यूनिवर्सिटी की लापरवाही : शाहपुरा कॉलेज में छात्रो का प्रदर्शन प्रताप सिंह बारहठ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाहपुरा में छात्र प्रतिनिधि सुनिल शर्मा पांडे की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया मौके पर छात्र सेवक विकाश जोनवाल ने टायर जला कर अपना रोष प्रकट किया। MDSU कॉलेजो में बुधवार को बीए पार्ट पार्ट सैकंड के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा हुई। हिंदी लिटरेचर सब्जेक्ट का बुधवार को आधुनिक कथा साहित्य का पेपर था। पेपर के हेडर पर सेमेस्टर, सब्जेक्ट सहित सभी विवरण सही छपा हुआ था, लेकिन पेपर में प्रश्न दूसरे विषय के आए। परीक्षा के समय जब स्टूडेंट्स के हाथों में पेपर आया तो प्रश्न देखकर सभी हैरान रह गए। पेपर था आधुनिक कथा साहित्य का और प्रश्न अन्य विषय के आए। प्रश्न किस विषय के थे, ये परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स तक को नहीं पता चल पाया।छात्र प्रतिनिधि सुनिल पांडे ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की आये दिन ऐसी लापरवाही सामने आती रहती है। कभी सभी विद्यार्थियों के परीक्षा में कम अंक आते है तो कभी एक साथ सभी के बैक आ जाती है। यह पेपर एमडीएस यूनिवर्सिटी, अजमेर की ओर से गलत छप कर तैयार हुआ और बिना क्रॉस चेक हुए कॉलेजों तक पहुंच गया। पांडे ने इसे विश्वविद्यालय की गलती बताते हुए विद्यार्थियों के हित में निर्णय लेने की बात कही है। फुलिया महाविद्यालय से विनय प्रताप सिंह मौके पर उपस्तिथ थे। सुनिल पांडे ने कहा कि अगर विद्यार्थियों के हित में फैसला नही आया तो अगला प्रदर्शन उग्र रूप से किया जाएगा। इस मौके पर महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यूनिवर्सिटी की लापरवाही : शाहपुरा कॉलेज में छात्रो का प्रदर्शन प्रताप सिंह बारहठ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाहपुरा में छात्र प्रतिनिधि सुनिल शर्मा पांडे की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया मौके पर छात्र सेवक विकाश जोनवाल ने टायर जला कर अपना रोष प्रकट किया। MDSU कॉलेजो में बुधवार को बीए पार्ट पार्ट सैकंड के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा हुई। हिंदी लिटरेचर सब्जेक्ट का बुधवार को आधुनिक कथा साहित्य का पेपर था। पेपर के हेडर पर सेमेस्टर, सब्जेक्ट सहित सभी विवरण सही छपा हुआ था, लेकिन पेपर में प्रश्न दूसरे विषय के आए। परीक्षा के समय जब स्टूडेंट्स के हाथों में पेपर आया तो प्रश्न देखकर सभी हैरान रह गए। पेपर था आधुनिक कथा साहित्य का और प्रश्न अन्य विषय के आए। प्रश्न किस विषय के थे, ये परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स तक को नहीं पता चल पाया।छात्र प्रतिनिधि सुनिल पांडे ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की आये दिन ऐसी लापरवाही सामने आती रहती है। कभी सभी विद्यार्थियों के परीक्षा में कम अंक आते है तो कभी एक साथ सभी के बैक आ जाती है। यह पेपर एमडीएस यूनिवर्सिटी, अजमेर की ओर से गलत छप कर तैयार हुआ और बिना क्रॉस चेक हुए कॉलेजों तक पहुंच गया। पांडे ने इसे विश्वविद्यालय की गलती बताते हुए विद्यार्थियों के हित में निर्णय लेने की बात कही है। फुलिया महाविद्यालय से विनय प्रताप सिंह मौके पर उपस्तिथ थे। सुनिल पांडे ने कहा कि अगर विद्यार्थियों के हित में फैसला नही आया तो अगला प्रदर्शन उग्र रूप से किया जाएगा। इस मौके पर महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
- Ajmer news dargah bazar1
- Big Braking news मात्र 590 लगाकर आप भी जॉइन करें ! YOUTAG Business और अपनी फॅमिली को सिक्योर करें और 👇अपने मोबाइल से घर बैठे डेली 2,000 से 5,000 की इन्कम करें 📲 👉 {क्या आप ऐसी कम्पनी में काम करना चाहते हैं } 👉 जो 100% गवर्नेंमेंट की गाईड लाईन को फॉलो करती है 👇 आ गया है YOUTAG हिन्दुस्तान का पहला ऐसा एप्लीकेशन जो देता गारंटेड कैश बैक इन्कम के साथ साथ रेफरल इन्कम प्रत्येक रैफर👇करने पर 1 Leval👉200 2 Leval👉40 3 Leval👉30 4 Leval👉10 { 5 से 20👉 5 } ➡️ बीना टर्म & कंडीशन का 20 लेवल का प्लान 👉सिंगल लेग प्लान👈 ⬇️ { काम एक बार और इन्कम बार बार } एक एसा बिजनैस जहां 👉अप्लाईन से भी इन्कम आती है 👉क्रॉस लाईन से भी इन्कम आती है 👉डेली रॉयल्टी इन्कम आती है वो भी कम्पनी के टर्न ऑवर में से 👉काम का पेसा तुरंत हाथो हाथ वीड्रॉल 👉 ना कोई लेग मेंटेन करनी है 👉 ना कोई पेयर मैच करना है 👉 ना कोई बिजनैस मैच करना 👉 ना कोई कैपिंग का नहीं 👉 ना कोई क्लोजिंग का लफड़ा 👉 ना कोई बाउंडेशन 👉 जहां इंस्टेंट विड्रोल होता है 👉 फैमिली सिक्योरिटी मिलती 👉 जहाँ कोई एडमिन चार्ज नहीं 👉 जहां खर्चा करने पर भी इनकम आती है ⬇️सर्विस⬇️इन्कम आती है ⬇️ 👉 मोबाईल का रिचार्ज करने पर 👉 पेट्रोल- डीज़ल भरवाने पर 👉 बीजली का बिल भरने पर 👉 डिश tv का रीचार्ज करने पर 👉 गैस बुक करवाने पर 👉 LIC की किश्त भरने पर 👉 लोन की किश्त भरने पर 👉 फास्टग का रीचार्ज करने पर 👉 एज्युकेशन फीस भरने पर 👉 म्युनिसिपलटी का टेक्स भरने पर 👉यह सारी सर्विस यूज करने पर भी इन्कम आती है 👉Tipe of income { 1 } कैश बेक इन्कम { 2 } रेफरल इन्कम { 3 } री-पर्चेज इन्कम { 4 } टीम परफॉर्मेंस बोनस इन्कम { 5 } टीम सुपर परफॉर्मेंस बोनस इन्कम { 6 } परफॉर्मेंस क्लब बोनस इन्कम { 7 } सात प्रकार की रॉयल्टी इन्कम { 8 } सेकेंड लेवल से रॉयल्टी स्टार्ट { 9 } मोबाईल रिवार्ड फंड {10} बाईक रिवार्ड फंड {11} कार रिवार्ड फंड {12} हाऊस रिवार्ड फंड 2.50cr. {13} स्टार्ट अप बोनस इन्कम {14} आत्म निर्भर स्टार्ट अप बोनस {15} मेक ईन इंडिया स्टार्ट अप बोनस {16} डिजिटल DP बोनस इन्कम IDरजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन https://play.google.com/store/apps/details?id=com.youtagindia.business&referrer=utm_source%3Dgoogle%26utm_campaign%3D1323481 या प्ले स्टोर से { YOUTAG Business } एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और Registered पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें My Sponsore ID-1323481 Saleem Mohammed Silver Director YOUTAG INFOTACH PVT.LTD Wats Ap-79764401121
- Ek kahani.......MAA.1
- Ek kahani..... MAA.1
- कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग कोटा ने फूंका बिहार के सीएम का पुतला -मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन कोटा। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग कोटा शहर की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर के सुभाष सर्किल श्रीपुरा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए और नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। प्रदर्शन कारियों ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान नव नियुक्त आयुष डॉक्टर नुसरत प्रवीण का हिजाब (नकाब) हटाने का वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया है। वीडियो में नीतीश कुमार डॉक्टर को नियुक्ति पत्र देते समय उनका हिजाब नीचे खींचते नजर आ रहे हैं। विपक्षी दलों ने इसे महिलाओं की गरिमा और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है। पूरे देश की महिलाओं का अपमान कांग्रेस अल्पसंख्यक शहर जिला अध्यक्ष मोहम्मद जुबेर अंसारी ने कहा कि नीतीश कुमार का यह कृत्य न केवल एक मुस्लिम महिला का अपमान है, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। उन्होंने नीतीश कुमार से तुरंत माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर भविष्य में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।वक्ताओं ने कहा कि यह देश रानी लक्ष्मीबाई का है, जहां नारी की पूजा होती है। ऐसे देश में किसी भी महिला का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर स्तर पर इसका खंडन किया जाएगा। प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा, बुजर्ग और महिलाएं शामिल हुईं। सभी में नीतीश कुमार के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला। नारेबाजी के बीच पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन करने वालों में ये रहे शामिल प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुईजुद्दीन गुड्डू, पूर्व पार्षद शमीम भाई, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अल्पसंख्यक विभाग अब्दुल अजीज सिद्दीकी, नावेद खान, मोहम्मद जुनेद, चिंटू गौरी, फिरोज दबंग, अरीब खान, सिद्धिक अंसारी, अमित सूद, जाहिर अहमद, गनी भाई, जीशान अली, फिरोज खान, लियाकत भाई, शेर अली, मोहम्मद भाई, सोहेल लाला, ईशान अंसारी, जाहिर भाई समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।4
- कुम्भलगढ : कांति भाई रोत का कुम्भलगढ भ्रमण1
- *शक्ति हाई स्कूल मे तीन दिवसीय योग शिविर हुवा आयोजित* *केकड़ी 20 दिसंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )* *अजमेर रोड स्थित श्री शक्ति हाई स्कूल केकड़ी में तीन दिवसीय योग शिविर का भव्य आयोजन हुआl* *सुप्रसिद्ध योगाचार्य मनीष कुमार नामा द्वारा श्री शक्ति हाई स्कूल में स्कूली विद्यार्थियों को योग व्यायाम एवं सूर्य नमस्कार सिखाया गयाl योगाचार्य ने विद्यार्थियों को बताया की स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है इसलिए सभी विद्यार्थियों को अपनी दिनचर्या में योग व्यायाम को शामिल करना चाहिए संस्था सचिव भवानी सिंह शक्तावत ने बताया श्री शक्ति विद्यालय की प्रथम प्राथमिकता बालक बालिकाओं को प्रार्थना स्थल पर योग व्यायाम, खेलकूद, के साथ संस्कारवान बनाना प्रथम प्राथमिकता है जिससे हमारे विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान देंगे क्योंकि श्रेष्ठ अध्यापन के साथ-साथ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं माता-पिता गुरु के प्रति आज्ञाकारी बनाना भारतीय समाज के लिए गौरव की बात होगी प्रधानाचार्य श्रीमती राकेश कंवर ने बताया सभी विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ योग व्यायाम में भाग लिया एवं अभिभावकों को भी विद्यार्थी योग सीखा रहे हैं यह शिक्षा नगरी केकड़ी और क्षेत्र के लिए गौरव की बात है क्योंकि योग व्यायाम द्वारा ही विद्यार्थियों की बुद्धि तेज होगी शरीर स्वस्थ होगा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रिया शर्मा श्रीमती रिंकू जैन द्वारा किया गयाl*5
- Indore se mere ko news walon ne promotion ke liye chuna hai shukriya Indore news Ajmer ki khabren aur aapke bhai ko aise pyar dete1
- 21 दिसंबर को चुनाव, स्वर्ण–रजत व्यापार समिति के दावेदारों से सीधी बात1