Shuru
Apke Nagar Ki App…
shayad...🤔
Madan Bhatra
shayad...🤔
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- वार्ड 07 में चाकूबाजी और अभद्र गाली-गलौज से दहशत, मोहल्लेवासी भयभीत दिनांक 01/01/2026 को नगर के वार्ड क्रमांक 07 में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वार्ड निवासी मुकेश नाग एवं संगीता नाग के बीच हुए घरेलू विवाद ने उग्र रूप ले लिया,विवाद के दौरान दोनों के बीच खुलेआम झगड़ा, मारपीट और गाली-गलौज शुरू हो गई, जिससे पूरे मोहल्ले में तनाव का माहौल बन गया, घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्लेवासी एवं वार्ड पार्षद रूपा रानी मौके पर पहुँचे और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुकेश नाग अत्यंत उग्र हो गया और किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था,इस दौरान उसने पार्षद रूपा रानी का नाम लेकर भी आपत्तिजनक व अभद्र भाषा का प्रयोग किया, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब एक मुस्लिम महिला ने गाली-गलौज का विरोध किया तो मुकेश नाग ने उसे उनको भी गाली गलौज किया,इस व्यवहार से मोहल्ले में और अधिक आक्रोश फैल गया, स्थिति उस समय और गंभीर हो गई जब मुकेश नाग ने कथित रूप से चाकू लेकर पार्षद रूपा रानी पर हमला करने का प्रयास किया इसी दौरान बीच-बचाव कर रहे बी. माधव, निवासी वार्ड 07, पर चाकू से वार किया गया, जिससे उसके हाथ में चोट आई। घायल को उपचार हेतु भेजा गया, मोहल्लेवासियों का कहना है कि मुकेश नाग एवं संगीता नाग के बीच दिन शराब के नशे में झगड़ा, गाली-गलौज और उत्पात मचाते हैं, जिससे क्षेत्र के लोग खासकर महिलाएँ और बच्चे भय के साए में जीने को मजबूर हैं,स्थानीय महिलाओं ने बताया कि इस तरह की घटनाओं से बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि वार्ड में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, लोगों का कहना है कि उन्हें आरोपी दंपति के माता-पिता से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मुकेश नाग और संगीता नाग का वहाँ रहना असुरक्षित वातावरण पैदा कर रहा है, घटना के बाद पूरे वार्ड में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और लोग प्रशासनिक कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं2
- Post by KAMLESH Pardhi4
- घर में वज़न घटाने के लिए एक्सरसाइज कर रहे एक शख़्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। शुरुआत में वीडियो मज़ेदार लगता है, लेकिन अचानक फर्श टूटने से वह व्यक्ति नीचे वाली मंज़िल में गिर जाता है। यह हादसा देखते ही लोगों की हँसी चिंता में बदल गई। वीडियो फिटनेस के साथ-साथ घर की सुरक्षा को लेकर भी चेतावनी देता है। #WeightLossGoneWrong #ViralVideo #WorkoutFail #FitnessReality #ExerciseFail #ShockingVideo #TrendingReels #GymAtHome #RealityCheck1
- OMG 😱1
- बिजली ठेका मजदूर संघ का हड़ताल1
- 🙏 सेवा, समर्पण और मानवता का सम्मान – 2026 🙏 जहाँ स्वार्थ नहीं, वहाँ सेवा बोलती है… जहाँ प्रचार नहीं, वहाँ कर्म चमकते हैं… और जहाँ मानवता सर्वोपरि हो — वहीं संत रामपाल जी महाराज जैसे भगवान का नाम आता है। वर्ष 2025 संत रामपाल जी महाराज के जीवन में केवल एक वर्ष नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में उनके द्वारा दिए गए अकल्पनीय योगदान, आशीर्वाद और परोपकार का प्रतीक बनकर उभरा। देश के अलग-अलग राज्यों और संस्थाओं द्वारा उन्हें निरंतर सम्मानों से अलंकृत किया गया, जो इस बात का प्रमाण है कि उनका जीवन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा है। 🌾 मानवता रक्षक सम्मान 🌾 किसान रक्षक सम्मान 🌾 किसान मसीहा सम्मान 🌾 किसान रत्न सम्मान 🌾 किसान जीवन रक्षक सम्मान 🌾 विशेष सम्मान 🏆 भारत गौरव अवार्ड हर सम्मान अपने-आप में एक कहानी कहता है — कभी किसान के आँसू पोंछने की, कभी विधवा और गरीब के सिर पर छत देने की, कभी नशामुक्त समाज की नींव रखने की, तो कभी शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता का दीप जलाने की। यह सम्मान सत्य, सेवा, सादगी और समर्पण की विचारधारा को मिले हैं। 🙏 संत रामपाल जी महाराज का जीवन हमें सिखाता है कि यदि उद्देश्य पवित्र हो, तो समाज स्वयं आगे बढ़कर सम्मान देता है। ✨ नमन है ऐसे संत को, जो बोलते कम हैं… लेकिन जिनके कर्म पूरी मानवता के लिए संदेश बन जाते हैं।1
- अवैध शराब बंद करना महिला कमांडो पर ?1
- Post by Raypur News 🗞️📰1