Shuru
Apke Nagar Ki App…
रावतभाटा की कमल गांव की खबर
Pavan Kahar
रावतभाटा की कमल गांव की खबर
More news from Kota and nearby areas
- #TragicIncident मंगलवार को 10 लोगों को ले जा रहा छोटा प्लेन मेक्सिको सिटी के पश्चिम में टोलुका में बिल्डिंग से टकरा गया। प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई...1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ और पब्लिक एप का सुबह का ताजा अपडेट। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हेड रमेश गांधी ने आज सुबह सर्किट हाउस में यूडीएच मंत्री झवर सिंह खर्रा से विशेष भेटवार्ता की।1
- किसान भाइयों रोजाना कोटा भामाशाह मंडी में सभी फसलों के भाव देखिए और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए लिंक पर जाकरhttps://youtu.be/1-LE8wSPxN4?si=o2866p8B8ni42eQc1
- पहले चित्तौड़, फिर उदयपुर, बेंगलुरु और अहमदाबाद… शहर बदले, पहचान बढ़ी। 👉 दो महिलाओं से शुरू हुआ सफर, आज 25 आत्मनिर्भर बहनों तक पहुँचा। अपने हाथों से स्वदेशी प्रोडक्ट बनाकर पूरे भारत में नाम कमाया। चित्तौड़ में पहचान हो या न हो, देशभर में इन बहनों की मिसाल है। लेकिन अफ़सोस… “घर की मुर्गी दाल बराबर” स्थानीय स्तर पर इन्हें विदेशी बताकर पहले लिस्ट में रखा, फिर नाम ही गायब कर दिया। 👉 यह किसके इशारे पर हुआ? “दूध का दूध, पानी का पानी” होना अभी बाकी है। अब ये बहनें रुकी नहीं हैं — नई रणनीति तैयार है 🔥 Next गुजरात 🇮🇳 “हौसले बुलंद हों तो रास्ते खुद बनते हैं।”2
- श्री लक्ष्मीपति भगवान ठाकुर जी महाराज आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा1
- पर्यावरण संरक्षण क्विज व स्वच्छता गतिविधियों का हुआ आयोजन शाहाबाद। राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यालयों और विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही हैं। इसी क्रम में शाहाबाद ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। प्रधानाध्यापक विपिन कुमार जैन ने बताया कि सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यालय में बालक बालिकाओं की अलग-अलग टोली बनाकर शिक्षकों के निर्देशन में साफ सफाई की गई जिसमें प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। संस्थाप्रधान जैन ने बताया कि कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में अंतिम कालांश में पर्यावरण संरक्षण पर कंप्यूटर अनुदेशक हेमंत वर्मा के सहयोग से प्रश्नावली क्विज करवाई गई । प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 23 दिसंबर को एसएमसी द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा गतिविधियों में सभी शिक्षक मौजूद रहे सामूहिक राष्ट्रगान के साथ आज की गतिविधियां पूर्ण हुईं।।4
- राज्य सफ़ाई कर्मचारी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष करोसिया ने जावरा नगर पालिका परिषद पर ली बैठक, सफ़ाई कर्मचारियों कि समस्याओं के निवारण के लिए सीएमओ को दिए दिशा निर्देश1
- सीटू के राज्य सम्मेलन के बाद शुरु करेंगे जन प्रतिनिधियों का घेराव -जेके मजदूरों और सीटू नेताओं की बैठक में लिया प्रस्ताव -बकाया भुगतान की मांग को लेकर 304 वें दिन भी जारी रहा जेके मजदूरों का धरना कोटा। बकाया भुगतान की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट के सामने 18 फरवरी 2025 से सीटू यूनियन के बैनर तले चल रहा जेके सिंथेटिक फैक्ट्री के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना गुरुवार को 304 वें दिन भी जारी रहा। सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि धरने में 650 से अधिक जेके मजदूरों ने महिलाओं और परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थिति दर्ज कराई। जबकि सैकड़ों सीटू कार्यकर्ता भी समर्थन में मौजूद रहे। कामरेड अली मोहम्मद ने बताया कि धरने को तेज करने के लिए गुरुवार को जेके मजदूरों और सीटू नेताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी से सुझाव मांगे गए। जनप्रतिनिधियों का घेराव प्रस्तावित बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड हबीब खान, उमाशंकर और नरेंद्र सिंह ने कहा कि सैकड़ों मजदूर अपने परिवार की महिलाओं, बच्चों और बुजर्ग माता-पिता को साथ लेकर 10 महीनों से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन तानाशाह सरकार और प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। इससे मजदूरों, खासकर महिलाओं में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह संघर्ष कभी विफल नहीं होने दिया जाएगा और सरकार को झुकाकर सभी मजदूरों का बकाया वेतन दिलवाया जाएगा। नेताओं ने आह्वान किया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर दबाव बनाने के लिए उनका घेराव किया जाए। सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में मजदूरों और आमजन को धरने के समर्थन में लामबंद करने की अपील की गई। 20, 21 और 22 दिसंबर को होने वाले सीटू राज्य सम्मेलन के बाद कोटा के जनप्रतिनिधियों का घेराव शुरू किया जाएगा। यह कार्य जेके सिंथेटिक की तीनों मजदूर यूनियनों द्वारा सीटू बैनर तले किया जाएगा। सुझाव देने वालों में ये रहे शामिल 304 वें दिन धरने को तेज करने के संबंध में कामरेड ओमप्रकाश पाल, कालीचरण सोनी, अली मोहम्मद, लटूरलाल, जहारा, सतीश चंद त्रिवेदी, केदार जोशी, रेशमा देवी, मोहम्मद मंसूरी सहित अन्य नेताओं ने अपने सुझाव दिए। धरना संचालन समिति ने जनवरी माह के पहले सप्ताह से जनप्रतिनिधियों का घेराव शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया। 304 वें दिन शामिल हुए 650 मजदूर कामरेड महावीर प्रसाद ने टोकन वितरण के दौरान बताया कि गुरुवार को 304 वें दिन यूनियन रजिस्टर में 650 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। धरने का संचालन कामरेड अशोक सिंह ने किया।4