योगीराज में खुलेआम कर रहे भूमाफिया पीड़ितों की जमीनों पर कब्जे थाना क्वार्सी के पटवारी नगला में हिन्दू व्यक्ति के प्लाट पर दबंग कर रहे निर्माण अलीगढ़। भूमाफियाओं की लगातार वर्तमान सरकार में कमर तोड़ने के बाद भी जनपद अलीगढ़ में माफिया के द्वारा पीड़ितों की जमीनों पर कब्जे करने का दौर लगातार जारी है। कब्जे करने का लगातार यह दौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल खड़ा करता है। जनपद अलीगढ़ के पटवारी नगला और मंजूरगढ़ी क्षेत्र में सबसे ज्यादा भूमाफियाओं के द्वारा पीड़ितों की जमीन और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे होते रहे हैं और वर्तमान में भी यह दौर लगातार जारी है। जनपद अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत पटवारी नगला गली नंबर 5 में हिंदू व्यक्ति की जमीन को पटवारी नगला क्षेत्र के ही दबंग लोग लगातार कब्जा करने और निर्माण कर हथियाने की योजना बना रहे हैं। पीड़ित ने शुक्रवार को एसडीएम कोल से मिलकर इसकी शिकायत की ।चूंकि शुक्रवार 16 जनवरी को अलीगढ़ की औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन होना तय था , इसलिए सभी उच्च और निम्न अधिकारी उद्घाटन कार्यक्रम में व्यस्त थे । इसलिए एसडीएम कोल के द्वारा अगले दिन मामले पर कार्रवाई करने के लिए बोल दिया गया। वर्तमान मालिकाना हक के चलते वास्तविक मालिक पर प्लॉट के खतौनी से लेकर कई सालों के बैनामा, नजरिया नक्शा और उच्च अधिकारियों की रिपोर्ट लगी हुई प्रतियां भी मौजूद है। इसके बावजूद भी दबंग भूमाफिया बिना किसी डर के थाना क्वार्सी क्षेत्र में पीड़ितों की जमीन पर अवैध निर्माण और कब्जे करने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर भी इस मामले की शुक्रवार को शिकायत की गई ,लेकिन 112 नंबर की पुलिस मौके पर दो बार जाकर बेरिंग लौट आई और ना ही शिकायतकर्ता से संपर्क किया गया।
योगीराज में खुलेआम कर रहे भूमाफिया पीड़ितों की जमीनों पर कब्जे थाना क्वार्सी के पटवारी नगला में हिन्दू व्यक्ति के प्लाट पर दबंग कर रहे निर्माण अलीगढ़। भूमाफियाओं की लगातार वर्तमान सरकार में कमर तोड़ने के बाद भी जनपद अलीगढ़ में माफिया के द्वारा पीड़ितों की जमीनों पर कब्जे करने का दौर लगातार जारी है। कब्जे करने का लगातार यह दौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल खड़ा करता है। जनपद अलीगढ़ के पटवारी नगला और मंजूरगढ़ी क्षेत्र में सबसे ज्यादा भूमाफियाओं के द्वारा पीड़ितों की जमीन और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे होते रहे हैं और वर्तमान में भी यह दौर लगातार जारी है। जनपद अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत पटवारी नगला गली नंबर 5 में हिंदू व्यक्ति की जमीन को पटवारी नगला क्षेत्र के ही दबंग लोग लगातार कब्जा करने और निर्माण कर हथियाने की योजना बना रहे हैं। पीड़ित ने शुक्रवार को एसडीएम कोल से मिलकर इसकी शिकायत की ।चूंकि शुक्रवार 16 जनवरी को अलीगढ़ की औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन होना तय था , इसलिए सभी उच्च और निम्न अधिकारी उद्घाटन कार्यक्रम में व्यस्त थे । इसलिए एसडीएम कोल के द्वारा अगले दिन मामले पर कार्रवाई करने के लिए बोल दिया गया। वर्तमान मालिकाना हक के चलते वास्तविक मालिक पर प्लॉट के खतौनी से लेकर कई सालों के बैनामा, नजरिया नक्शा और उच्च अधिकारियों की रिपोर्ट लगी हुई प्रतियां भी मौजूद है। इसके बावजूद भी दबंग भूमाफिया बिना किसी डर के थाना क्वार्सी क्षेत्र में पीड़ितों की जमीन पर अवैध निर्माण और कब्जे करने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर भी इस मामले की शुक्रवार को शिकायत की गई ,लेकिन 112 नंबर की पुलिस मौके पर दो बार जाकर बेरिंग लौट आई और ना ही शिकायतकर्ता से संपर्क किया गया।
- अलीगढ़ ऐतिहासिक नुमाइश प्रदर्शनी का उद्घाटन1
- Devi ka Nagla bypass road Aligarh Uttar pradesh इस रोड पे भी ध्यान दे 1 महीने से ज्यादा होगया अभी तक कोई करवाई नही हुई इस रोड पे 😕1
- gaon Jawar Tahsil iglas jila Aligarh यह 2022-23 से पड़ी है ऐसे ही प्रधान कोई सुनवाई नहीं करता है प्रधान के पास रोज जाते हैं हम प्रधान बोलता है मैं कुछ नहीं कर सकता1
- Post by Nishant Kumar1
- ध्यान 31
- यह खबर उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत धुबई ग्राम शीतलवाड़ा , ब्लॉक ,हसायन जिला, हाथरस यह गॉव मै किसानो की कोई भी सुन बाई नही हुई है 3 साल से ब्लॉक और तेहशील के चक्कर लगा रहे है इनकी मांग कोई भी पद अधिकारी सुनो को नही आया अभी ये लोग न्याय मांग रहे है वॉट देके ऐनोहने यह अपराध क्या आप को प्रधान, बनाया आप को विधायक ,बनाया यह गलती की सजा काट रहे है ये लोग अब इन लोगो को परेशान ना करे मै यह अपील करता हु, विकाश खण्ड अधिकारी हसायन , इसे आके देखे आय दिन घटनाए का सामना करना पड़ता है2
- जमीनी विवाद को लेकर थाना चंदपा क्षेत्र के नगला दना गांव में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में किए। पुलिस ने 16 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 2 महिलाओं समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया है।1
- Post by KD Mathura1