Shuru
Apke Nagar Ki App…
Malawan etha news
Sandeep Kumar Thekedar motar layen
Malawan etha news
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- मैनपुरी में एक दबंग ने दो भाइयों और एक बहन पर खौलती चाय फेंक दी। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के क्रिश्चियन तिराहा स्थित सतनाम कलेक्शन बाजार के पास हुई। बिछिया गांव निवासी सरबजीत (18), माधुरी और संजीव कश्यप शहर के क्रिश्चियन तिराहा स्थित सतनाम कलेक्शन बाजार आए थे। वहां पहले से मौजूद किशन पुत्र रघुवीर और उसके साथियों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर पास ही बन रही चाय का भगोना उठाकर तीनों भाई-बहनों पर डाल दिया गया। खौलती चाय गिरने से सरबजीत, माधुरी और संजीव के चेहरे झुलस गए। तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। संजीव ने बताया कि मामूली कहासुनी के बाद ही यह घटना हुई। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का भी दौरा किया। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि यह मामला मारपीट से जुड़ा है। मारपीट के दौरान ही खौलती चाय परिवार के सदस्यों पर डाली गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।2
- कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव में अधिवक्ताओं का उत्साह, कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान जारी1
- CITY NEWS: ई रिक्शा पलटने से चालक की दर्दनाक मौत1
- परमिशन के बावजूद ट्रैक्टर सीज, भाकियू अखंड प्रदेश का तहसील परिसर में धरना—तहसीलदार पर भ्रष्टाचार व खनन माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप अमृतपुर (फर्रुखाबाद) भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश के एक कार्यकर्ता द्वारा निजी घर में मिट्टी डालने के लिए विधिवत अनुमति लिए जाने के बावजूद अमृतपुर तहसीलदार द्वारा ट्रैक्टर पकड़कर कार्रवाई किए जाने का मामला सामने आया है। इसी के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में भाकियू अखंड प्रदेश के कार्यकर्ता अमृतपुर तहसील परिसर पहुंचे और धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए। किसानों ने तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील क्षेत्र में खनन माफियाओं को खुला संरक्षण दिया जा रहा है। डंपरों द्वारा ओवरलोडिंग कर मिट्टी के नाम पर बालू की बिक्री की जा रही है, जबकि अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। किसानों का आरोप है कि अवैध वसूली भी की जाती है और यह सब कुछ तहसील के आसपास खुलेआम होता है, इसके बावजूद तहसील प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। भाकियू नेताओं ने बताया कि यूनियन के एक कार्यकर्ता ने निजी घर में मिट्टी डालने के लिए बाकायदा परमिशन ली थी, फिर भी ट्रैक्टर पकड़कर कार्रवाई कर दी गई। किसानों ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक ट्रैक्टर नहीं छोड़ा जाएगा, तब तक वे धरने से नहीं हटेंगे। धरने के दौरान किसानों ने तहसील परिसर में गंदगी और अव्यवस्थाओं का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि ठंड के मौसम में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे दूर-दराज से आने वाले फरियादियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है। किसानों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और समस्याओं के समाधान की मांग की।2
- फर्रुखाबाद में नगर पालिका की खुली पोल,सही समय पर अलाव ना रखने से आवास विकास तिराहे पर लोगों में नाराजगी लोग जले हुए पुतले पर हाथ सेकने पर मजबूर1
- क्षेत्र के भदेही माइनर के नगला झबरा में हुई खंदी,खंदी होने से सौ बीघा फसल हुई जलमग्न,परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन किशनी। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भदेही के नगला झबरा व नगला गोकुल के बीच माइनर में मांगलवार सुबह 7 बजे खंदी हो गई। जिस कारण किसानों की सौ बीघा फसल जलमग्न हो गई।जानकारी पर कड़ाके की ठंड में किसान खेतों पर दौड़े और खंदी को बंद करने की कोशिश की पर सफलता न मिलने पर किसानों में सफाई के नाम पर खाना पूर्ति का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया तथा डीएम से खंदी बंद करवाने की मांग की है।बाद में जेई ने जीसीबी मशीन से खंदी को बंद करवाया। ग्राम पंचायत भदेही के पास गांव नगला झबरा व नगला गोकुल के पास से एक माइनर निकलता है।ग्रामीण प्रवल प्रताप,रामअवतार शाक्य,रुपेश, धनपाल, राजपाल,कैलाश, दिनेश,शीशपाल,आदि ने बताया कि खंदी होने का पहला कारण नहर विभाग द्वारा नगला गोकुल के पास एक पुलिया के निर्माण करवाया गया है जिसमें पानी की सतह से ऊपर ढोल डाले गए है जिसके चलते पानी पास नही होता है व जेई द्वारा अभी हाल में ही माइनर की सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करके मौके के फोटो खींच लिए गए। जबकि माइनर की ठीक से सिल्ट सफाई नहीं कराई गई।मौके पर ग्रामीणों ने विरोध भी किया पर जेई ने कोई सुनवाई नहीं की और चले गए।किसानों को जो शंका थी मंगलवार की सुबह वही हो गया। माइनर में पानी आया तो माइनर में खंदी हो गई।जिस कारण किसानों की सौ बीघा फसल जिसमे आलू की 50 बीघा व 50 बीघा गेंहू जलमग्न हो गए।जानकारी होते ही किसान कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच खंडी को बंद करने के लिए दौड़ पड़े।ग्रामीणों ने नहर विभाग के जेई को फोन लगाकर जानकारी भी देनी चाही पर उनका फोन रिसीव नहीं किया गया।परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से लापरवाह जेई के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए फसल नुकसान के मुआवजा की मांग की है।वहीं जानकारी पर जेई संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर माइनर में हुई खंदी को जेसीबी मशीन से बंद करवाया। जेई संजय सिंह का कहना है कि खंदी होने के बाद ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे सिल्ट सफाई न करने का आरोप बेबुनियाद है।पुलिया में पानी की सतह से ऊंचे ढोल पड़े होने की वह जांच करवाकर कार्यवाही करेंगे। फोटो1
- CITY NEWS: किरण पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन दिखा खेल का उत्साह1
- फर्रुखाबाद में तेज तर्रार यातायात प्रभारी सतेंद्र कुमार सिंह द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान, पुलिस के साथ साथ काटे गए कई चालान1
- अलाव जलवाए जाने की मांग औँछा:भीषण सर्दी के बढ़ जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन द्वारा कस्बा औँछा में अलाव न जलवाए जाने से लोग सर्दी से ठिठुर रहे हैं।कस्बा निवासी कमल मिश्रा,सतनेश,जयवीर,शिववीर सिंह ने कस्बा में अलाव जलवाए जाने की मांग की है। , एक अच्छा अलाव औँछा बस स्टैंड ,तिराहे के आसपास,एक थाना परिसर में..खरौआ पर तिराहे व चौराहे पर लगाने की माँग की है1