Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://x.com/samajtak01/status/1959559013911474686?t=TiFEeSF2OdYoUHCdLXiCoA&s=08 🚨 फ़र्ज़ी कॉल/मैसेज अलर्ट 🚨 “20%-30% में सैटलमेंट” का झाँसा देकर माँ की क़सम खाकर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। ऐसे गंदे मैसेज भेजने वाले साइबर अपराधी जनता को फँसाने की कोशिश कर रहे हैं। इनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। @Uppolice @Cyberdost @dial112 @AdgLucknow @myogiadityanath #CyberCrime #FraudAlert
SAMAJ TAK
https://x.com/samajtak01/status/1959559013911474686?t=TiFEeSF2OdYoUHCdLXiCoA&s=08 🚨 फ़र्ज़ी कॉल/मैसेज अलर्ट 🚨 “20%-30% में सैटलमेंट” का झाँसा देकर माँ की क़सम खाकर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। ऐसे गंदे मैसेज भेजने वाले साइबर अपराधी जनता को फँसाने की कोशिश कर रहे हैं। इनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। @Uppolice @Cyberdost @dial112 @AdgLucknow @myogiadityanath #CyberCrime #FraudAlert
- User9214Unchahar, Rae Bareli🙏on 26 August
More news from Fatehpur and nearby areas
- Post by Bablu singh Raftaar media4
- उन्नाव में dream11 खेलने वाले के घर एडी का छापा1
- एडवोकेट असमा शैख की महिला संगठनों से अपील, " एक मुख्यमंत्री द्वारा एक महिला का हिजाब सरेआम खींचना महिला का अपमान नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का अपमान है , इसके लिए हिन्दू - मुस्लिम सभी धर्मों के लोगो के संगठनों को एकजुट होकर आवाज उठाना चाहिए क्यूंकि यह धर्म से जुड़ा मुद्दा नहीं बल्कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है "...1
- Post by पत्रकार कमलेश कुमार पोरवाल1
- उत्तर प्रदेश: जिला बाराबंकी थाना मसौली शाहपुर चौराहा प्रेमिका की गला काटकर हत्या, अपने ही परजिनों पर बेटे ने लगाया आरोप मसौली, बाराबंकी: थाना क्षेत्र में प्रेमी से मिलने घर आई प्रेमिका की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई. प्रेमी ने अपने ही माता पिता और बहनों पर हत्या का आरोप लयाया है. मौके पर पहुँची सीओ रामनगर गरिमा पंत व मसौली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. सूत्रों के मुताबिक बीती रात्रि जनपद गोरखपुर निवासी ममता यादव अपने प्रेमी संदीप से मिलने कस्बा शहाबपुर आई थी. इस दौरान घर में प्रेमी और उसके परिजन मौजूद थे. किसी बात को लेकर रात्रि में घर में विवाद हो गया. प्रेमी संदीप के मुताबिक, विवाद के बाद उसके माता पिता और बहनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. संदीप ने बताया कि दोनों की पहचान मैट्रीमोनियल एप के माध्यम से हुई थी और दोनों ही शादीशुदा हैं. संदीप कुमार रिलायंस कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. उसका मृतका के साथ करीब दो साल से प्रेम संबंध था. दोनों ने पहले लव मैरिज भी कर ली थी, लेकिन यह शादी परिजनों को स्वीकार नहीं थी. विरोध के चलते दोनों अलग हो गए और बाद में दोनों की अलग-अलग जगह शादियां हो गईं. इसके बावजूद उनके बीच बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा।संदीप ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2025 को जनपद बाराबंकी के धौकलपुर निवासी कोमल से हुई थी. इसके बाद भी वो अपनी प्रेमिका से बातचीत करता था जो घरवालों को पसंद नहीं था. घरवालों ने कहा था कि कल सुबह लड़की के माता-पिता वालों से बात करके मामले को समझ लेंगे. इसके बाद वह मंगलवार की सुबह जब शौच के बाद घर आया तो देखा कि घर में सन्नाटा पसरा है. जब कमरे का दरवाजा खोला तो उसने प्रेमिका की लाश देखी. उसने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. हत्या की सूचना मिलने पर मसौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मौके पर मौजूद सीओ गरिमा पंत व थाना प्रभारी मसौली अमित प्रातप सिंह हत्या के कारणों और परिस्थितियों की जांच की जा रहे4
- *जिलाधिकारी की निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सात कार्मिक, एक दिन का वेतन काटने का निर्देश, साथ ही अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण कलाम* रीतू रिपोर्टर संवाददाता कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज अपराह्न लगभग 1:30 बजे गोविंद नगर स्थित नलकूप खंड प्रथम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सात कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश देते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया। अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों में भुवनेंद्र कुमार, मोहम्मद मोइन, सुनीता शुक्ला, प्रियंका देवी, योगेंद्र कुमार, रेशम देवी तथा विकास साहू शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान भुवनेंद्र कुमार की ड्यूटी बीएलओ के रूप में दर्शाई गई थी, किंतु जिलाधिकारी द्वारा मोबाइल पर संपर्क किए जाने पर यह तथ्य सामने आया कि वे अपराह्न 1:30 बजे तक घर पर ही थे और उस समय तक बीएलओ संबंधी कोई कार्य नहीं किया गया था। जिलाधिकारी ने कार्यालय का मूवमेंट रजिस्टर मांगा, जो मौके पर उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि मूवमेंट रजिस्टर में विधिवत अंकन किए बिना कोई भी कर्मचारी कार्यालय न छोड़े। उन्होंने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने नलकूप खंड-एक के अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया।1
- *नगवां के सरकारी स्कूल में कानपुर की पहली ग्रामीण स्पेस लैब का डीएम ने किया शुभारंभ* रीतू रिपोर्टर संवाददाता कानपुर कानपुर नगर। विधनू ब्लॉक की नगवां ग्राम पंचायत के सरकारी विद्यालय में विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल आज शुरू हुई है। व्योमिका स्पेस लखनऊ और इसरो के अंतरिक्ष उपयोगिता केंद्र (सैक), अहमदाबाद के सहयोग से यहां कानपुर की पहली ग्रामीण स्पेस लैब की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्पेस लैब का शुभारंभ करते हुए बच्चों में वैज्ञानिक टेम्परामेंट के विकास पर जोर दिया और कहा कि इस तरह की पहल ग्रामीण छात्रों को विज्ञान और तकनीक की दुनिया से जोड़ने में निर्णायक भूमिका निभाएंगी। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में स्थापित स्पेस लैब का निरीक्षण किया और वहां मौजूद टेलिस्कोप, यूएवी, रोबोट, चंद्रयान, मंगलयान, पीएसएलवी, जीएसएलवी, सैटेलाइट मॉडल, हाइड्रो रॉकेट और प्रज्ञान रोवर के प्रोटोटाइप देखे। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों के माध्यम से बच्चे केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि प्रयोग और अवलोकन के जरिए विज्ञान को समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय स्तर पर ऐसी उन्नत लैब की स्थापना अपने-आप में एक बड़ी पहल है, और इस सराहनीय सोच को जनपद के अन्य विद्यालयों में भी विस्तार दिया जाना चाहिए। यह स्पेस लैब व्योमिका स्पेस लखनऊ के तकनीकी एवं शैक्षिक सहयोग से तथा इसरो सैक अहमदाबाद के विलेज वैज्ञानिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित की गई है। लैब में कुल 62 बड़े और छोटे विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जिनमें खगोल विज्ञान, रोबोटिक्स, ड्रोन तकनीक, रॉकेट और सैटेलाइट से जुड़े प्रयोग प्रमुख हैं। यह प्रयोगशाला नगवां के साथ-साथ पूरे विधनू ब्लॉक के विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक और परियोजना आधारित सीखने का केंद्र बनेगी। लैब की स्थापना के लिए ग्राम प्रधान आशीष वाजपेयी ने अपने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि में से सात लाख रुपये उपलब्ध कराए हैं। इस पहल को ग्रामीण शिक्षा के लिए एक प्रेरक उदाहरण बताते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इसे स्थानीय संसाधनों से संभव हुआ उल्लेखनीय शैक्षिक नवाचार बताया। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने कहा कि यह स्पेस लैब ग्रामीण क्षेत्रों में अंतरिक्ष और आधुनिक विज्ञान शिक्षा को जमीन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसरो जैसे राष्ट्रीय संस्थान के सहयोग से बच्चों और शिक्षकों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और तकनीकी कौशल विकसित होगा, जिससे भविष्य में ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र भी वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद किया और उन्हें जिज्ञासा, प्रयोग और निरंतर सीखने की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सोच जीवन के हर क्षेत्र में सही निर्णय लेने और समस्याओं के समाधान में सहायक होती है। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि यह मॉडल आने वाले समय में अन्य ग्रामीण विद्यालयों के लिए भी एक प्रभावी उदाहरण बनेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी बांटे। इस अवसर पर सीडीपीओ रत्ना श्रीवास्तव व्योमिका फाउंडेशन के निदेशक गोविंद यादव, उप निदेशक अरविंद सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।2
- maa anandi news updet 👍1
- प्रयागराज मे यूनाइटेड फोरम ऑफ़ पेंशनर्स एसोसिएशन का 43 वा पेंशनर दिवस समारोह 17 दिसंबर बुधवार प्रातः 11 बजे से 47 पेंशनर संगठनो के पेंशनर्स, रेलवे पेंशनर्स,पूर्व सैनिक सहित सभी पेंशनर एकता पदयात्रा इंदिरा गांधी चौराहा से चलकर तपोवन पार्क पहुंचेंगे जहां सभा होगी तत्पश्चात सहभोज होगा, सभी पेंशनर्स भाई बहन सादर आमंत्रित हैं यूनाइटेड फोरम ऑफ़ पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज जो 47 पेंशनर संगठनो के पेंशनर, रेलवे पेंशनर्स एवं पूर्व सैनिकों का संयुक्त संगठन है के तत्वावधान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 43वां पेंशनर दिवस समारोह धूमधाम से सत्संग भवन लाल बहादुर शास्त्री तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में 17 दिसंबर 2025 बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से 3:00 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें सबसे पहले प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक सभी पेंशनर्स, रेलवे पेंशनर्स,पूर्व सैनिक सहित दयानंद मार्ग स्थित इंदिरा गांधी चौराहा पर एकत्रित होकर वहां से तपोवन पार्क तक पेंशनर एकता पदयात्रा करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे जहां सभा कार्यक्रम होगा कार्यक्रम में आप सभी विभागों के पेंशनर्स भाई बहन तथा पूर्व सैनिक सादर आमंत्रित है कृपया समय से पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाये व इसका आनंद उठाएं कार्यक्रम में पेंशनर एकता पदयात्रा के बाद,श्रद्धेय डी एस नाकरा एवं सरदार किशन सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी,मुख्य अतिथि पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रवीण पटेल, न्यायमूर्ति सभा जीत यादव, ब्रिगेडियर अमर यादव, न्यायाधीश कैप्टन डी पी एन सिंह ,न्यायाधीश श्री भगवान सिंह ,डॉक्टर एसपी सिंह, नरेश पाल सिंह महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, बीके सिंह महाप्रबंधक बीएसएनल सहित कई अतिथिगण सादर आमंत्रित हैं उनके पहुंचने पर उनका स्वागत किया जाएगा तथा 80 वर्ष आयु पूरी करने वाले पेंशनर्स का मंच से विशेष सम्मान होगा संस्था के क्रियाकलापों पर चर्चाएं होगी पेंशनर्स की 31 मांगों का प्रस्ताव पारित करा कर सरकार को भेजा जाएगा, मुख्य अतिथि व अन्य सभी अतिथियों तथा यूनियन नेताओं के विचार सुनने को मिलेंगे अंत में अध्यक्षता कर रहे शिवचरण सिंह का उद्बोधन व धन्यवाद ज्ञापन होगा कार्यक्रम के उपरांत सभी का सामूहिक सहभोज की व्यवस्था है जिसका सभी लोग आनंद लेंगे उक्त सभी कार्यक्रम प्रातः 11:00 से 3:00 बजे तक संपन्न होंगे जिसकी सूचना संस्था के महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर सिंह पटेल ने दिया है आमंत्रण पत्र की प्रति प्रस्तुत है4