*सांभर में भव्य बाल स्वास्थ्य मेला—बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता की नई पहल* *ग्राम चेतना केन्द्र द्वारा द्वारा देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से दरबार विद्यालय परिसर में हुआ स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता जागरूकता का प्रभावशाली आयोजन* देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से ग्राम चेतना केन्द्र, खेड़ी मिलक जयपुर द्वारा राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय सांभर में भव्य बाल स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों और समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बाल विकास परियोजना अधिकारी चित्रा देवी (सांभर), सांभर उप जिला चिकित्सालय से डॉ. रजत सागर एवं डॉ. कमल, सीतारामपुरा के सरपंच श्री हरिराम, तथा विद्यालय से श्री जितेन्द्र कुमार, शंकर लाल और श्री दिनेश शर्मा सहित माननीय अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। ग्राम चेतना केन्द्र के प्रोग्राम मैनेजर श्री इकराम बिसायती ने बताया कि मेले में विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता स्टॉल लगाए गए और बच्चों के मनोरंजन व सीख को जोड़ते हुए सांप-सीढ़ी, चेयर रेस, रिंग द थ्रो, न्यूट्रीशन रेस और बाधा दौड़ जैसी खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनके माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी संदेश प्रभावी ढंग से दिया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी सांभर ने बच्चों को पौष्टिक आहार, स्वच्छता, नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य आदतों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ बच्चे ही देश का भविष्य हैं, इसलिए विद्यालय स्तर पर ऐसे प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।” सांभर उप जिला चिकित्सालय से आए डॉक्टरों ने भी बच्चों को स्वास्थ्य जांच व सुरक्षा एवं बीमारियों से बचाव के तरीकों के बारे में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन ग्राम चेतना केन्द्र से श्री ब्रह्म प्रकाश द्वारा किया गया। विद्यालय स्टाफ जिनमें श्री भरत सिंह, श्री राकेश यादव, श्री इन्द्रचंद सहित सभी शिक्षकों ने खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित करने में सहयोग किया। प्रोजेक्ट मैनेजर श्री रवि तिवाड़ी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। मेले के समापन पर विजेता विद्यार्थियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया। समुदाय एवं अभिभावकों ने ऐसे आयोजनों को सराहते हुए भविष्य में भी निरंतर जारी रखने की अपेक्षा व्यक्त की।
*सांभर में भव्य बाल स्वास्थ्य मेला—बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता की नई पहल* *ग्राम चेतना केन्द्र द्वारा द्वारा देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से दरबार विद्यालय परिसर में हुआ स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता जागरूकता का प्रभावशाली आयोजन* देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से ग्राम चेतना केन्द्र, खेड़ी मिलक जयपुर द्वारा राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय सांभर में भव्य बाल स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों और समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बाल विकास परियोजना अधिकारी चित्रा देवी (सांभर), सांभर उप जिला चिकित्सालय से डॉ. रजत सागर एवं डॉ. कमल, सीतारामपुरा के सरपंच श्री
हरिराम, तथा विद्यालय से श्री जितेन्द्र कुमार, शंकर लाल और श्री दिनेश शर्मा सहित माननीय अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। ग्राम चेतना केन्द्र के प्रोग्राम मैनेजर श्री इकराम बिसायती ने बताया कि मेले में विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता स्टॉल लगाए गए और बच्चों के मनोरंजन व सीख को जोड़ते हुए सांप-सीढ़ी, चेयर रेस, रिंग द थ्रो, न्यूट्रीशन रेस और बाधा दौड़ जैसी खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनके माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी संदेश प्रभावी ढंग से दिया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी सांभर ने बच्चों को पौष्टिक आहार, स्वच्छता, नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य आदतों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ बच्चे ही देश का भविष्य हैं, इसलिए विद्यालय स्तर पर ऐसे प्रयास अत्यंत
महत्वपूर्ण हैं।” सांभर उप जिला चिकित्सालय से आए डॉक्टरों ने भी बच्चों को स्वास्थ्य जांच व सुरक्षा एवं बीमारियों से बचाव के तरीकों के बारे में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन ग्राम चेतना केन्द्र से श्री ब्रह्म प्रकाश द्वारा किया गया। विद्यालय स्टाफ जिनमें श्री भरत सिंह, श्री राकेश यादव, श्री इन्द्रचंद सहित सभी शिक्षकों ने खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित करने में सहयोग किया। प्रोजेक्ट मैनेजर श्री रवि तिवाड़ी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। मेले के समापन पर विजेता विद्यार्थियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया। समुदाय एवं अभिभावकों ने ऐसे आयोजनों को सराहते हुए भविष्य में भी निरंतर जारी रखने की अपेक्षा व्यक्त की।
- जिला कांग्रेस कमेटी के नव-नियुक्त अध्यक्ष इन्द्राज गुर्जर जबरदस्त स्वागत#कोटपुतली-बहरोड़#विराटनगर#पावटा#बानसूर#1
- राजस्थान में हर नागरिक के ऊपर तीन नियम1
- best mobile repairing course in jaipur Rajasthan contact#Hkitjaipur @Hkitjaipurrajasthan 99820554491
- जयपुर में हमारा यहां वर्किंग 20 साल से जयपुर चल रहे हैं लाइट की दुकान है एसी कूलर पंखा फ्री सारा रिपेयरिंग रहता है लाइट फिटिंग गर्म करके और जयपुर जाते हैं1
- पत्रकार*रोहिताश कुमार जाटव स्थान* अलवर दिनांक 5*12*2025 हैडिंग* *इब्तिदा संस्था के सहयोग से पंचायत स्तर पर भूमि साक्षरता मिशन के तहत मीटिंग का किया गया आयोजन* गौर तलब है कि मालाखेड़ा ब्लॉक ग्राम पंचायत स्तर पर मोहब्बत पुर में भूमि साक्षरता के तहत मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने जानी भूमि गिरदावरी, जमाबंदी,भू नक्शा, हक त्याग नामांतरण, रजिस्ट्री पट्टा,व भूमि के बारे में विस्तृत जानकारी । मीटिंग आयोजित के दौरान उपस्थित पटवारी हेमंत ने गिरदावर जमाबंदी. भू नक्शा. हक त्याग नामांतरण रजिस्ट्री पटटा व भूमि के प्रकार के बारे में विस्तार से समझाया इस अवसर पर ग्राम पंचायत से वाड पंच राकेश जी ने पंचायती राज के बारे में विस्तार से बताया जिसमें उन्होंने पंचायती राज मे ग्राम सभा तथा वर्तमान जॉब कार्ड ई केवाईसी के बारे में सभी को समझाया . आज की मीटिंग मैं इब्तिदा संस्था से सुरेंद्र सिंह ने सरकारी योजनाओं के बारे मे बताया भूमि साक्षरता ट्रेनर सुमन ने बताया इस तरह की मीटिंग से समुदाय में जागरूकता आती है तथा विशेष कर महिलाओं तथा बालिकाओं को भूमि के बारे में नई-नई जानकारी मिलती है आज की मीटिंग में पिकी ने 73 वा सविधान संशोधन के बारे में समझाया इस अवसर पर वार्ड पंचायत रामधन जी बाबुलाल जी अमरदीप जी मंजू जी तथा गांव के गण मान्य लोगों ने व महिलाओं ने भाग लिया2
- Post by मंदिर हनुमान घड़ी पे हल1
- sawai Madhopur me sundarta ke shath hum kar rahe ACP HPL LOOVAR PVC GLEZING 12MM TAFAN GLASS ALL TYPE WINDOWS5
- जिला कांग्रेस कमेटी #जिलाध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह#कोटपूतली–बहरोड़#इंद्राज गुर्जर पूर्व विधायक विराटनगर#1