जंगल में चल रही थी महुआ शराब की फैक्ट्री, आबकारी की दबिश में 55 हजार की शराब व लाहन जब्त बलौदाबाजार | 9 जनवरी 2026 कसडोल थाना क्षेत्र के घने जंगलों में चल रहे अवैध महुआ शराब के गोरखधंधे पर आबकारी विभाग ने फिल्मी अंदाज में करारा प्रहार किया। कलेक्टर दीपक सोनी के सख्त निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने ऐसा शिकंजा कसा कि जंगल में चल रही कच्ची शराब की “फैक्ट्री” ध्वस्त हो गई। गुप्त सूचना बनी कार्रवाई की पटकथा गुरुवार को आबकारी विभाग को पुख्ता सूचना मिली कि ग्राम असनीद, कुशवा डबरा जंगल में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण हो रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने बिना वक्त गंवाए जंगल की ओर कूच किया और मौके पर दबिश दी। मौके से मिला चौंकाने वाला जखीरा तलाशी के दौरान टीम ने 40 किलो क्षमता की 18 प्लास्टिक बोरियों में भरा 720 किलो महुआ लाहन, 10 लीटर क्षमता की 6 पॉलिथीन, जिनमें कुल 60 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की। लाहन के सैंपल लेकर उसे मौके पर ही नष्ट किया गया। जब्त सामग्री का कुल बाजार मूल्य ₹55,200 आंका गया, जिसमें कच्ची महुआ शराब – ₹12,000 महुआ लाहन – ₹43,200 शामिल है। दो आरोपी कानून के शिकंजे में इस अवैध कारोबार में लिप्त दिनेश कुमार, पिता बालकराम, निवासी असनीद रूद्रकुमार, पिता मायाराम जायसवाल, निवासी चांदन (हाल मुकाम असनीद) को चिन्हित कर उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च), 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। टीमवर्क ने दिलाई बड़ी सफलता इस साहसिक कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू, पी. माधव राव, नगर सैनिक कमल वर्मा एवं दुर्गेश्वरी कुर्रे की अहम भूमिका रही। सख्त संदेश साफ है जंगलों की आड़ में चल रहा अवैध शराब कारोबार अब सुरक्षित नहीं। आबकारी विभाग की यह कार्रवाई न सिर्फ अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि आम जनता के लिए भरोसे का संदेश भी—कानून से खेला तो अंजाम तय है।
जंगल में चल रही थी महुआ शराब की फैक्ट्री, आबकारी की दबिश में 55 हजार की शराब व लाहन जब्त बलौदाबाजार | 9 जनवरी 2026 कसडोल थाना क्षेत्र के घने जंगलों में चल रहे अवैध महुआ शराब के गोरखधंधे पर आबकारी विभाग ने फिल्मी अंदाज में करारा प्रहार किया। कलेक्टर दीपक सोनी के सख्त निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने ऐसा शिकंजा कसा कि जंगल में चल रही कच्ची शराब की “फैक्ट्री” ध्वस्त हो गई। गुप्त सूचना बनी कार्रवाई की पटकथा गुरुवार को आबकारी विभाग को पुख्ता सूचना मिली कि ग्राम असनीद, कुशवा डबरा जंगल में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण हो रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने बिना वक्त गंवाए जंगल की ओर कूच किया और मौके पर दबिश दी। मौके से मिला चौंकाने वाला जखीरा तलाशी के दौरान टीम ने 40 किलो क्षमता की 18 प्लास्टिक बोरियों में भरा 720 किलो महुआ लाहन, 10 लीटर क्षमता की 6 पॉलिथीन, जिनमें कुल 60 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की। लाहन के सैंपल लेकर उसे मौके पर ही नष्ट किया गया। जब्त सामग्री का कुल बाजार मूल्य ₹55,200 आंका गया, जिसमें कच्ची महुआ शराब – ₹12,000 महुआ लाहन – ₹43,200 शामिल है। दो आरोपी कानून के शिकंजे में इस अवैध कारोबार में लिप्त दिनेश कुमार, पिता बालकराम, निवासी असनीद रूद्रकुमार, पिता मायाराम जायसवाल, निवासी चांदन (हाल मुकाम असनीद) को चिन्हित कर उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च), 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। टीमवर्क ने दिलाई बड़ी सफलता इस साहसिक कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू, पी. माधव राव, नगर सैनिक कमल वर्मा एवं दुर्गेश्वरी कुर्रे की अहम भूमिका रही। सख्त संदेश साफ है जंगलों की आड़ में चल रहा अवैध शराब कारोबार अब सुरक्षित नहीं। आबकारी विभाग की यह कार्रवाई न सिर्फ अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि आम जनता के लिए भरोसे का संदेश भी—कानून से खेला तो अंजाम तय है।
- छत्तीसगढ़ राज्य केसरवानी वैश्य सभा का चुनाव आज वोटिंग के पश्चात कोरबा के निलेश केसरवानी 24वोटो से विजय प्राप्त किया।1
- मेरठ की रहने वाली सुनीता जाटव और उनकी बेटी मां की हत्या और उनकी बेटी का अपहरण कर अपराधी छिपे हैं और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद उसे पीड़िता के घर अपना दुख व्यक्त करने जा रहे थे उन पीड़िता की आवाज सुनकर उनको न्याय दिलाने की प्रयास करने में थे लेकिन वही सरकार पुलिस प्रशासन न्याय की मांग करने वाले लोगों को उनके वाहनों को रोका जा रहा था वही चंद्रशेखर आजाद को पैदल पुलिस वाले पीछा करते उन्हें रोका जा रहा था जिस पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ना चाहिए वह नया मांगने वालों को रोक रहे हैं और अपराधियों को संरक्षण दे रहे क्या यह सही है पुलिस पर पुलिस प्रशासन अपना कार्यपाली भारती करती तो यह घटना ना होता लेकिन उन्हें तो अपने हक अधिकार मांगने वाले और नया मांगने वालों को ही सताया करते हैं यह बात आज इस वीडियो के माध्यम से दिख रहा है1
- 7 करोड़ का धान खा गये चुहे छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला से यह मामला सामने आया 26000 हजार कोंटल धान का घोटाला धान हो या किसानों का हक अधिकार किसने किया गायब कौन हैं जिम्मेदार शासन प्रशासन के अधिकारी है या कौन |1
- पलारी पुलिस ने रसौटा में हुए हत्या के मामले का किया त्वरित खुलासा, CCTV व मोबाइल लोकेशन से आरोपी गिरफ्तार... पलारी आज 11 जनवरी शाम 550 को जानकारी अनुसार की है जहां पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम रसौटा में 29 दिसंबर 2025 को हुए युवक की मौत के मामले में पलारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या का खुलासा कर दिया है। जयंती कार्यक्रम के दौरान करण गहिरवारे (27 वर्ष) का समीर साय (34 वर्ष) से विवाद हुआ था। आरोपी द्वारा धक्का दिए जाने के कारण सीढ़ियों से गिर गया, जिससे गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। CCTV फुटेज, चश्मदीदों के बयान, और फॉरेंसिक जांच एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी समीर साय को तिल्दा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी का नाम समीर साय पिता शंकर साय उम्र 34 साल ग्राम रसोटा का बताया गया है।1
- मेड पार बाजार के पास अनियंत्रित बाइक बाइक चालक गिर कर हूवा घायल जिसे डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल आज रविवार की सुबह 11:00 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार की रात 11:34 पर डायल 112 को एक कालर से फोन से सूचना प्राप्त हुई की हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम मेड पार बाजार मेन रोड में एक बाइक चालक आयंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया है जिसके सर एवं हाथ पैर में गंभीर चोटे आई हैं खून बह रहा है अस्पताल लेकर जाना होगा सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पहुंची जहां बाइक क्रमांक सीजी 10 सी ए 5629 का बाइक चालक अनंत्रित होकर गिर गया था जिसके चेहरे हाथ पैर में चोटे आई थी और खून बह रहा था जैसे तत्काल डायल 112 वाहन से बिल्हा अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया गया है1
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके एक्सप्रेशन पर यूज़र्स ने लिखा, अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।वीडियो को ह्यूमर और रिएक्शन मीम के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। #Viral #TrendingReels #InternetBuzz #FunnyVideo #MemeCulture #Reels1
- Post by Santosh Sao1
- छत्तीसगढ़ राज्य केसरवानी वैश्य सभा अखिल भारतीय केसरवानी के संबंध अधिवेशन दिनांक 11.01.2026 आयोजक नगर केसरवानी वैश्य सभा भटगांव जिला सारंगढ़ छत्तीसगढ़1