ग्राम पंचायत रतनपुरी हुसैनाबाद भनबाडा रियावली नंगला नसीरपुर पितलोकर मंडावली खादर आदि दर्जनों गांवों से होकर बह रही काली नदी हालत स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। इस में पानी की जगह गोबर, मल-मूत्र और कूड़ा-करकट बह रहा है, जिससे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ हालत पहले से ही खराब स्थिति में रहे का सौंदर्यीकरण आवश्यक था। अब तो इनकी हालत इतनी बिगड़ गई है कि पानी के स्थान पर केवल अपशिष्ट पदार्थ ही दिखाई देते हैं। यह स्थिति पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गई है। इरशाद राणा सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत हुसैनाबाद भनबाडा में पानी की समस्या पुरानी है। गांव के पास वाली काली नदी का पानी गांव के नलकूपों और समरसेबल का पानी भी खराब है, जिसे ग्रामीण पीने और दैनिक कार्यों में इस्तेमाल करने को मजबूर हैं। इस दूषित पानी के कारण ग्रामीण विभिन्न बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इन तालाबों का जल्द से जल्द सौंदर्यीकरण कराने की मांग की है। इस समस्या को लेकर चिंता व्यक्त करने वाले ग्रामीणों में कययूम प्रधान, पितलोकर डॉक्टर नौशाद इस्लाम ठेकेदार, खालिद, राशिद अमीर साहब, मनोज प्रधान पति मंडावली खादर गुलजार प्रधान रियावली नंगला नसीरपुर सनव्वर मोमिन,और गुफरान प्रधान हुसैनाबाद भनबाडा शामिल हैं।
ग्राम पंचायत रतनपुरी हुसैनाबाद भनबाडा रियावली नंगला नसीरपुर पितलोकर मंडावली खादर आदि दर्जनों गांवों से होकर बह रही काली नदी हालत स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। इस में पानी की जगह गोबर, मल-मूत्र और कूड़ा-करकट बह रहा है, जिससे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ हालत पहले से ही
खराब स्थिति में रहे का सौंदर्यीकरण आवश्यक था। अब तो इनकी हालत इतनी बिगड़ गई है कि पानी के स्थान पर केवल अपशिष्ट पदार्थ ही दिखाई देते हैं। यह स्थिति पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गई है। इरशाद राणा सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत हुसैनाबाद भनबाडा में पानी की समस्या पुरानी है। गांव के पास वाली काली नदी का पानी गांव के नलकूपों और समरसेबल का पानी भी खराब है, जिसे ग्रामीण पीने और दैनिक कार्यों में
इस्तेमाल करने को मजबूर हैं। इस दूषित पानी के कारण ग्रामीण विभिन्न बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इन तालाबों का जल्द से जल्द सौंदर्यीकरण कराने की मांग की है। इस समस्या को लेकर चिंता व्यक्त करने वाले ग्रामीणों में कययूम प्रधान, पितलोकर डॉक्टर नौशाद इस्लाम ठेकेदार, खालिद, राशिद अमीर साहब, मनोज प्रधान पति मंडावली खादर गुलजार प्रधान रियावली नंगला नसीरपुर सनव्वर मोमिन,और गुफरान प्रधान हुसैनाबाद भनबाडा शामिल हैं।
- घर में बुलाकर दोस्त पर चाकू से हमला बुढ़ाना मे घर से बुलाकर युवक के चाकू मारने की घटना बुढ़ाना कोतवाली सफीपुर पट्टी लुहासाना रोड मामला जहां एक युवक को उसके दोस्त ने घर पर बुलाकर जानलेवा हमला किया जिसमें युवक बाल बाल बच गया और युवक को थोड़ा ही चोट लगी वही वक्त में तहरीर देकर उसका खिलाफ कार्रवाई की मांग की पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लेकर जांच कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी1
- गैंगस्टर फिरोज की उसके घर बने तहखाना से हुई गिरफ्तारी विरोध करने थाने पहुंची महिलाएं पुलिस के आगे एक न चली1
- mar de ge hm to 🤟1
- good morning Jai hind Jai Bharat 🙏🇮🇳🌷4
- मुजफ्फरनगर में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा जी के निर्देशन में एक सराहनीय काम किया गया जिसमे मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत एंटी रोमियो पुलिस टीम ने महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाने एवं सुरक्षा,सम्मान, स्वावलंबन के बारे में जागरूक कर हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारी ।1
- मुजफ्फरनगर | बड़ी खबर 🚨 “नो हेलमेट – नो हाईवे” अभियान से सख्त संदेश, पुलिस अधीक्षक नगर खुद उतरे मैदान में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आई। “नो हेलमेट – नो हाईवे” अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत ने बुधवार रात्रि हाईवे पर स्वयं मोर्चा संभालते हुए दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। हाईवे पर बिना हेलमेट फर्राटा भरने वालों को सख्त समझाइश दी गई, वहीं हेलमेट पहनकर नियमों का पालन करने वाले जिम्मेदार चालकों की खुलेआम सराहना कर पुलिस ने सकारात्मक संदेश भी दिया। पुलिस का साफ कहना है कि नियमों का पालन सिर्फ चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि जीवन बचाने के लिए जरूरी है। अभियान का उद्देश्य केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि वाहन चालकों की सोच और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान-माल की क्षति को रोका जा सके। पुलिस की अपील मुजफ्फरनगर पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि— दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें निर्धारित गति सीमा का पालन करें यातायात नियमों का पूर्ण पालन कर जिम्मेदार नागरिक बनने का परिचय दें ⚠️ नो हेलमेट = नो हाईवे अब लापरवाही नहीं, सुरक्षा ही प्राथमिकता है।1
- छात्र नेता निशाने पर! हेमंत शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी।1
- ग्राम पंचायत नसीरपुर थाना रतनपुरी रास्तों की दुर्दशा ग्रामीणों ने कि जल्द समाधान की मांग ग्रामीण विनोद कुमार का कहना है कि जैसे ही बिजली आती है वैसे ही अवैध डेयरी संचालक दरी से निकलने वाला गोबर कचरा मलमूत्र रास्तों पर छोड़ देते हैं और ट्यूबवेल चलकर छोड़ देते हैं फिर रास्ते तलाब निधि बन जाते हैं ग्रामीणों में विनोद बबीता अमित अनिल कुमार अरविंद कुमार सोनू मलिक सुखपाल ठाकुर विक्रम आदि3