Shuru
Apke Nagar Ki App…
मुकेश
More news from Faridabad and nearby areas
- Post by Om kumar1
- जय गंगे मैय्या :भक्तों की नैय्या लगाएगी पार2
- एक हॉर्न के बजने से फुर्र हो गया कबूतर,,,,अब बिल्ली क्यों न गुस्सा करे।1
- अहमदाबाद में जीत का जश्न, भारत ने T20 सीरीज अपने नाम की1
- Ek nazar idhar bhi /1
- अविनाश कुमार ब्लॉक रिपोर्टर गोंडा के गांव ढांटौली में करवन नदी में अधिक पानी आ रहा है आज. मोखे पर जल विभाग के अधिकारी SDO नानक चंद ओर JE बाबू सिंह आय उनको नीरज चौधरी ने बताया की किसानों की फसल में बहुत नुकसान हुआ है आलू और गेहूं में हुआ है शिकायत करने पर भी आज तक नदी की सफाई नहीं हुई करीब 25 साल पहले जेसीबी द्वारा सफाई हुई थी SDO नानक चंद और jE बाबू सिंह से कहा की सफाई कराई जाए किसानों के खेत में बहुत नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि बारिश से पहले सफाई करादी जाएगी मोखे पर मौजूद रहे देवेन्द्र सिंह, पुष्कर सिंह राकेश,राजवीर,विनोद, हरेन्द्र, हरवीर, आदि लोग मौजूद रहे1
- ➡️ एडीजी एंटी करप्शन ने मथुरा चौकी का किया निरीक्षण ➡️ भ्रष्टाचार की जानकारी? अब सीधे इस नंबर पर करें शिकायत: 94544024841
- Natkhat boy Viyan sehgal of faridabad /1
- अविनाश कुमार गोण्डा ब्लॉक रिपोर्टर गोंडा, कस्बा के ढांटोली गांव में करबर नदी में अधिक पानी आने से गांव वालो ने नदी के पुल पर जाम लगा दिया। जल विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में तैयार आलू व गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने कई बार शिकायत करने के बावजजूद आज तक नदी की सफाई नहीं हुई। करीब 25 साल पहले जेसीबी द्वारा सफाई हुई थी। किसानों का कहना है कि सफाई कराई जाए जिन किसानों के खेत में नुकसान हुआ है उनमें राकेश चौधरी, देवी सिंह, जितेंद्र चौधरी, गजेंद्र सिंह, हरिंदर सिंह, महेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, मलखान सिंह आदि लोगों के खेतों में नुकसान हुआ। हैरानी के बात यह है कि इतने सब के बाद फिर से नदी में पानी छोड़ दिया था जिस पर आज ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर कार्यवाहक थाना प्रभारी शांति शरण यादव पहुंचे। ब्रिभाग के लोग भी आ गए। किसानो को आश्वाशन दिया कि पानी को बंद करा दिया है। जल्द ही नदी की सफाई करा दी जाएगी। इस पर किसानों ने जाम खोल1