*उत्साह से मनाया गणेश चतुर्थी का पर्व* विद्या भारती द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर छीपाबड़ौद में प्रातः वंदनासभा में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। उत्सव जयंती प्रमुख इशिका राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पधारे हुए अतिथि दीपक नामदेव व आरती नामदेव ने गणेश जी की पूजा अर्चना के साथ संपन्न किया। इस अवसर पर विद्यालय में भगवान श्री गणेश की सजीव झांकी सजाई गई। कक्षा से भैया बहिन गणेश जी की पूजाअर्चना के लिए मिट्टी के गणेश जी बनाकर लाए व साथ ही भोग के लिए लड्डू का प्रसाद भी लेकर आए। अतिथियों का परिचय व स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य जोधराज नागर व प्रह्लाद मेघवाल ने करवाया। दीपक नामदेव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथम पूज्य श्री गणेश सभी देवों के देव है, बुद्धि के दाता है, भैया बहनों को श्रद्धापूर्वक श्री गणेश जी का ध्यान करना चाहिए, जिनसे उनकी बुद्धि में तीव्रता आ सके। महा आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
*उत्साह से मनाया गणेश चतुर्थी का पर्व* विद्या भारती द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर छीपाबड़ौद में प्रातः वंदनासभा में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। उत्सव जयंती प्रमुख इशिका राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पधारे हुए अतिथि दीपक नामदेव व आरती नामदेव ने गणेश जी की पूजा अर्चना के साथ संपन्न किया। इस अवसर पर विद्यालय में भगवान श्री गणेश की सजीव झांकी सजाई गई। कक्षा से भैया बहिन गणेश जी की पूजाअर्चना के लिए
मिट्टी के गणेश जी बनाकर लाए व साथ ही भोग के लिए लड्डू का प्रसाद भी लेकर आए। अतिथियों का परिचय व स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य जोधराज नागर व प्रह्लाद मेघवाल ने करवाया। दीपक नामदेव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथम पूज्य श्री गणेश सभी देवों के देव है, बुद्धि के दाता है, भैया बहनों को श्रद्धापूर्वक श्री गणेश जी का ध्यान करना चाहिए, जिनसे उनकी बुद्धि में तीव्रता आ सके। महा आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
- ग्राम दुबलिया में चल रहा है बच्चों का मनोरंजन पुरानी परंपरा को रख रहे हैं खेल दिखाकर बच्चों का करते हैं मनोरंजन1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। राजस्थान की घायल शेरनी महारानी वसुंधरा दिल्ली में लाविग कर खाली हाथ लौटी अपने घर नगर झालावाड़। तीन दिन तक डेरा डाले पड़ी रहेगी झालावाड़ में। वसुंधरा राज ने राजस्थान और भारत के सारे देवी देवताओं को मनाने और पूजा पाठ किये। लेकिन परमात्मा भी उनके साथ नहीं दे रहा है। और वह अब राजनीति से हताश-निराश हो गई है। क्योंकि उन्हें न राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया ना उपराष्ट्रपति बनाया गया। उनकी इस समय भारतीय जनता पार्टी में उपेक्षा हो रही है। उसे देखकर उनकी स्वर्ग की राजमाता विजय राज सिंधिया काफी दुखी होगी। छोटी बहन वसुंधरा राजे ने मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपेक्षा किए जाने पर। राजनीति से संन्यास ले लिया है। उसी प्रकार वसुंधरा जी को भी अपनी इज्जत बचाने के लिए पार्टी से संन्यास लेना चाहिए। या फिर। कोई नई पार्टी बनाकर भारतीय जनता पार्टी को ताल ठोकर चैलेंज देना चाहिए। और उनके साथ लगे शनि महेंद्र भारद्वाज को भी। उन्हें गेट से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।1
- #NareshMeena बारां सदर थाना क्षेत्र के आखेड़ी गांव में नरेश मीणा के काफिले पर हमला, समर्थकों ने पूर्व सरपंच के घर पर किया पथराव: कार फूंकी: गांव में भारी पुलिस बल तैनात...1
- अशोकनगर के ग्राम कोलुआ स्थित भूमि सर्वे कमांक 262, 221, 216, 222 कुल रकबा 0.4930 हे. भूमि पर शहनाज बानो पत्नि अलीमखांन निवासी वार्ड नंबर 10 संजय स्टेडियम अशोकनगर द्वारा अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा आज अतिक्रामक के अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के पूर्व एवं कार्यवाही के बाद की अवैध निर्माण की स्थिति। Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Department Of Revenue, Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #Collectorashoknagar #ashoknagar1
- Post by राजेश पाटीदार1
- माकडोन नगर परिषद अंतर्गत पैतिशीया डेम से किसानो के पाइप लाइन मैं किए गए तोड़फोड़ एवं ग्राम विशेष के लोगों के द्वारा अन्य किसानों को पानी नहीं लिए जाने के संदर्भ में किसानों के द्वारा मंडी गेट पर महिला पुरुषों ने चक्का जाम किया मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तहसीलदार माकडोन थाना प्रभारी फोर्स सहित चक्का जाम स्थल पर अनुविभागीय अधिकारियों के द्वारा किसने की समस्याओं को सुना एवं अति शीघ्र हल करने के आश्वासन पर चक्का जाम हटाया गया वर्तमान समय में डेम की विद्युत अवरोध की गई सिंचाई विभाग द्वारा समस्या हल की जाएगी।1
- सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व निकाली गई भव्य मंगल कलश यात्रा1
- कटरा मंदिर से लेकर शाहू मार्केट तक निकालिए कलश यात्रा1
- अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर आलोट1