बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्व नौसेनिको का तीन दिवसीय कार्यक्रम 9 से भारत के 17 प्रदेशों के पूर्व नौसैनिक परिवार समेत कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा कालपी जालौन ऐतिहासिक नगरी कालपी समेत बुंदेलखंड के प्राचीन सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्मारकों को विश्व के पटल पर लाने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय सेना के 17 प्रदेशों के पूर्व नौसैनिकों तथा उनके परिवार का 9 जनवरी से कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगा। इस सिलसिले में कार्यक्रम के आयोजकों की मीटिंग में अंतिम रूप में तैयारियां की गई। गुरुवार को जोल्हूपुर मोड स्थित श्रीजा गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए पूर्व नौसैनिकों संयोजक सुरेंद्र सिंह राठौड़ जोल्हूपुर, सहसंयोजक महेंद्र कुमार हमीरपुर, देवेश गुप्ता तिर्वा, जितेंद्र शुक्ला कानपुर तथा अपूर्व श्रीवास्तव एडवोकेट, शिक्षाविद आरएस चंदेल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि बुंदेलखंड के कालपी, ओरछा, झांसी, चित्रकूट, बांदा, महोबा, दतिया समेत विभिन्न स्थानों में प्राचीन महत्व के ऐतिहासिक, धार्मिक तथा पौराणिक स्मारक तथा स्थल है। लेकिन प्राचीन धरोहरो के बारे में तमाम लोगों को कोई पता नहीं है। इसलिए आगामी 9 - 10 तथा 11 जनवरी को भारत देश के 17 प्रदेशों के पूर्व नौसैनिकों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को जोल्हूपुर स्थित श्री जा गार्डन में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा ।10 जनवरी को का पूर्व नौसैनिकों का दल ओरछा, झांसी व दतिया समेत विभिन्न स्थानों ऐतिहासिक तथा प्राचीन एवं धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे। 11 जनवरी को श्रीजा गार्डन में दोपहर को बुन्देलखण्ड की संस्कृति , सभ्यता पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। तथा बुंदेलखंड की सभ्यता एवं संस्कृति तथा भजन,भाषा शैली, एवं परिधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त कार्यक्रम बुंदेलखंड की संस्कृति एवं सभ्यता के आधार पर आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों के मुताबिक पूर्व नौ सैनिकों का दल वेदव्यास मंदिर, किला घाट, चौरासी गुंम्बद , सुर्य मंदिर समेत प्राचीन स्मारकों का दर्शन भी करेंगे कार्यक्रम स्थल में बुंदेलखंड की स्मारकों का चित्र किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कार्यक्रम से बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आज जोखन के अनुसार कार्यक्रम गैर राजनीतिक रहेगा।
बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्व नौसेनिको का तीन दिवसीय कार्यक्रम 9 से भारत के 17 प्रदेशों के पूर्व नौसैनिक परिवार समेत कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा कालपी जालौन ऐतिहासिक नगरी कालपी समेत बुंदेलखंड के प्राचीन सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्मारकों को विश्व के पटल पर लाने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय सेना के 17 प्रदेशों के पूर्व नौसैनिकों तथा उनके परिवार का 9 जनवरी से कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगा। इस सिलसिले में कार्यक्रम के आयोजकों की मीटिंग में अंतिम रूप में तैयारियां की गई। गुरुवार को जोल्हूपुर मोड स्थित श्रीजा गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए पूर्व नौसैनिकों संयोजक सुरेंद्र सिंह राठौड़ जोल्हूपुर, सहसंयोजक महेंद्र कुमार हमीरपुर, देवेश
गुप्ता तिर्वा, जितेंद्र शुक्ला कानपुर तथा अपूर्व श्रीवास्तव एडवोकेट, शिक्षाविद आरएस चंदेल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि बुंदेलखंड के कालपी, ओरछा, झांसी, चित्रकूट, बांदा, महोबा, दतिया समेत विभिन्न स्थानों में प्राचीन महत्व के ऐतिहासिक, धार्मिक तथा पौराणिक स्मारक तथा स्थल है। लेकिन प्राचीन धरोहरो के बारे में तमाम लोगों को कोई पता नहीं है। इसलिए आगामी 9 - 10 तथा 11 जनवरी को भारत देश के 17 प्रदेशों के पूर्व नौसैनिकों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को जोल्हूपुर स्थित श्री जा गार्डन में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा ।10 जनवरी को का पूर्व नौसैनिकों का दल ओरछा, झांसी व दतिया समेत विभिन्न स्थानों ऐतिहासिक तथा
प्राचीन एवं धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे। 11 जनवरी को श्रीजा गार्डन में दोपहर को बुन्देलखण्ड की संस्कृति , सभ्यता पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। तथा बुंदेलखंड की सभ्यता एवं संस्कृति तथा भजन,भाषा शैली, एवं परिधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त कार्यक्रम बुंदेलखंड की संस्कृति एवं सभ्यता के आधार पर आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों के मुताबिक पूर्व नौ सैनिकों का दल वेदव्यास मंदिर, किला घाट, चौरासी गुंम्बद , सुर्य मंदिर समेत प्राचीन स्मारकों का दर्शन भी करेंगे कार्यक्रम स्थल में बुंदेलखंड की स्मारकों का चित्र किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कार्यक्रम से बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आज जोखन के अनुसार कार्यक्रम गैर राजनीतिक रहेगा।
- ब्रेकिंग न्यूज बड़ी खबर जालौन जालौन पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह, उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के कार्यक्रम में हुए शमिल, ओवरलोडिंग पर बोले कैबिनेट मंत्री: स्पेशल टास्क फोर्स के जरिये ओवरलोडिंग पर रखी जाएगी नजर, पुलिस, खनन, परिवहन विभाग की टीम मिलकर लगाएगी ओवरलोडिंग पर लगाम, व्यापारियों का शोषण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, उरई में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह।3
- विवाहिता से रेप के आरोपी सेना के जवान को दो माह बीत जाने के बाद भी नही पकड़ पा रही पुलिस पीड़िता ने उच्चधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार #jalaun @highlights उरई। योगी की पुलिस महिला उत्पीड़न के आरोपी का बचाव कर शासन के सख्त निर्देशो के बावजूद भी ठेंगा दिखाती नजर आ रही है। विवाहिता से रेप के आरोपी सेना के जवान को दो माह बीत जाने के बाद भी आरोपी को नही पकड़ा और अब तक कुम्भकर्णी नींद मे सोये पुलिस प्रशासन को जगाने के लिए रेप पीड़िता दर दर उच्चधिकारियों की चौखट पर न्याय पाने लिए भटक रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उरई कोतवाली मे जब एक विवाहिता पति से अनबन के चलते अलग रह रही थी । जिसका फायदा उठाते हुए कानपुर देहात निवासी आर्मी के शातिर एक जवान ने पहले विवाहिता को विरादरी का बताकर भरोसे मे लिया और फिर उसे पति के जुल्मो सितम मुक्त कराकर झूंठा शादी का झांसा देकर भरोसे मे लिया। उसके बाद भिन्न भिन्न स्थानो पर अलग अलग तिथियों मे वीड़ियो बना लिये उसके बाद विवाहिता से कई बार जबरन दुष्कर्म किया जब पीड़िता ने उसकी बात नही मानी तो अश्लील फोटो वीड़ियों बनाकर उसके पति समेत अन्य रिश्तेदारो को सोशल मीड़िया पर भेज कर वायरल कर दिए । शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची रेप पीड़िता ने उच्चधिकारियो सहित आंन लाइन शिकायत कर बताया कि राघवेन्द्र सिंह चन्देल पुत्र श्री रामसुमरन सिंह निवासी ग्राम अनवां थाना राजपुर जिला कानपुर देहात मो0नं0 8115060064 जो इस समय कालिंगपोंग बेस्ट बंगाल पिन कोड नं0 734301 में आर्मी में तैनात है उपरोक्त राघवेन्द्र सिंह चंदेल पीड़िता से एक शादी में मिला और उसके घर आया और उसके साथ प्रार्थिनी की बिना मर्जी के जबरन बुरा काम (बलात्कार) किया व उसके प्राइवेट गुप्त बीडियो बना लिये व उन्हीं बीडियों के वायरल करने की धमकी देकर बराबर उसके साथ एक वर्ष से बलात्कार करता आ रहा है और उसके गंदे बीडियो पति को भी भेज दिये थे। जिस कारण उसके पति ने प्रार्थिनी को छोढ़ दिया है। दिनांक 15.08.2024 को उपरोक्त राघवेन्द्र सिंह चंदेल छुटटी आया तो प्रार्थिनी के साथ गाली गलौज व मारपीट की और मेरा मोवाइल तोड़कर मेरी सिम ले गया और मेरे नम्बर से आई०डी० बनाकर पूरी रिश्तेदारी में बीडियो सोशल मीडिया पर अश्लील बीडियो से वायरल कर दिये। वह अपनी रिश्तेदारी व समाज में मुंह दिखाने लायक नही रही और दिनांक 03.09.2024 को अपने वाट्सअप कॉल द्वारा प्रार्थिनी को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर मेरे विरूद्ध रिपोर्ट की तो जान से मार दूंगा । इसके पहले उक्त सम्बन्ध मे मैने वर्ष 2022 माह दिसम्बर में एक प्रार्थना पत्र आर्मी के अधिकारियो को दिया था। जिसके बाद आरोपी राघबेन्द्र एक साल तक मेरे पास नही आया इसके बाद 2023 दिसम्बर में 28 व 30.12.2023 को मेरे यहां आया था तथा घटना की थी जिसका प्रार्थिनी ने मु0अ0सं0 744/2024 अं०धारा 376 (2) (एन), 323, 504, 506, 427 आई०पी०सी० व 67 आई०टी० एक्ट का मुकदमा थाना कोतवाली उरई में दिनांक 05.11. 2024 को दर्ज कराया था जिसमें प्रार्थिनी का धारा 164 सी०आर० पी०सी० का व्यान भी हुआ था जिसमें प्रार्थिनी ने सम्पूर्ण घटना के बारे में व्यान दिया था लेकिन उपरोक्त मुकदमें के विवेचक जो मुल्जिमान राघवेन्द्र सिंह चंदेल के प्रभाव में व सुविधा शुल्क लेकर उक्त मुल्जिम को न तो गिरफ्तार कर रहे है और विवेचना में धारा 376 को हटा रहे है जिससे मुल्जिमान के विरूद्ध छोटी धाराओं का मुकदमा रह जाये। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक सहित उच्चधिकारियों से मांग की कि उसकी धारायें कम न की जाये और सबूतो के आधार पर रेप के आरोपी राघबेन्द्र सिंह चन्देल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये।1
- Aaj aye the papa ji1
- जालौन में घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर गिरफ्तार, इलाकाई लोगों की सूझबूझ से पुलिस की गिरफ्त में आया चोर, बीती रात चोर ने सूने घर मे चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस गिरफ्त में आने के बाद चोर ने कुबूल किया अपना जुर्म, लोगों ने चोर को बांधकर चोर को पुलिस को किया सुपुर्द, उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढुरी की घटना!!1
- Pushpa 2 funny 😁 😂 mastiyan_tbt1
- 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों में जुटे श्रमदानी।1
- मुस्करा में राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज़, छतरपुर ने उरई को हराया!1
- Happy new year Radha krishn mandir aperchit10_vlogs1