छात्र संघ चुनाव पुनः शुरू करवाने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने CM के नाम DM को सौंपा ज्ञापन करौली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार दोपहर 3:00 बजे जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा है. एबीवीपी के नगर मंत्री पीयूष शर्मा (दहमोली)ने बताया कि राजस्थान में छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव अशोक गहलोत सरकार द्वारा बंद कराए गए।जब नई सरकार शासन में आईं तो हमें सरकार से आशा थी, पिछले कार्यकाल में चुनाव नहीं हुआ इसे लेकर छात्रों में रोष है।उन्होंने छात्र संघ चुनाव पुनः शुरू करने की मांग की है।इस दौरान नगर विकास संयोजक तरुण तिवारी ने बताया कि सरकार ने शासन में आने से पहले छात्रों को आश्वासन दिया था कि उनके शासन में आने के बाद छात्र संघ चुनाव पुनः शुरू हो जाएंगे।इस दौरान गजेंद्र जेडिया(सह नगर मंत्री), , अमित शर्मा( नगर विद्यालय संयोजन ), अंकित , आकाश जादौन , रोहित दीपपुरा, चरण चौधरी ,मोनू गुर्जर , गौरव , नितेश आदेश शर्मा, विशाल शर्मा , तेजश ,अखिलेश ,नितेश , दिलकेश, सुमन सिंह , अंकित प्रजापत , अंकित आदि छात्र मौजूद रहे ।
छात्र संघ चुनाव पुनः शुरू करवाने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने CM के नाम DM को सौंपा ज्ञापन करौली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार दोपहर 3:00 बजे जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा है. एबीवीपी के नगर मंत्री पीयूष शर्मा (दहमोली)ने बताया कि राजस्थान में छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव अशोक गहलोत सरकार द्वारा बंद कराए गए।जब नई सरकार शासन में आईं तो हमें सरकार से आशा थी, पिछले कार्यकाल में चुनाव नहीं हुआ इसे लेकर छात्रों में रोष है।उन्होंने छात्र संघ चुनाव पुनः शुरू करने की मांग की है।इस दौरान नगर विकास संयोजक तरुण तिवारी ने बताया कि सरकार ने शासन में आने से पहले छात्रों को आश्वासन दिया था कि उनके शासन में आने के बाद छात्र संघ चुनाव पुनः शुरू हो जाएंगे।इस दौरान गजेंद्र जेडिया(सह नगर मंत्री), , अमित शर्मा( नगर विद्यालय संयोजन ), अंकित , आकाश जादौन , रोहित दीपपुरा, चरण चौधरी ,मोनू गुर्जर , गौरव , नितेश आदेश शर्मा, विशाल शर्मा , तेजश ,अखिलेश ,नितेश , दिलकेश, सुमन सिंह , अंकित प्रजापत , अंकित आदि छात्र मौजूद रहे ।
- सब्सक्राइब कीजिए मेरे चैनल को support kijiye1
- #गंगापुरसिटी जिला अग्रवाल महिला संगठन के तत्वाधान में गंगापुर सिटी में पहली बार सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजनअग्रवाल शिक्षण संस्थान में जिला अग्रवाल महिला संगठन की सराहनीय पहल1
- आज 23/12/2025 का पंचांग https://amzn.to/4pabn7g1
- पीट दिखाकर भागने वाला ओवैसी नहीं है1
- Post by शालिम खान1
- दौसा पुलिस थाना कोलवा की ब्लाइंड मर्डर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही आज मंगलवार को कोलवा थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है थाना अधिकारी ने रामशरण गुर्जर ने बताया कि 10 फरवरी 2025 को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज वह तकनीकी अनुसंधान व संसाधनों की सहायता से इस हत्या का खुलासा किया इस हत्याकांड में अवैध संबंधों के चलते अरविंद संबंध में बंधक बंद रहे मृतक आशा नंद पूर्व पांडे शर्मा निवासी बिहार को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने सुपारी देकर व शूटर से गोली मरवाकर हत्या करवाई गई थी जो की एक जगनय हत्याकांड व अपराध है इस घटना में पुलिस ने एक कार को गिरफ्तार कर व हत्या की मुख्य साजिश करता व हत्या की सुपारी देने वाली अभियुक्त धर्मेंद्र व शूटर समुंदर सिंह व मतक की पत्नी श्वेता उफ शिल्पी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें पुलिस ने हत्या के आरोपी शूटर समुद्र के कब्जे से हत्याकांड में प्रयुक्त एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है इस मामले में पुलिस ने मृतक आशानंद उर्फ पांडे शर्मा की पत्नी श्वेता उर्फ शिल्पी को गिरफ्तार किया है2
- राजस्थान में एक बार फिर बम धमकी वाले ईमेल से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामला धौलपुर जिले का है जहां मंगलवार को धौलपुर कलेक्ट्रेट को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें कलेक्ट्रेट को बम से उड़ानें की घमकी मिला है। कलेक्ट्रेट में धमकी के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया और कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा लिया गया. इससे पहले बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. एसपी विकास सांगवान के साथ अन्य अफसर मौके पर मौजूद पहुंचे और हर पहलू की जांच की जा रही है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट से सटे पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय को भी खाली कराया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भरतपुर से एक डॉग स्क्वायडटीम को जांच के लिए बुलाया गया है।अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान खुद पुलिस बल के साथ कलेक्ट्रेट परिसर की गहनता से जांच कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि रमेश कैला@आउट लुक डॉट के नाम से आया कि कलेक्ट्रेट की मेल पर धमकी भरी ईमेल आया है, पुलिस की टीम मेल को लेकर भी जांच कर रही है। जांच में अभी तक किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है. एसपी ने बताया दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और शांति बनाए रखने की अपील की है।3
- 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 24/12/2025 से प्रारंभ होने जा रहा है। नदबई से लाइव1