Shuru
Apke Nagar Ki App…
मोदी के समय का भारत और आजादी के समय का भारत में जमीन आसमान की फराक मोदी ने अपने भाषण में कहा।
Objectionnews
मोदी के समय का भारत और आजादी के समय का भारत में जमीन आसमान की फराक मोदी ने अपने भाषण में कहा।
More news from झारखंड and nearby areas
- गांडेय प्रखंड के मरगोडीह गाँव में गुरुवार की शाम 4 बजे हर साल की भांति इस साल भी ग्रामीणों की एक बैठक का आयोजन किया गया।1
- जमुआंवा में ख्वाजा पीर अहमद कबीर शाह रहमतुल्ला अलैह के मजार पर उर्स मुबारक का आयोजन बिहार के नवादा और गया जिले की सीमा पर वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत नेशनल हाईवे–82 के किनारे स्थित जमुआंवा गांव में ख्वाजा पीर अहमद कबीर शाह रहमतुल्ला अलैह के मजार पर उर्स मुबारक का आयोजन हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में किया गया। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार उर्दू महीने रज्जब की 24 तारीख, 14 जनवरी (बुधवार) को उर्स संपन्न हुआ। नौजवान कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खान ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी उर्स शान, शौकत और आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिंदू–मुस्लिम एकता की सुंदर मिसाल देखने को मिली। मजार पर चादरपोशी के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम अकीदतमंद पहुंचे। पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी। मन्नत पूरी होने पर जायरिन ढोल-बाजे के साथ चादरपोशी करने पहुंचे। उर्स के मौके पर मजार को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर रोशनी से जगमगा उठा। चादरपोशी के बाद हाफिज साहब द्वारा गया, नवादा सहित पूरे देश में अमन, चैन, भाईचारा और खुशहाली के लिए दुआ की गई। उर्स में खाने-पीने, मिठाई, खिलौने, अगरबत्ती, गुलाब जल आदि की दुकानें भी लगी थीं। इस मौके पर छोटे खान, शमशाद खान, अताउल्लाह खान, आसिफ रजा, अरमान रजा फैजी, सद्दाम हुसैन, उमर अब्दुल्ला, साकिब परवेज, मिराज खान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।1
- गुमला से पलमा तक नेशनल हाईवे में मात्र एक 1033 एंबुलेंस की सुविधा। टोल मैनेजर ने दी जानकारी1
- मेजर साहब बोले छोरा छोरी आते हैं सेल्फी लेने..🤔😱1
- सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत शिनाख्त में जुटी पुलिस1
- हबीबीनगर ब्लास्ट: घटनास्थल पर झारखंड जगुआर बीडी व एसएफएसएल रांची की टीम, हर एंगल से गहन जांच हजारीबाग। बड़ी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीबीनगर में हुए बम विस्फोट मामले में गुरुवार सुबह से जांच प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। घटनास्थल पर झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ता (बीडी) की टीम ने पहुंचकर पूरे इलाके की सघन तलाशी ली, वहीं एसएफएसएल रांची की विशेषज्ञ टीम ने वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन का कार्य किया। बीडी टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए संबंधित प्लॉट एवं उसके आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जमीन के भीतर कहीं और कोई विस्फोटक सामग्री मौजूद न हो। टीम ने मेटल डिटेक्टर एवं अन्य आधुनिक उपकरणों की सहायता से जमीन की परत-दर-परत तलाशी ली। उधर, एसएफएसएल रांची की टीम ने विस्फोट के अवशेष, मिट्टी के नमूने एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए, जिससे बम के प्रकार, उसकी क्षमता तथा प्रयुक्त सामग्री की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिक जांच का मुख्य उद्देश्य यह स्पष्ट करना है कि विस्फोटक कब और किस उद्देश्य से जमीन में दबाया गया था। सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल को सील कर दिया गया है तथा आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम तकरीबन चार बजे प्लॉट की सफाई के दौरान अचानक हुए विस्फोट में एक ही परिवार के पति-पत्नी और बगल में रहने वाली एक महिला समेत कुल तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। मृतकों की पहचान मोहम्मद सद्दाम (पिता–मोहम्मद यूनुस, उम्र 35 वर्ष), नन्ही परवीन (पति–मोहम्मद सद्दाम, उम्र 30 वर्ष) एवं रशीदा खातून (पति–मोहम्मद मुस्ताक, उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना में मोहम्मद सद्दाम अपने पीछे दो पुत्री एवं एक पुत्र को बेसहारा छोड़ गए हैं। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष एवं गहन जांच की जा रही है और जांच पूर्ण होने के बाद दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।1
- गिरिडीह जिला में सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- नागफेनी में 75 वर्षों से लग रहा रथ मेला, दूर दूर से पहुंचते है भक्त1