कोली समाज द्वारा भव्य कलश यात्रा निकली----- छीपाबड़ौद ।मां बिजासन कोली विकास सेवा समिति के द्वारा नवरात्रा स्थापना के उपलक्ष में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के सदस्य सुरेंद्र सालवी ने बताया की समाज द्वारा मंदिर विकास में सहयोग प्रदान करने हेतु कन्हैया लाल नरवरिया, चंद्रकला बाई नरवरिया, रामचंद्र नरवरिया, रामस्वरूप नरवरिया तथा शिक्षा के क्षेत्र में ब्लॉक स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली देवांशी सालवी को तिलक, माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया। समाज की सभी बालिकाओं ने कलश धारण कर जुलूस के रूप में कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए मां बिजासन मंदिर में पहुंची। इस शोभा यात्रा में समाज के सभी महिला, पुरुषों, बच्चों ने भाग लिया । समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र अस्टोटीयां ,सचिव राकेश नरवरिया , कोषाध्यक्ष भगवान जकोदिया को भी सम्मानित किया गया।इस दौरान सौभागमल सालवी ,नितेश,शिवप्रसाद सालवी,बालकिशन,वीरू,पुष्करराज सालवी,नरेंद्र, ज्ञान प्रकाश,कुंजबिहारी, ओर सभी समाज बंधु पारंपरिक पोशाकों में उपस्थित रहे यहां नवरात्रि में नो दिनों तक पाठ किया जावेगा।
कोली समाज द्वारा भव्य कलश यात्रा निकली----- छीपाबड़ौद ।मां बिजासन कोली विकास सेवा समिति के द्वारा नवरात्रा स्थापना के उपलक्ष में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के सदस्य सुरेंद्र सालवी ने बताया की समाज द्वारा मंदिर विकास में सहयोग प्रदान करने हेतु कन्हैया लाल नरवरिया, चंद्रकला बाई नरवरिया, रामचंद्र नरवरिया, रामस्वरूप नरवरिया तथा शिक्षा के क्षेत्र में ब्लॉक स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली देवांशी सालवी को तिलक, माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया। समाज की सभी बालिकाओं ने कलश धारण कर जुलूस के रूप में कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए मां बिजासन मंदिर में पहुंची। इस शोभा यात्रा में समाज के सभी महिला, पुरुषों, बच्चों ने भाग लिया । समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र अस्टोटीयां ,सचिव राकेश नरवरिया , कोषाध्यक्ष भगवान जकोदिया को भी सम्मानित किया गया।इस दौरान सौभागमल सालवी ,नितेश,शिवप्रसाद सालवी,बालकिशन,वीरू,पुष्करराज सालवी,नरेंद्र, ज्ञान प्रकाश,कुंजबिहारी, ओर सभी समाज बंधु पारंपरिक पोशाकों में उपस्थित रहे यहां नवरात्रि में नो दिनों तक पाठ किया जावेगा।
- Samudra manthan pranayam1
- भीम आर्मी और जयस नेता बोले—सत्ता बहुजन आवाज़ से डर रही है।1
- राघौगढ़ : महाशिवरात्रि को लेकर महादेव संगठन की बैठक, नई कार्यकारिणी का गठन . . . . #Raghogarh #Mahashivratri #MahadevSangathan #MahadevBhakt #ShivaBhakti #Mahashivratri2025 #ReligiousMeeting #NewExecutive #OrganizationMeeting #SocialOrganization #LocalNews1
- जो साथी सेवा करना चाहे कमेंट या फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं पोस्टमार्टम के उपरांत अशोकनगर जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अहिरवार समाज संघ द्वारा चलाई गई निशुल्क पोस्टमार्टम पैकिंग सुविधा के बैग तैयार हो रहे है कृपया कमेंट कर बताएं सफेद बेग उचित रहेगा या काला आपका रवि मोहने 98262282841
- kalmi me1
- किसान भाइयों रोजाना कोटा भामाशाह मंडी में सभी फसलों के भाव देखिए और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए लिंक पर जाकरhttps://youtu.be/1-LE8wSPxN4?si=o2866p8B8ni42eQc1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। आज अखबार नवीशों से मुखातिब होते हुए फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा चचूऔर फिर तो फाउंडेशन की महिला प्रदेश अध्यक्ष शशि जी और जिले संभाग की कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने अखबारनवीसों को बताया कि 21 दिस को बिप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में एक सामूहिक विवाह का महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। जिसमें देश-विदेश प्रदेश शहर के 500 से अधिक युवक युक्ति अपने जीवन की डोर में बधेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे स्पीकर ओमबिरला के ओएसडी राजीव दत्ता जी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष ओझा साहव करेंगे।1
- #kotalive कल सुबह-सबह कोटा के केशवपुरा चौराहे पर दो बाइक सवार भिड़ गए... इनके झगड़े के बीच एंबुलेंस काफी देर तक फंसी रही...1