उत्साह से मनाया वीर बाल दिवस ।। शाहाबाद। ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में भारत सरकार की नीति और राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार वीर बाल दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया ।। संस्थाप्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि 2 दिवसीय एसएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण के समापन के पश्चात अंतिम 2 कालांश में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें मां सरस्वती पूजन के पश्चात दीक्षा कश्यप राधिका मेहता और संध्या खटीक ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सरस्वती पूजन के पश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रही अध्यापिका प्रज्ञा दुबे ने वीर बाल दिवस की जानकारी दी तत्पश्चात राहुल कुशवाह मनीष मेहता बालिका अनुष्का कुशवाह चांदनी खंगार वंशिका कुशवाह प्रियंका भील ने वीर बालकों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की कहानी सुनाई और दीवार में चुने जाने के दृश्य का चित्रांकन कर प्रस्तुत किया बालिका शोभा मेहता ने कविता सुनाई । संस्था प्रधान जैन ने गुरु गोविंद सिंह पर लिखित "पिता वारया ते लाल चार वारे" गीत सुनाया और वीर अभिमन्यु की कथा सुनाई उसके बाद कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी बालक बालिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात नवाचार के रूप में विद्यालय में बालिका दीक्षा कश्यप कक्षा 6 का जन्म दिन मनाया गया।अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान शिक्षक दयालुराम ललेंद्र सिंह राजकुमार जुगलकिशोर जगदीश प्रसाद हरिओम मीणा कामिनी खटीक और दक्ष प्रशिक्षक रामचरण कुशवाह कंप्यूटर अनुदेशक हेमंत वर्मा मौजूद रहे।।
उत्साह से मनाया वीर बाल दिवस ।। शाहाबाद। ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में भारत सरकार की नीति और राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार वीर बाल दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया ।। संस्थाप्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि 2 दिवसीय एसएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण के समापन के पश्चात अंतिम 2 कालांश में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें
मां सरस्वती पूजन के पश्चात दीक्षा कश्यप राधिका मेहता और संध्या खटीक ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सरस्वती पूजन के पश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रही अध्यापिका प्रज्ञा दुबे ने वीर बाल दिवस की जानकारी दी तत्पश्चात राहुल कुशवाह मनीष मेहता बालिका अनुष्का कुशवाह चांदनी खंगार वंशिका कुशवाह प्रियंका भील ने वीर बालकों जोरावर सिंह और फतेह सिंह
की कहानी सुनाई और दीवार में चुने जाने के दृश्य का चित्रांकन कर प्रस्तुत किया बालिका शोभा मेहता ने कविता सुनाई । संस्था प्रधान जैन ने गुरु गोविंद सिंह पर लिखित "पिता वारया ते लाल चार वारे" गीत सुनाया और वीर अभिमन्यु की कथा सुनाई उसके बाद कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी बालक बालिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर
प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात नवाचार के रूप में विद्यालय में बालिका दीक्षा कश्यप कक्षा 6 का जन्म दिन मनाया गया।अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान शिक्षक दयालुराम ललेंद्र सिंह राजकुमार जुगलकिशोर जगदीश प्रसाद हरिओम मीणा कामिनी खटीक और दक्ष प्रशिक्षक रामचरण कुशवाह कंप्यूटर अनुदेशक हेमंत वर्मा मौजूद रहे।।
- #protest #agitation इसमें अब ना तो किसी शक शुबहे की गुंजाइश बची है और ना ही ये कोई ढकी छुपी बात है कि अब ज्यूडिशियरी भी सरकारी एजेंसी की तरह काम कर रही है, फिर भी अरावली पर आए फैसले ने सभी को हैरान परेशान कर दिया है...ऐसे ही ज्वलंत मुद्दों पर सीटू की तरफ से कल कोटा कलेक्ट्रेट पर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया... प्रदर्शन कारियों को संबोधित करते जेके मजदूर आंदोलन के नेता कॉमरेड हबीब खान...1
- अभी-अभी देवली टोक के बीच में एक गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें एक महिला बहुत गंभीर रूप से धायल है। गाड़ी का नंबर कोई पहचानता हो तो उनके परिजनों को सूचना दें।1
- खान सातलखेड़ी स्थित SDS स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ खान सातलखेड़ी स्थित SDS स्कूल में 23 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता (स्पोर्ट्स डे) का शुभारंभ हुआ। यह खेल महोत्सव दो दिन तक चलेगा। प्रतियोगिता में क्रिकेट, रिले दौड़, चम्मच -नींबू दौड़, सुई-धागा दौड़ सहित अनेक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि *खान सातलखेड़ी सरपंच *सुषमा गोठवाल, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश गोठवाल, SDS स्कूल निदेशक कमलेश शर्मा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ संदीप शर्मा, प्रशांत मीणा, मिथिलेश वर्मा, दिनेश सिनोलिया द्वारा किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक *अविनाश जुनवाल* द्वारा किया जा रहा है।4
- हमारे झालावाड़ जिले का नजारा देखिए कालीसिंध नदी का1
- Post by रामवतार प्रजापत1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- *भाजपा से बड़ी किसान हितेषी पार्टी कोई नहीं-- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर* *कांग्रेस राज में 18% ब्याज पर लोन मिलता था अटल जी ने मात्र चार प्रतिशत किया* *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे रहे किसानों को सम्मान निधि* रामगंज मंडी! शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि देश में भाजपा से बड़ी किसान हितेषी पार्टी कोई दूसरी नहीं है! केवल भारतीय जनता पार्टी है जो सदैव किसानों का भला करने के लिए काम करती है! शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रही राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन पखवाड़ा विकास रथ यात्रा के स्वागत में आयोजित ग्राम पीपा खेड़ी में सभा को संबोधित कर रहे थे! दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के राज में किसानों को 18% ब्याज पर ऋण मिलता था! किसान अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए यदि ऋण ले लेता था तो ब्याज के बोझ तले दबकर कर्ज से उभर ही नहीं पता था! लेकिन जैसे ही देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने सबसे पहले किसानों का भला किया! अटल जी की सरकार के कारण अब किसानों को मात्र 4% ब्याज पर लोन मिलता है और यदि डेढ़ लाख रुपए तक का लोन किसान लेता है तो उससे कोई ब्याज नहीं लिया जाता! ये किसानों के लिए क्रांति हुई! ये किसान का सबसे बड़ा फयदा हुआ या नहीं? बोलो! इस पर सभा में उपस्थित किसानों ने जोरदार तालियां बजाकर मंत्री मदन दिलावर की बात का समर्थन किया! श्री दिलावर ने कहा कि अटल जी के बाद देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार आई तो फिर भाजपा ने किसानों का भला किया! अब मोदी जी आपको हर 4 महीने में ₹2000 किसान सम्मन निधि के रूप मे सीधे खाते में भेज देते हैं! राजस्थान में भजन लाल जी शर्मा की सरकार बनी तो उन्होंने ₹1000 अपनी तरफ से जोड़ दिए! अब आपको किसान सम्मन निधि के रूप में ₹3000 हर चार महीने में खाते में आ जाते हैं! यानी ₹9000 साल के आपको भाजपा सरकार सम्मान निधि दे रही है! कांग्रेस ने कभी आपके सम्मान की बात सोची थी क्या? नहीं ना! *पेंशन की राशि भी बढ़ाई*-- मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के राज में आपको पेंशन तो मिलती थी लेकिन केवल ₹500 महीने! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी ने इसे बढ़ाकर ₹1200 महीने कर दिया है! यह आपके लिए अच्छा हुआ ना? भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा आपके लिए अच्छा काम कर रहे हैं ना? तो बजाओ ताली.. इस पर पूरा पंडाल तालियों से गूंज गया! *सातल खेड़ी में हर महीने 26 लाख रुपए भेजते है भजन लाल जी*--- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सातल खेड़ी गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रदेश की भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई! मंत्री दिलावर ने कहा कि सातलखेड़ी गांव में 58 वर्ष की आयु से ऊपर के 2100 लोगों को हर महीने पेंशन मिलती है! राशि के रूप में बताऊं तो 26 लाख रुपए हर महीने सरकार इस गांव में पेंशन देती है! इतना ही नहीं इस गांव में 1800 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं और 1800 परिवारों को राज्य सरकार खाद्य सुरक्षा योजना में निशुल्क गेहूं दे रही है! यह कम काम हुआ है क्या? मंत्री दिलावर ने कहा कि भजन लाल जी से पहले कभी किसी सरकार ने आप लोगों को इतनी बड़ी संख्या में लाभ दिया था क्या? प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2 साल के छोटी सी अवधि में ही प्रदेश में चुन चुन कर गरीब पात्र लोगों को पेंशन,निशुल्क गेहूं और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया है! जबकि कांग्रेस की सरकार आपके काम में रोडे अटकाती थी! भजनलाल जी शर्मा ने ग्रामीण सेवा पखवाड़े का आयोजन कर पिछले महीने प्रदेश के गांव-गांव में सरकारी शिविर लगाकर चुन चुन कर पात्र लोगों को सरकारी योजना का लाभ दिया है! मंत्री दिलावर ने कहा कि ग्रामीण लोगों के ज्यादातर खाता ग्रामीण विकास बैंक में थे जिसका विलय करके अब राजस्थान ग्रामीण बैंक बना दिया गया है जिसके चलते बैंक का आईएफसी कोड बदल गया है! इसलिए हो सकता है कुछ लोगों की पेंशन खाते में नहीं आ रही हो! जिनकी पेंशन खाते में नहीं पहुंच रही है वह पंचायत कार्यालय में जाकर अपने बैंक की नई जानकारियां उपलब्ध करा दें,पेंशन फिर से चालू हो जाएगी! चिंता करने की जरूरत नहीं है! प्रदेश की भाजपा सरकार किसी भी पात्र व्यक्ति की पेंशन नहीं बंद करेंगी! श्री रावण ने ग्रामीणों को बताया कि 3 करोड़ 48 लख रुपए की लागत से सातल खेड़ी गांव में अटल प्रगति पथ का निर्माण स्वीकृत किया गया है जिसका कार्य भी शुरू हो गया है! 98 लाख रुपए से पुरानी पेयजल पाइपलाइन को बदलकर नई पेयजल पाइपलाइन बिछाई गई है ताकि निर्बाध रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके! पिछले 2 साल में 6 करोड रुपए से ज्यादा के कार्य सातल खेड़ी गांव में कराए गए हैं! इससे पहले कभी किसी ने यहां इतने काम कराए थे क्या?1
- #protest #agitation मनरेगा को कमजोर करने का मामला हो या पब्लिक सेक्टर को चुनिंदा कॉर्पोरेट के हवाले करने का मामला, शाहबाद के जंगलों को काटने का मामला हो या फिर ताजा-ताजा अरावली पर्वत माला को उजाड़ने का मामला, अगर इन सभी मामलों पर मुखर होकर सरकार का विरोध नहीं किया गया तो फिर ये जमीन रहने लायक बचेगी नहीं, अगर आज सरकार और उसकी कुख्यात एजेंसियों के डर से चुप बैठे रहे तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी... सीटू इन सभी मामलों पर वक्त-वक्त पर आंदोलन करती रही है, कल भी कोटा कलेक्ट्रेट पर इस संगठन की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन किया गया...1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज नागौर के मेड़ता में एक विशाल किसान सम्मेलन में अन्नदाताओं को प्रधानमंत्री किसान निधि की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया।और करोड़ों का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री की मधुर कंठ से उनके दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां की प्रशंसा की। सूवे के डीजीपी राजीव शर्मा का एक दिवसी कोटा दौरा। कोटा रेंज का निरीक्षण और कई कार्यक्रमों में शिरकत की। आईजी राजेंद्र गोयल की और एसपी तेजस्विनी गौतम और ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर की तारीफ की। कोटा रेंज में चल रही पुलिस की कार्यशैली की भी प्रशंसा की।1