Shuru
Apke Nagar Ki App…
जा तेरी ऑटो एक्सीडेंट
Mr Sachin Ahirwar
जा तेरी ऑटो एक्सीडेंट
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- Post by Manoj Gupta Driver1
- Post by Lucky Lucky1
- बिल्ली की शिकार करने की रफ्तार इंसान को हैरान कर देती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, शिकार के दौरान बिल्ली का रिएक्शन टाइम सिर्फ़ 20 से 70 मिलीसेकंड होता है। तेज़ नज़र, संवेदनशील मूंछें और बिजली जैसी रिफ्लेक्स उसे पलक झपकने से पहले हमला करने की ताकत देती हैं। यही वजह है कि बिल्ली को प्रकृति का परफेक्ट हंटर माना जाता है। 😲👀 #cat #catreflexes #catreaction #cathunting #animalfacts #knowledge #viral #explore #nature1
- जिला अस्पपताल उमरिया में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर संपन्न एक छत के नीचे डाक्टरो के समागम का उमरियावासियों को मिलेगा लाभ - श्री एस एस कुमरे रेडक्रास सोसायटी सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही- कलेक्टर उमरिया 25 दिसंबर । जिला अस्पाताल उमरिया में भारतीय रेडक्रास सोसायटी उमरिया व्दारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयमैन मप्र रेडक्रास सोसायटी एस एस कुमरे ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता का बड़ा महत्व है, इसलिए आवश्यक है कि अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं रखे । स्वच्छता के रहने पर हम स्वयं ही कई बीमारियों से दूर रहते है। स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है । उन्होने कहा कि हम निरोगी रहें, इस दिशा में भी काम करना चाहिए । स्वस्थ रहने के लिए जैविक एवं प्राकृतिक खेती, मोटे अनाजो की खेती करने का संकल्प लिया जाए । साथ ही अपनी दिनचर्या में सुधार लाया जाए । उन्होने कहा कि जिला अस्पताल उमरिया में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर में एक छत के नीचे कई बड़े डाक्टरों का समागम हुआ है, जिसका सीधा लाभ उमरिया जिलेवासियों को मिलेगा । रेडक्रास सोसायटी का लक्ष्य वृहद स्तर पर स्वस्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाना है, इस परिपेक्ष्य में यह शिविर आयोजित किया गया है । शिविर के माध्यम से डाक्टरों व्दारा मरीजों का परीक्षण करके इलाज किया जाएगा, जिनका इलाज यहां पर संभव नही है, उनका बाहर इलाज कराया जाएगा । इसके साथ ही आगामी आने वाले दिनों में आंखो की जांच के शिविर, सिकल सेल की जागरूकता पर शिविर रेडक्रास सोसायटी व्दारा आयोजित किए जाएंगे। जूनियर, सीनियर , वालेंटियर तैयार किए जाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है । जिला अस्पताल उमरिया में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का सभी उमरिया वासी लाभ उठाएं । यह शिविर मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। शिविर में विभिन्न रोगो की जांच के लिए डाक्टरों की टीमें उपस्थित है, परीक्षण उपरांत डाक्टरों व्दारा जो सलाह दी जाती है उसे अपनाएं और स्वस्थ रहें। रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश प्रतिनिधि मान सिंह ने कहा कि शिविर में हद्य रोग, हड्डी रोग, कैंसर रोग, शिशु रोग एवं बाल रोग, नेत्र परीक्षण, स्त्री रोग, टीबी रोग, सिकल सेल एनिमिया, ई सी जी, सोनोग्राफी की जांच की जा रही है । जांच के लिए विषय विशेषज्ञ डाक्टरो की टीम यहां उपस्थित है, जिसका सभी जन लाभ उठाएं । रेडक्रास सोसायटी के सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए रेडक्रास सोसायटी संकल्पित है। शिविर में जांच के उपरांत आम जनों का इलाज जिला अस्पताल उमरिया एवं रेडक्रास सोसायटी व्दारा करवाया जाएगा । शिविर में हर्षा डा रेडडी हद्य रोग विशेषज्ञ, डा विकास सावला हडडी रोग विशेषज्ञ, डा शगुन गुप्ता एम डी रेडियोलाजिस्टा, डा मालती भगत कैंसर रोग विशेषज्ञ, डा अशोक चौदहा शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, डा शिवांगी विश्व कर्मा स्त्री रोग विशेशज्ञ, डा मुकुल तिवारी एम डी पैथालाजिस्ट जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे। जिनके व्दारा मरीजों का परीक्षण किया गया एवं आवश्यक परामर्श दिया गया । इस अवसर पर शिविर का मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों के व्दारा निरीक्षण भी किया गया।सीएमएचओ डा व्हीे एस चंदेल,रेडक्रास सोसायटी के सभापति अखिलेश त्रिपाठी सहित अन्य डाक्टर एवं बडी संख्या में मरीज उपस्थित रहे ।1
- ठगे जा रहे किसान3
- Post by Durgesh Kumar Gupta1
- बिल्हा मोड फ्लाईओवर ब्रिज पर कार को ट्रक ने मारी टक्कर किसी के हताहत होने की खबर नहीं आज गुरुवार की दोपहर 12:30 पर डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार कल बुधवार की रात 11:00 बजे डायल 112 को एक महिला कालर से फ़ोन से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिल्हा मोड़ फ्लाइ ओवर ब्रिच के ऊपर बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे सडक पर एक कार को ट्रक ने जोरदार ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया है जिसकी वजह से कार क्षतिग्रस्त हो गई है कार में बैठे किसी भी व्यक्ति को चोटे नहीं आई है सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहाँ घटना घटित होने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी सडक जाम थी कार में बैठे किसी भी शख्स को चोटे नहीं आए थी इस दुर्घटना में ट्रक चलत की लापरवाही बताएं जा रही थी जिसने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया था शुक्र है कि कार में बैठे किसी भी शख्स को चोटे नहीं आई थी इसके बाद सड़क पर लगे जाम को क्लियर करवाया गया और कार एवं ट्रक दोनों को हिर्री थाना को सुपुर्द किया गया1
- ham log mandala Shahar Aaye hue hain1