माहुरी समाज का सराहनीय प्रयास – पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 में निशुल्क भोजनालय का सफल संचालन गया (बिहार)। मोक्षधाम एवं ज्ञान की नगरी गया जी में आयोजित पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 के अवसर पर माहुरी समाज ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए 7 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक माहुरी वैश्य मंडल भवन में निशुल्क भोजनालय का सफल संचालन किया। इस भोजनालय का शुभारंभ 7 सितंबर 2025 को बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान समाज के सभी सदस्यों ने तन-मन-धन से योगदान देते हुए तीर्थयात्रियों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। भोजनालय प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुला रहा। इसमें देश-विदेश से आए हजारों तीर्थयात्रियों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ किलो चावल का उपयोग किया गया। भोजन में चावल, दाल, सब्जी, सलाद, पुरी और हलवा जैसी स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजन उपलब्ध कराए गए। यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक तीर्थयात्री को पर्याप्त और स्वास्थ्यवर्धक भोजन मिल सके। इस आयोजन में माहुरी वैश्य मंडल, नवयुवक समिति, महिला समिति कार्यकारिणी एवं समाज के सभी सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े रहे। भोजनालय के संचालन के साथ-साथ समाज के सदस्यों ने श्रमदान भी किया, जिससे यह सेवा कार्य और प्रभावशाली बन सका। आज, 21 सितंबर 2025 को पितृपक्ष मेला महासंगम के समापन के साथ ही यह निशुल्क भोजनालय भी सम्पन्न हुआ। समाज द्वारा किए गए इस प्रयास को तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों ने अत्यंत सराहनीय बताया। माहुरी समाज ने वर्ष 2024 से यह सेवा कार्य लगातार जारी रखा है और भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा एवं मानवता की परंपरा को जारी रखने का संकल्प लिया है। समाज का यह प्रयास न केवल तीर्थयात्रियों की सेवा को प्रकट करता है, बल्कि समाज में मानवीय संवेदनशीलता और एकजुटता का भी संदेश देता है। 👉🏻नीतीश कुमार माहुरी वैश्य मंडल नवयुवक समिति गया जी कार्यकारिणी सदस्य
माहुरी समाज का सराहनीय प्रयास – पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 में निशुल्क भोजनालय का सफल संचालन गया (बिहार)। मोक्षधाम एवं ज्ञान की नगरी गया जी में आयोजित पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 के अवसर पर माहुरी समाज ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए 7 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक माहुरी वैश्य मंडल भवन में निशुल्क भोजनालय का सफल संचालन किया। इस भोजनालय का शुभारंभ 7 सितंबर 2025 को बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान समाज के सभी सदस्यों ने तन-मन-धन से योगदान देते हुए तीर्थयात्रियों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। भोजनालय प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुला रहा। इसमें देश-विदेश से आए हजारों तीर्थयात्रियों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ किलो चावल का उपयोग किया गया। भोजन में चावल, दाल, सब्जी, सलाद, पुरी और हलवा जैसी स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजन उपलब्ध कराए गए। यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक तीर्थयात्री को पर्याप्त और स्वास्थ्यवर्धक भोजन मिल सके। इस आयोजन में माहुरी वैश्य मंडल, नवयुवक समिति, महिला समिति कार्यकारिणी एवं समाज के सभी सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े रहे। भोजनालय के संचालन के साथ-साथ समाज के सदस्यों ने श्रमदान भी किया, जिससे यह सेवा कार्य और प्रभावशाली बन सका। आज, 21 सितंबर 2025 को पितृपक्ष मेला महासंगम के समापन के साथ ही यह निशुल्क भोजनालय भी सम्पन्न हुआ। समाज द्वारा किए गए इस प्रयास को तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों ने अत्यंत सराहनीय बताया। माहुरी समाज ने वर्ष 2024 से यह सेवा कार्य लगातार जारी रखा है और भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा एवं मानवता की परंपरा को जारी रखने का संकल्प लिया है। समाज का यह प्रयास न केवल तीर्थयात्रियों की सेवा को प्रकट करता है, बल्कि समाज में मानवीय संवेदनशीलता और एकजुटता का भी संदेश देता है। 👉🏻नीतीश कुमार माहुरी वैश्य मंडल नवयुवक समिति गया जी कार्यकारिणी सदस्य
- “गया और शेरघाटी में लोक अदालत का आयोजन, न्यायिक और पैनल अधिवक्ताओं ने किया सफल निष्पादन”1
- 40 साल से किसी ने कब्जा कर रखा था जमीन को भागलपुर कोर्ट ने आज बाजा के साथ मेन जमीन मालिक को जमीन कब्ज़ा दिलवाया सही कहाँ गया हैँ सत्य को परेशान कर सकते है लेकिन हरा नहीं सकते जीत सदा सच की होती है ! #bhaglpur #bhagalpurcort #jminviwad #sunwai #bedakhljamin #RRPNEWS #REPORTRRAUSHANPATEL1
- बिहार सरकार कृषि विभाग, भोजपुर जिला के सहार प्रखंड के बरूही पंचायत में कृषि विभाग के द्वारा कृषि जन कल्याण चौपाल लगाया गया,1
- भू माफिया, दबंग और गुंडों की दिन दहाड़े की जा रही घुस पैठ जिसका विरोध करने पर इनलोगों के द्वारा मेरे घर के किसी भी सदस्य या सदस्यों की हत्या की जा सकती है जिस प्रकार दिन दहाड़े हत्या करने की मंशा से सैंकड़ो ग्रामीण के बीच आपराधिक घटना का अंजाम दिया गया था1
- कवर्धा में नवविवाहिता की लाश घर के सेप्टिक टैंक में मिली थी। पुलिस हत्या का खुलासा कर दिया है। ससुर ने ही बहू को मारकर सेप्टिक टैंक में डाल दिया था। आरोपी ने बहू को कीटनाशक दवा पिलाने के बाद गला दबाकर मारा था। पुलिस ने आरोपी ससुर जहल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि बेटे ने लव मैरिज की थी। लड़की दूसरी जाति की होने से वह इस रिश्ते के खिलाफ था। इसी कारण उसने वारदात को अंजाम दिया।1
- बिहार में मोब लीचिंग के नाम पर हत्या किया गया क्या है सच्चाई जाने ग्राउंड रिपोर्टिंग..1
- मखदुमपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर घर जाने के दौरान टेम्पू चालक ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म पुलिस ने आरोपी टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल मखदुमपुर। शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे परीक्षा देकर एक छात्रा ट्रेन से मखदुमपुर स्टेशन पर उतरी जहां से अपने घर जाने के लिए टेंपो तलाश करने लगी। इसी दौरान एक टेंपो चालक ने उसे रिजर्व करके पहुचाने पर राजी हुआ ।छात्रा ने टेंपो रिजर्व कर घर जाने लगी। इसी बीच टेंपो चालक ने आधे रास्ते में ले जाकर सुनसान जगह देख टेम्पू रोका और छात्रा के साथ दुष्कर्म का अंजाम दिया। दुष्कर्म करने के बाद टेंपो चालक ने छात्रा को मखदुमपुर बाईपास के समीप लाकर उतार दिया। वही पीड़ित छात्रा ने तत्परता दिखाते हुए टेंपो का तस्वीर अपने मोबाइल में खींच ली और सीधे मखदुमपुर थाने में जाकर आपबीती बताई, घटना की सूचना पाकर मखदुमपुर थाने की पुलिस हरकत में आई और मोबाइल पर खींची तस्वीर में जो टेंपो का नंबर था उसके आधार पर टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया। टेंपो चालक की पहचान भीमपुरा गांव निवासी वृज कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गई है। जो वर्तमान में मखदुमपुर में घर बनाकर रह रहा है। पूरे घटना की पुष्टि करते हुए घोसी एसडीपीओ 2 संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही फौरन आरोपी युवक टेंपो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है। वही महज़ 7 बजे शाम में ही टेंपो चालक द्वारा परीक्षा देकर लौट रही छात्रा के साथ इस तरह की घटना को लेकर पूरे दिन मखदुमपुर बाजार में चर्चा का विषय बना रहा, साथ ही अभिभावकों के मन में बच्ची को लेकर चिंता देखा गया।1
- गया जनता के साथ अशिष्ट व्यवहार, रामपुर पुलिसकर्मी का ऑडियो हुआ वायरल1
- सम्राट चौधरी देख लो आँख फाड़ के तुम्हारा पुलिस निर्दोष को कैसे मार मार के अधमरा कर दिया बिहार में अपराधियों से कम बर्दीवाला गुंडा से ज्यादा ड़र लगता हैँ1