पॉक्सो के आरोपियों पर कल्यानपुर पुलिस ने कसा शिकंजा फतेहपुर। थाना कल्यानपुर पुलिस द्वारा 06 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक- 24.01.2026 को थाना कल्यानपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 251/2025 धारा 70(2)/115(2)/123/351(3)/352 बीएनएस व 3(2)(v)/3(2)(va)/3(1)द/3(1)ध एससीएसटी एक्ट व 5 (g)/6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त क्रमशः- 1.अजय सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्व0 विश्वभान सिंह उम्र 22 वर्ष ,2.अभय प्रताप सिंह पुत्र उपरोक्त उम्र 30 वर्ष, 3.आशू पुत्र उपरोक्त उम्र 24 वर्ष, 4.कल्लू पुत्र स्व0 शिवकुमार उम्र 26 वर्ष निवासीगण हरसिंगपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर व अभियुक्ता 5.अर्चना देवी पत्नी स्व0 विश्वभान उम्र 50 वर्ष, 6.मधु रैदास पत्नी स्व0 शिवकुमार उम्र 46 वर्ष निवासीगण हरसिंगपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता 1.अजय सिंह उर्फ छोटू पुत्र विश्वभान सिंह उम्र 22 वर्ष 2.अभय प्रताप सिंह पुत्र उपरोक्त उम्र 30 वर्ष 3.आशू पुत्र स्व0 उपरोक्त उम्र 24 वर्ष 4.कल्लू पुत्र स्व0 शिवकुमार निवासीगण हरसिंगपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर उम्र 26 वर्ष । 5.अर्चना देवी पत्नी स्व0 विश्वभान उम्र 50 वर्ष 6.मधु रैदास पत्नी स्व0 शिवकुमार निवासीगण हरसिंगपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर उम्र 46 वर्ष । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम 1.उ0नि0 सुमित तिवारी थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर । 2.हे0का0 विकास सिंह 3.का0 वसीम खान 4.म0का0 अर्चना चौहान
पॉक्सो के आरोपियों पर कल्यानपुर पुलिस ने कसा शिकंजा फतेहपुर। थाना कल्यानपुर पुलिस द्वारा 06 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक- 24.01.2026 को थाना कल्यानपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 251/2025 धारा 70(2)/115(2)/123/351(3)/352 बीएनएस व 3(2)(v)/3(2)(va)/3(1)द/3(1)ध एससीएसटी एक्ट व 5 (g)/6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त क्रमशः- 1.अजय सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्व0 विश्वभान सिंह उम्र 22 वर्ष ,2.अभय प्रताप सिंह पुत्र उपरोक्त उम्र 30 वर्ष, 3.आशू पुत्र उपरोक्त उम्र 24 वर्ष, 4.कल्लू पुत्र स्व0 शिवकुमार उम्र 26 वर्ष निवासीगण हरसिंगपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर व अभियुक्ता 5.अर्चना देवी पत्नी स्व0 विश्वभान उम्र 50 वर्ष, 6.मधु रैदास पत्नी स्व0 शिवकुमार उम्र 46 वर्ष निवासीगण हरसिंगपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता 1.अजय सिंह उर्फ छोटू पुत्र विश्वभान सिंह उम्र 22 वर्ष 2.अभय प्रताप सिंह पुत्र उपरोक्त उम्र 30 वर्ष 3.आशू पुत्र स्व0 उपरोक्त उम्र 24 वर्ष 4.कल्लू पुत्र स्व0 शिवकुमार निवासीगण हरसिंगपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर उम्र 26 वर्ष । 5.अर्चना देवी पत्नी स्व0 विश्वभान उम्र 50 वर्ष 6.मधु रैदास पत्नी स्व0 शिवकुमार निवासीगण हरसिंगपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर उम्र 46 वर्ष । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम 1.उ0नि0 सुमित तिवारी थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर । 2.हे0का0 विकास सिंह 3.का0 वसीम खान 4.म0का0 अर्चना चौहान
- समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण डलमऊ रायबरेली पंचामृत चेतना केंद्र समिति द्वारा समापन एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया तीन दिन चले कार्यक्रम का समापन हो गया डलमऊ के संतोषी माता मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष स्वास्थ्य सचिव अनिल सिंह जेल अधीक्षक प्रभात सिंह, होमगार्ड कमांडेंट संजय शर्मा सहित अन्य लोगों ने प्रतिभा किया स्वर्गीय रमेश कुमार श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता वाद-विवाद एवं खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया दूरदराज से आए गरीब व असहाय लोगों को समिति की ओर से कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रमेश श्रीवास्तव के चित्र पर दीप प्रचलित कर की गई पंचामृत चेतना केंद्र के समिति प्रदीप श्रीवास्तव एवं चंद्र प्रकाश शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया फूलों की होली एवं गंगा मैया के गीतों पर नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गए जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई इस मौके पर बड़ा मठ स्वामी दिव्यानंद गिरि कोतवाली प्रभारी डलमऊ राघवन कुमार सिंह, निलय श्रीवास्तव, संजय शुक्ला पुरुषोत्तम शुक्ला, आशीष सोनी, सोहराब अली बड़ी संख्या में डलमऊ कस्बे वासी उपस्थित रहे।3
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर-9235546395, 8707433329 हेयर सैलून का सभी सामान सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं @highlight1
- Kanpur Breaking News: पीड़ित को इंसाफ की तलाश, सिस्टम पर सवाल! #uppolice #insaf_ki_pukar #upcrimealertnews @UCA_news सच कभी छुपाते नहीं,झूठ का भी दिखाते नहीं,पूरी खबर देखे सच्चाई से यूपी क्राइम अलर्ट न्यूज के साथ (1)Facebook follow Me; https://www.facebook.c... follow Me web (2)www.upcrimealertnews.com (3)follow Me Instagram https://www.instagram.... (4)follow Me Public https://link.public.ap... (5)follow Me Vidmate http://sharevideo1.com... (6)follow Me YouTube channel • प्रार्थी अरुण कुमार वर... (7) follow Me Twitter https://twitter.com/UP... oms=091
- हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई मिसाल, दुर्गा खेड़ा से जेरी पुल तक डाबरी युक्त सड़क का निर्माण—पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कर दिखाया बड़ा काम 📰 खबर1
- मौदहा के बार भवन में खुला अधिवक्ताओं के लिए पुस्तकालय मौदहा तहसील परिसर स्थित बार भवन में शनिवार को अधिवक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया गया पुस्तकालय का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सिंगर एवं नगर पालिका अध्यक्ष रजा मोहम्मद द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया इस अवसर पर बार अध्यक्ष ब्रिज किशोर त्रिवेदी,विजय यादव, रघुवीर वर्मा,वसी अहमद,रमाकांत प्रजापति सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे सभी ने पुस्तकालय स्थापना को भर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया1
- उन्नाव खबर, जय प्रकाश सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उन्नाव एवं श्री अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) उन्नाव के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव के परेड ग्राउंड में आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली रैतिक परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया।1
- फतेहपुर मौत की रफ्तार बने मोरंग से भरे ओवरलोड ट्रक ट्रक ने बाइक सवार युवक को बेरहमी से कुचला,युवक की मौके पर ही मौत ओवरलोडिंग पर लगाम न होने सेहर दिन सड़कों पर मौत दौड़ रही है थरियाव थाना क्षेत्र के असोथर रोड की घटना1
- बसंत पंचमी पर मेले का किया गया आयोजन,सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात घुरवारा। चौदहमील में बसंत पंचमी के अवसर पर एक विशाल मेले का आयोजन किया गया। चौदहमील में स्थित बईलाने बीर बाबा मंदिर पर आयोजित इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़े। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया और प्रसाद चढ़ाया। बईलाने बीर बाबा मंदिर के प्रति स्थानीय लोगों की गहरी आस्था है। आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं। बसंत पंचमी के दिन सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी।लोगों ने बताया कि इस मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है।यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है। यहां पर लोग मन्नते मांगते है।मन्नते पूरा होने पर लोग मंदिर में लड्डू,अगरबत्ती,घंटा आदि चढ़ाते है। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के खेल, खिलौनों की दुकानें और झूले लगाए गए थे। मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात सुचारु रखने एवं वाहनों की रफ्तार कम रहे इसके लिए बैरियर लगाए गए। इस मेले में छविनाथ,पिंटू त्रिवेदी,रामफल,रामस्वरूप,पंचम सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।1
- जीपीएस कप सीजन 19 का पहला सेमीफाइनल केजीएन मौदहा ने जीता मौदहा क्षेत्र के गुशियारी गांव स्थित एपीजे अब्दुल कलाम खेल मैदान में आयोजित जीपीएस कब सीजन 19 का पहला सेमीफाइनल मुकाबले सहारा मौदहा और केजीएन मौदहा के बीच खेला गया इस मुकाबले के मुख्य अतिथि हर्षित निषाद छिमौली रहे इस अवसर पर आयोजन समिति से फारूक खान अली अमीर शेख हसन इदरीश फैयाज यादुराज यादव करिया बाबू पप्पू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे1