#पैसे के अभाव में #अस्पताल के #कर्मचारियों ने रोका #इलाज 2 साल की #बच्ची की हुई मौत, मृतका की #मौसी ने डॉक्टर पर कथित रूप से लगाए आरोप परशुरामपुरी #जलालाबाद के कुशवाहा छात्रावास के निकट किराए पर मकान में रहने वाली महिला विनीता पत्नी कुंवर पाल ने सोमवार दिन के करीब 11:00 बजे बताया कि रविवार की रात उनकी बच्ची को दस्त और उल्टी की शिकायत हुई थी। सुबह अपनी 2 साल की बच्ची कामिनी को लेकर जलालाबाद चौराहे पर स्थित #अभिषेक अग्रवाल के अस्पताल गई। जहां पर वहां पर ड्यूटी कर रहे लोगों ने 500 लिए उसके बाद उसके वीगो लगा दी और कहा कि 3000 जमा करो तभी इलाज शुरू होगा. कभी विनीता की बहन पूजा अपने सोने चांदी के घेवर गिरवी रखने के लिए जलालाबाद की मार्केट में गई परंतु सवेरे सर्राफा वालों की दुकान बंद थी पैसों का इंतजाम नहीं हो सका इसी बीच डॉक्टर ने कुछ बच्ची को कुछ दवाई दी जब तक वह लौट कर आई तब तक उसकी बच्ची की मौत हो गई। विनीता की बहन पूजा ने बताया कि वह गहने गिरवी डालने के लिए मार्केट गई थी लेकिन पैसों की व्यवस्था नहीं हो सकी.उसने डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल पर कथित रूप से आरोप लगाया कि यहां बच्चों के इलाज के नाम पर लूटा जाता है पैसों के अभाव में इलाज न करने से उसकी भांजी की मौत हो गई है जिसके लिए डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल जिम्मेदार है वहीं मौत के बाद डॉक्टर ने उसे सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा महिला सरकारी अस्पताल अपनी बच्ची को लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत के बाद मां का रो रो कर बुरा हाल है. विनीता पत्नी कुंवर मल मूल रूप से चमरपुरा गांव की रहने वाली है और जलालाबाद में कुशवाहा छात्रावास के निकट किराए पर रहती है उसका पति वर्तमान में हरियाणा में मजदूरी करने गया हुआ है. फिलहाल उन्होंने अभी पुलिस में कोई भी तहरीर नहीं दी है. आगे की कार्यवाही वह पति के हरियाणा से लौट के बाद करेगी।
#पैसे के अभाव में #अस्पताल के #कर्मचारियों ने रोका #इलाज 2 साल की #बच्ची की हुई मौत, मृतका की #मौसी ने डॉक्टर पर कथित रूप से लगाए आरोप परशुरामपुरी #जलालाबाद के कुशवाहा छात्रावास के निकट किराए पर मकान में रहने वाली महिला विनीता पत्नी कुंवर पाल ने सोमवार दिन के करीब 11:00 बजे बताया कि रविवार की रात उनकी बच्ची को दस्त और उल्टी की शिकायत हुई थी। सुबह अपनी 2 साल की बच्ची कामिनी को लेकर जलालाबाद चौराहे पर स्थित #अभिषेक अग्रवाल के अस्पताल गई। जहां पर वहां पर ड्यूटी कर रहे लोगों ने 500 लिए उसके बाद उसके वीगो लगा दी और कहा कि 3000 जमा करो तभी इलाज शुरू होगा. कभी विनीता की बहन पूजा अपने सोने चांदी के घेवर गिरवी रखने के लिए जलालाबाद की मार्केट में गई परंतु सवेरे सर्राफा वालों की दुकान बंद थी पैसों का इंतजाम नहीं हो सका इसी बीच डॉक्टर ने कुछ बच्ची को कुछ दवाई दी जब तक वह लौट कर आई तब तक उसकी बच्ची की मौत हो गई। विनीता की बहन पूजा ने बताया कि वह गहने गिरवी डालने के लिए मार्केट गई थी लेकिन पैसों की व्यवस्था नहीं हो सकी.उसने डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल पर कथित रूप से आरोप लगाया कि यहां बच्चों के इलाज के नाम पर लूटा जाता है पैसों के अभाव में इलाज न करने से उसकी भांजी की मौत हो गई है जिसके लिए डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल जिम्मेदार है वहीं मौत के बाद डॉक्टर ने उसे सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा महिला सरकारी अस्पताल अपनी बच्ची को लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत के बाद मां का रो रो कर बुरा हाल है. विनीता पत्नी कुंवर मल मूल रूप से चमरपुरा गांव की रहने वाली है और जलालाबाद में कुशवाहा छात्रावास के निकट किराए पर रहती है उसका पति वर्तमान में हरियाणा में मजदूरी करने गया हुआ है. फिलहाल उन्होंने अभी पुलिस में कोई भी तहरीर नहीं दी है. आगे की कार्यवाही वह पति के हरियाणा से लौट के बाद करेगी।
- मासूम की हत्या से गांव में कोहराम फर्रुखाबाद जनपद के जहानगंज थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। चार दिन से लापता 10 वर्षीय बालक का शव पांचवें दिन गांव के पास आलू के खेत में बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि बालक खेत पर जाने के बाद अचानक लापता हो गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस लगातार तलाश में जुटी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कन्नौज से डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए। पूरे गांव में शोक और गुस्से का माहौल है। पुलिस ने मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द खुलासे का दावा किया जा रहा है।1
- साइबर हेल्प डेस्क थाना कांट की तत्परता से पीड़ित को मिली पूरी राहत ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति को ₹10 हजार की शत-प्रतिशत धनराशि कराई गई वापस1
- kharab fefadon ka gharelu upay1
- एक बार फिर तंदूर में डालने से पहले रोटी पर थूका | Viral Video | उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक ढाबे पर रोटियां बनाते समय कारीगर द्वारा थूक लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो गया. वीडियो सामने आते ही लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों देखने को मिल रही है.वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि तंदूर में रोटी डालने से पहले कारीगर उस पर थूकता है. यह न सिर्फ गंदगी का प्रतीक है, बल्कि आम लोगों की सेहत के साथ खुला खिलवाड़ भी है. इस घटना ने खाने-पीने की जगहों पर साफ-सफाई और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में रोष फैल गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.1
- मैनपुरी ब्रेकिंग - रिपोर्टर अमित कौशिक दबंग भू माफिया प्रधान के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठा परिवार कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में भूख हड़ताल पर बैठा परिवार चकरोड के नाम पर जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप 2 माह से अधिकारियों के चक्कर काट रहा था पीड़ित परिवार समाधान नहीं होने तक भूख हड़ताल पर बैठने कि कही बात डीएम ने मामले की जाँच के बाद कार्रवाई के दिए निर्देश भोगांव थाना क्षेत्र के दीवन्नपुर गांव का मामला1
- बरेली के शेरगढ़ थाना पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ दो बदमाशों के पैर में लगी गोली एक पुलिसकर्मी भी हुआ घायल1
- CITY NEWS: यातायात व्यवस्था को लेकर सघन चेकिंग अभियान, पुलिसकर्मियों के भी कटे चालान1
- बरेली SSP ऑफिस के बहार से ई रिक्शा हुआ चोरी पुलिस जांच में जुटी1
- Description X बदायूं में बड़े सरकार की दरगाह पर अबैध रूप से रह रहे हजारों लोगो पर दूसरे दिन की गई बड़ी कार्यवाही1