हथियार के बल पर मजदूर को बंधन मानकर पच्चीस लाख का संपति की हुई लूट,पुलिस जांच में जुटी आमस:- आमस थाना क्षेत्र के अकौना गाँव के पास जीटी रोड किनारे स्थित बिस्मिल्लाह ट्रेडर्स नामक गोदाम मे रविवार की देर रात्रि हथियार के बल पर लूट की घटना का एग्जाम दिया गया। जिसमे लगभग 25 लाख का लहसुन व आटा को लुट ले भागे लुटेरे।ट्रक लेकर आए लुटेरों ने गोदाम के पीछे से लकड़ी का सीढी लगाकर गोदाम के अंदर प्रवेश किया और वहाँ उपस्थित मजदूरों को हथियार के बल पर बंधक बनाते हुए हाथ पैर को रस्सी से बाँध दिया और ट्रक को गोदाम के अंदर लाया. बीस से पचीस की संख्या मे आए लुटेरो ने लहसुन और आटा की बोरी को ट्रक पर लादकर ले भागे. पीड़ित उक्त गोदाम के मालिक शेख अब्दुल्लाह ने जानकारी देते हुए बताया की लुटेरों ने गोदाम मे लगे सारे सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया है उन्होने कहा की अहले सुबह मे गोदाम मे रह रहे मजदूरों ने जानकारी दिया ज़ब मैं वहां पहुंचा तो देखा की गोदाम मे रखा हुआ सामान गायब है तो इसकी सुचना आमस थाना को दी सुचना पाकर पहुंची आमस थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुरे मामले की जानकारी ली उसके बाद शेरघाटी एएसपी शैलेन्द्र सिंह को जानकारी दी वो भी घटनास्थल पर पहुंचे उसके बाद डॉग स्क्वायर्ड के टीम भी घटना स्थल पर पहुंच बारीकी से जांच किया. एएसपी ने घटनास्थल वाले जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंघाल रही जल्द ही इस मामले का पर्दाफास करने का आश्वासन दिया है ।
हथियार के बल पर मजदूर को बंधन मानकर पच्चीस लाख का संपति की हुई लूट,पुलिस जांच में जुटी आमस:- आमस थाना क्षेत्र के अकौना गाँव के पास जीटी रोड किनारे स्थित बिस्मिल्लाह ट्रेडर्स नामक गोदाम मे रविवार की देर रात्रि हथियार के बल पर लूट की घटना का एग्जाम दिया गया। जिसमे लगभग 25 लाख का लहसुन व आटा को लुट ले भागे लुटेरे।ट्रक लेकर आए लुटेरों ने गोदाम के पीछे से लकड़ी का सीढी लगाकर गोदाम के अंदर प्रवेश किया और वहाँ उपस्थित मजदूरों को हथियार के बल पर बंधक बनाते हुए हाथ पैर को रस्सी से बाँध दिया और ट्रक को गोदाम के अंदर लाया. बीस से पचीस की संख्या मे आए लुटेरो ने लहसुन और आटा की बोरी को ट्रक पर लादकर ले भागे. पीड़ित उक्त गोदाम के मालिक शेख अब्दुल्लाह ने जानकारी देते हुए बताया की लुटेरों ने गोदाम मे लगे सारे सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया है उन्होने कहा की अहले सुबह मे गोदाम मे रह रहे मजदूरों ने जानकारी दिया ज़ब मैं वहां पहुंचा तो देखा की गोदाम मे रखा हुआ सामान गायब है तो इसकी सुचना आमस थाना को दी सुचना पाकर पहुंची आमस थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुरे मामले की जानकारी ली उसके बाद शेरघाटी एएसपी शैलेन्द्र सिंह को जानकारी दी वो भी घटनास्थल पर पहुंचे उसके बाद डॉग स्क्वायर्ड के टीम भी घटना स्थल पर पहुंच बारीकी से जांच किया. एएसपी ने घटनास्थल वाले जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंघाल रही जल्द ही इस मामले का पर्दाफास करने का आश्वासन दिया है ।
- SDSanjay DasDobhi, Gaya😢17 hrs ago
- SUबीरेन्द्र.rajManpur, Gaya😂17 hrs ago
- SUबीरेन्द्र.rajManpur, Gaya😂17 hrs ago
- mugalsarai se aane Tak ticket na Rahane ka udhar se banaya Gaya TT ke dhandhe dekho1
- Kedarnath pandal to gurua (gaya)🥹1
- नदियामा में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में चली लाठी डंडे इट, दर्जनों लोग हुए घायल।1
- औरंगाबाद जिले मे फैक्स की चुनाव मे देव ब्लॉक के बनुआ पंचायत मे प्रशासन के सामने जम के चली लाठी इट ।1
- बेलगाम ट्रक ने बलेनों में मारी टक्कर, बाल-बाल बच्चे औरंगाबाद के पूर्व एमएलसी देखे वीडियो2
- Post by PK_YOUTHCLUB1
- देखिए महिला सिपाही ने किस अंदाज में मनाया अपने बेटे का बर्थडे!1