमवार की देर रात इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई। मंगलवार की देर शाम घर शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया की मौत की जानकारी है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर चालक के विरुद्ध सोमवार को ही रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है।मृतक के पुत्र ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार गांव में कर दिया गया है।
नधौवा गांव के पास अज्ञात कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग हुए थे घायल,उपचार के दौरान एक की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम सिकंदरा तहसील क्षेत्र के नधौवा गांव के पास सोमवार को बोलेरो की टक्कर से चाचा व भतीजे घायल हो गए थे जिनका कानपुर में उपचार चल रहा था।जहां उपचार के दौरान चाचा की मौत हो गई।अनोखे पुरवा गांव निवासी राजेंद्र अपने भतीजे करन के साथ बाइक से सांधूपुर गांव जा रहे थे। तभी नधौवा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सीएचसी झींझक पहुंचाया।जहां चिकित्सक जेपी सिंह ने हालत गंभीर देख दोनों को रेफर कर दिया था।परिजनों के मुताबिक दोनों की हालत गंभीर देख कानपुर भेजा गया।जहां सोमवार की देर रात इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई। मंगलवार की देर शाम घर शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया की मौत की जानकारी है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर चालक के विरुद्ध सोमवार को ही रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है।मृतक के पुत्र ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार गांव में कर दिया गया है।
- कंचौसी गांव जिला औरैया कुश्ती1
- औरैया,अजीतमल कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता1
- औरैया बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर बुद्ध विहार औरैया पहुंचे1
- कंचौसी गांव जिला औरैया कुश्ती1
- 🥀Ishq 💞1
- Post by Rajkumar,kashyap1
- मटर पनीर बन रहा है औरैया गांव के1
- औरैया | विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कैंप लगाकर महिलाओं को किया जागरूक Rhindustantvnews1