*मेटा के अलर्ट से पुलिस मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर जनपदीय पुलिस द्वारा मात्र 20 मिनट के अन्दर मौके पर पहुँच कर, बचायी गयी युवक की जान* दिनांक 30-09-2025 को जनपद मैनपुरी के थाना किशनी निवासी लगभग 26 वर्षीय युवक द्वारा, ”मै उसके बगैर नहीं रह पा रहा हूँ, आज मुझे खुदकुशी करनी पड रही है" यह टेक्स्ट लिखकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया । उक्त पोस्ट के संबंध में दिनांक 30-09-2025 को रात्रि 11:49 PM पर मेटा कंपनी की तरफ से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक स्थित सोशल मीडिया सेन्टर को ई-मेल के ज़रिए एलर्ट प्राप्त हुआ। जिसका तत्काल संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित कराया गया । पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, राजीव कृष्ण द्वारा उक्त एलर्ट पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । मेटा कम्पनी द्वारा भेजे गये अलर्ट का संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर तत्काल युवक की लोकेशन की जानकारी करके जनपद मैनपुरी को प्रकरण से अवगत कराया गया । मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना एवं लोकेशन पर थाना किशनी के उप निरीक्षक मय पुलिस कर्मियों के मात्र 20 मिनट के अन्तराल में युवक के घर पहुंच गए । पुलिस कर्मियों द्वारा परिजनों से जानकारी कर युवक के पास पहुंचे तो देखा कि युवक कुछ दवाओं को खाने की कोशिश कर रहा था तथा कुछ दवाएं पहले से खा लेने के कारण बार-बार उबकाई ले रहा था साथ ही किसी से मोबाइल फोन द्वारा संपर्क करने की कोशिश भी कर रहा था । पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल युवक से दवाओं को छीना गया और परिजनों के सहयोग से युवक को उलटी कराइ गई । युवक के सामान्य होने पर, पुलिस कर्मियों द्वारा उससे जानकारी की गयी, तो उसके द्वारा बताया गया कि वह एक लड़की से प्रेम करता है किन्तु उसकी गर्लफ्रेंड से उसका विवाद हो जाने के कारण युवती ने बात करना बंद कर दिया और फोन स्विच ऑफ कर लिया, जिस कारण युवक अवसाद में था । इसी कारण उसके मन में आत्महत्या का विचार आया और उसके द्वारा यह कदम उठाया गया । स्थानीय पुलिस द्वारा समय से पहुँच कर, युवक को आत्महत्या करने से रोका गया एवं काउन्सलिंग की गयी, जिस पर युवक द्वारा भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया गया । युवक के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों की तत्परता तथा उनके सहयोग हेतु उ0प्र0 पुलिस को धन्यवाद दिया गया उत्तर प्रदेश पुलिस एवं मेटा कम्पनी के मध्य 2022 से प्रचलित व्यवस्था के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या किए जाने से सम्बंधित पोस्ट करता है तो ऐसी पोस्ट के सम्बंध में मेटा कम्पनी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को ई-मेल एवं फोन के माध्यम से अलर्ट भेजकर सूचित किया जाता है । दिनांक- 01-01-2023 से 20-09-2025 के मध्य आत्महत्या संबंधी पोस्ट पर प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर कुल 1376 व्यक्तियों के प्राणों की रक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की जा चुकी है ।
*मेटा के अलर्ट से पुलिस मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर जनपदीय पुलिस द्वारा मात्र 20 मिनट के अन्दर मौके पर पहुँच कर, बचायी गयी युवक की जान* दिनांक 30-09-2025 को जनपद मैनपुरी के थाना किशनी निवासी लगभग 26 वर्षीय युवक द्वारा, ”मै उसके बगैर नहीं रह पा रहा हूँ, आज मुझे खुदकुशी करनी पड रही है" यह टेक्स्ट लिखकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया । उक्त पोस्ट के संबंध में दिनांक 30-09-2025 को रात्रि 11:49 PM पर मेटा कंपनी की तरफ से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक स्थित सोशल मीडिया सेन्टर को ई-मेल के ज़रिए एलर्ट प्राप्त हुआ। जिसका तत्काल संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित कराया गया । पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, राजीव कृष्ण द्वारा उक्त एलर्ट पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । मेटा कम्पनी द्वारा भेजे गये अलर्ट का संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर तत्काल युवक की लोकेशन की जानकारी करके जनपद मैनपुरी को प्रकरण से अवगत कराया गया । मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना एवं लोकेशन पर थाना किशनी के उप निरीक्षक मय पुलिस कर्मियों के मात्र 20 मिनट के अन्तराल में युवक के घर पहुंच गए । पुलिस कर्मियों द्वारा परिजनों से जानकारी कर युवक के पास पहुंचे तो देखा कि युवक कुछ दवाओं को खाने की कोशिश कर रहा था तथा कुछ दवाएं पहले से खा लेने के कारण बार-बार उबकाई ले रहा था साथ ही किसी से मोबाइल फोन द्वारा संपर्क करने की कोशिश भी कर रहा था । पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल युवक से दवाओं को छीना गया और परिजनों के सहयोग से युवक को उलटी कराइ गई । युवक के सामान्य होने पर, पुलिस कर्मियों द्वारा उससे जानकारी की गयी, तो उसके द्वारा बताया गया कि वह एक लड़की से प्रेम करता है किन्तु उसकी गर्लफ्रेंड से उसका विवाद हो जाने के कारण युवती ने बात करना बंद कर दिया और फोन स्विच ऑफ कर लिया, जिस कारण युवक अवसाद में था । इसी कारण उसके मन में आत्महत्या का विचार आया और उसके द्वारा यह कदम उठाया गया । स्थानीय पुलिस द्वारा समय से पहुँच कर, युवक को आत्महत्या करने से रोका गया एवं काउन्सलिंग की गयी, जिस पर युवक द्वारा भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया गया । युवक के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों की तत्परता तथा उनके सहयोग हेतु उ0प्र0 पुलिस को धन्यवाद दिया गया उत्तर प्रदेश पुलिस एवं मेटा कम्पनी के मध्य 2022 से प्रचलित व्यवस्था के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या किए जाने से सम्बंधित पोस्ट करता है तो ऐसी पोस्ट के सम्बंध में मेटा कम्पनी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को ई-मेल एवं फोन के माध्यम से अलर्ट भेजकर सूचित किया जाता है । दिनांक- 01-01-2023 से 20-09-2025 के मध्य आत्महत्या संबंधी पोस्ट पर प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर कुल 1376 व्यक्तियों के प्राणों की रक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की जा चुकी है ।
- विचलित कर देने वाली है वीडियो , देखें हकीकत वाराणसी से मुंबई जाने वाली ट्रेन पर जनता किस प्रकार जूझ रही है #suyashkumarmishra #suyashmishra #viral #video #reels #varanasi #mumbai #bambai #indian #Faceboook #india #railway #NarendraModi #pmo #PMOIndia a1
- भदोही जनपद के थाना सुरियावां क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक भदोही श्री अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में सुरियावां पुलिस एवं स्वाट/सर्विलांस टीम ने 12 लाख रुपये की कीमती ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी का सफल खुलासा किया है। इस मामले में शातिर चोर सत्यम पाण्डेय (23 वर्ष) को ग्राम कसियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गई ट्रैक्टर ट्रॉली और घटना में प्रयुक्त मैसी फर्गुसन ट्रैक्टर बरामद किया है। तेज़ कार्रवाई और बेहतर पुलिसिंग से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण का संदेश गया है। पूरी खबर देखने के लिए वीडियो अंत तक देखें। 👉 वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करें। #BhadohiPolice #SuriyawanPolice #TractorTrolleyChori #PoliceSuccess #CrimeNews #BreakingNews #UPPolice #BhadohiNews #PoliceAction #TheftCase #ViralNews #DesiNews #HindiNews1
- मध्य प्रदेश: संत और उनके शिष्यों द्वारा मौलाना मौज दरगाह परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ! वीडियो सामने आने के बाद उज्जैन में शिप्रा नदी किनारे स्थित मौलाना मौज दरगाह कमेटी ने इस पर आपत्ति जताते हुए विरोध किया है। कमेटी का कहना है कि संत ने उनसे कव्वाली और चादर चढ़ाने की अनुमति ली थी, लेकिन हनुमान चालीसा पाठ की जानकारी नहीं दी गई थी जिससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।1
- दुखद वाराणसी से मुम्बई जाने वाली ट्रेन की ऐसी दुर्दशा1
- Post by BHADOHI REPUBLIC NEWS (BRN BHARAT)1
- ट्रेन में आप सेल्फी ना ले1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- फिर नाराज हुए Naidu Babu? #trending #viralvideo #pmmodi #nitishkumar #naidu1